बिलासपुरः गणतंत्र दिवस की 72वीं वर्षगांठ को लेकर बिलासपुर में भी जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी बतौर मुख्यातिथि मौजूद रही. कार्यक्रम की शुरुआत में सरवीण चौधरी ने ध्वजा रोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली.
एनसीसी कैडेट्स ने मुख्यातिथि को सलामी दी
इसमें पुलिसबल व होमगार्ड की टुकड़ियों सहित एनसीसी कैडेट्स ने परेड में हिस्सा लेकर मुख्यातिथि को सलामी दी. वहीं, कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्रों ने देशभक्ति गीतों व सांस्कृतिक लोकनृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां दी. इसके बाद अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री सरवीण चौधरी ने गणतंत्र दिवस के खास अवसर पर बिलासपुर की जनता को बधाई दी.
वीर शहीदों को किया याद
साथ ही देश के लिए न्यौछावर हुए वीर शहीदों को याद करते हुए नमन किया. इसके बाद उन्होंने प्रदेश में चल रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रदेश के हर वर्ग का सामान विकास करने व पूर्व सैनिकों व शहीदों के परिवार के लिए सरकार की ओर से विशेष कदम उठाये जाने की बात कही.
26 जनवरी संविधान लागू
बता दें कि पूरे देशभर में आज 72वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू हुआ था और उसी उपलक्ष्य में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है.
ये भी पढ़ेंः किन्नौर: गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए ऊर्जा मंत्री, जवानों को किया सम्मानित