नई दिल्ली: समय के साथ हर चीज महंगी हो रही है तो शिक्षा क्षेत्र इस महंगाई से कैसे बचता. लगातार शिक्षा क्षेत्र में महंगाई बढ़ती जा रही है. भारत में आम वर्ग के लोगों के लिए उच्च शिक्षा लेना बहुत कठिन हो गया है. ऐसे में लोगों की उच्च शिक्षा की जरूरत को पूरी करने के लिए सरकार के ओर से मदद की जाती है, जिसके जरिए स्टूडेंट आगे की पढ़ाई को कायम रख सकते है. कई बैंक तरह-तरह के एजुकेशन लोन देते है.
अगर Education Loan के प्रकार की बात करें तो भारत में दो तरह के लोन दिए जाते है. भारत के बैंकों द्वारा अलग-अलग तरह के एजुकेशन लोन दिए जाते है, जिसके जरिए आप आगे की पढ़ाई को जारी रख सकते है. आपके कोर्स के आधार पर डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए स्टूडेंट लोन, स्किल आधार कोर्स के लिए लोन अप्लाई कर सकते है. इसके अलावा विदेश में पढ़ाई के लिए भी स्टूडेंट लोन दिए जाते है.
लोकेशन के आधार पर- दो तरह के लोन दिए जाते है, पहला डोमेस्टिक Education Loan- इस लोन को केवल देश के अंदर की सीमा स्थित कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए दिए जाते है. वहीं, दूसरा विदेश में पढ़ाई के लिए दिए जाने वाला एजुकेशन लोन, जो देश के बाहर पढ़ना चाहता है.
कोर्स के आधार पर- इस आधार पर दिए जाने वाला लोन, जिसमें तीन तरह के लोन आते है. उच्च शिक्षा के लोन, डिप्लोमा के लिए लोन और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए लोन, इसके साथ ही अगर आप बिजनेस की पढ़ाई में रुचि रखते है तो बिजनेस स्टडी लोन भी दिया जाता है.
भारत की बहुत सारी कंपनियां Education Loan देती है, इसमें SBI, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, फेडरल बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पीएनबी, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया आदि शामिल है. सभी बैंकों के लोन देने की प्रक्रिया अलग-अलग होती है. आयु सीमा, ब्याज दर, री-पेमेंट अवधि सभी बैंकों के अलग होते है. इसके साथ ही बैंक प्रोसेसिंग फीस भी लेती है.
बच्चे या पेरेंट्स दोनों में से कोई भी एजुकेशन लोन ले सकता है. आप इन बैंकों से कम ब्याज दर पर लोन ले सकते है और अपनी आगे की पढ़ाई को बरकरार रख सकते है. इन बैंकों से कम ब्याज पर ले सकते है एजुकेशन लोन, जो आपको आगे के पढ़ाई में करेगा मदद,
- एसबीआई में Education Loan सालाना ब्याज दर 8.55 फीसदी से शुरू होती है. एसबीआई बैंक से आप 50 लाख रुपये तक का लोन ले सकते है.
- पीएनबी में एजुकेशन लोन की शुरुआत 8.55 फीसदी से ही होती है. इस बैंक में लोन अमाउंट की कोई लिमिट नहीं है.
- बैंक ऑफ बड़ौदा में Education Loan की शुरुआत 9.15 फीसदी से शुरू होती है. इस बैंक से आप 1.25 करोड़ रुपये तक का लोन ले सकते है.
- आईसीआईसीआई बैंक से आप एजुकेशन लोन ले सकते है, जिसका ब्याज दर 9.85 फीसदी से शुरू होता है.