बिलासपुर: मानसून सीजन की बरसात ने लोक निर्माण विभाग की सड़कों व नालियों को तहस-नहस कर दिया है. भारी बरसात से जिलाभर में सड़कों की दशा बिगड़ गई है. इस बीच कई जगह लहासे गिरने से सड़क मार्ग भी बाधित भी हुए हैं.
अब तक हुई बरसात से सड़कों को हुए नुकसान से लोक निर्माण विभाग को जिला भर में करोड़ों रुपये की चपत लग चुकी है. बारिश ने विभाग की ही 61 लाख रुपये की संपत्ति को नुकसान पंहुचाया है. इस बीच घुमारवीं डिविजन की एक सड़क पर लैंडस्लाइड होने से कुछ घंटों तक वाहनों की आवाजाही भी ठप्प रही.
अब तक हुई की बरसात में जिला भर के आधा दर्जन से ज्यादा लिंक रोड भी लहासे गिरने से बाधित रहे, इसके आलावा बरसात से पीडब्ल्यूडी विभाग को हुए नुकसान की बात करें तो यह आंकड़ा करोड़ों में जा पहुंचा है. बारिश ने जिला भर में विभाग की सड़कों को क्षतिग्रस्त कर दिया है.
सड़कों की टायरिंग उखड़ने से गहरे गड्ढे उभर आए हैं जब अतिरिक्त उपायुक्त विनय धीमान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बरसात के चलते सभी कार्यरत विभागों से बरसात के नुकसान का जायजा लिया जा रहा है और पंचायतों, नगरपरिषद से भी नुकसान के बारे मे जानकारी ली जा रही है.
उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि बरसात के चलते अगर कहीं कोई घटना होती है तो तुरंत विभाग को जानकारी दें और ऐसे मौसम में नदी-नालों के नजदीक न जाएं.