बिलासपुरः आखिरकार लंबे समय के बाद हिमाचल में कोरोना वैक्सीन पहुंचने जा रही है. कल यानि शुक्रवार को जिला अस्पताल बिलासपुर में भी इसकी खेप पहुंचने जा रही है. शुरूआती चरण में 2300 डोज बिलासपुर में पहुंचेंगे. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी सारी तैयारियां कर ली है और कोल्ड रूम भी स्थापित कर दिया है.
जिला अस्पताल के कोल्ड रूम में यह वैक्सीन रखी जाएगी, जिसके बाद शनिवार को जिला के बिलासपुर, घुमारवीं, झंडूता व मार्केंडेय ब्लॉक में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी.
कल बिलासपुर पहुंचेगी वैक्सीन की खेप
पहले दिन स्वास्थ्य विभाग ने जिला के उक्त खंडों में 180 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाने का प्लान तैयार किया है, जिसमें आशावकर्ज, आंगनबाड़ी व हेल्थ वकर्ज शामिल है. कल दोपहर के समय यह खेप बिलासपुर अस्पताल पहुंच रही है.
इसके अलावा कल ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश दड़ोच ने इस संदर्भ में विशेष बैठक का भी आयोजन किया गया है, जिसमें सभी चिकित्सकों को विशेष आदेश जारी किए जाएंगे, साथ ही तमात तैयारियों का भी ब्यौरा लिया जाएगा.
31 जनवरी तक स्वास्थ्य कर्मियों लगेगी
बिलासपुर एमओएच डॉ. परविंद्र सिंह ने बताया कि यह वैक्सीन 31 जनवरी तक स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जाएंगी, जिनमें विभाग ने जिला के 3300 स्वास्थ्य कर्मी सहित अधिकारी चिन्हित किए है. उसके बाद दूसरे चरण में यह वैक्सीन पुलिस कर्मचारियों को लगाई जाएगी. जिसकी अगली खेप भी अस्पताल में पहुंच जाएगी.साथ ही तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को लगाई जाएंगी.
उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया सारी ऑनलाइन की गई है, जिसके लिए संबंधित व्यक्ति का सारा रिकार्ड कोविन ऐप में दर्ज किया गया है. ऐप के माध्यम से ही उक्त व्यक्ति को एक दिन पहले ही फोन पर मैसेज आएगा, जिसके बाद व्यक्ति उक्त स्थान पर पहुंचकर सारी प्रक्रिया को पूरा करते हुए अपने आप को वैक्सीन लगवाएगा.
उसके बाद व्यक्ति को लगभग 40 मिनट तक आइसोलेशन रूम में रखा जाएगा, लेकिन 40 मिनट के भीतर व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब होता है तो उसे उपचार दिया जाएगा. यानि कि व्यक्ति के स्वास्थ्य में कोई बदलाव आता है तो उसे तुरंत प्रभाव से उपचार दिया जाएगा.
विभाग की तैयारियां पूरी
वहीं, बिलासपुर एमओएच डॉ. परविंद्र सिंह ने बताया कि कल बिलासपुर में कोविड वैक्सीन पहुंचने जा रही है. अस्पताल प्रशासन ने तमाम सारी तैयारियां कर ली है. 2300 वैक्सीन कल बिलासपुर पहुंचेगी, जिसके लिए कोल्ड रूम भी स्थापित कर दिया गया है.