नाहन: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सोमवार को घोषित जमा दो के परीक्षा परिणाम में सिरमौर की बेटी ने पूरे प्रदेश भर में जिला, स्कूल और अभिभावकों का नाम रोशन किया है. कॉमर्स संकाय में प्रीति बिरसांटा ने प्रदेश भर में टॉप किया है.
प्रीति ने 98.8 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेश भर में पहला स्थान अर्जित किया है. जिला सिरमौर के दुर्गम क्षेत्र शिलाई के तहत डिम्टी बेला गांव से ताल्लुक रखने वाली ये होनहार बेटी नाहन में कैरियर अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा है.
चमेल सिंह के घर में जन्मी कॉमर्स संकाय की टॉपर बेटी प्रीति ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन सहित अध्यापकों को दिया है. प्रीति भविष्य में प्रशासनिक सेवाएं देकर देश की सेवा करना चाहती है. प्रीति ने बताया कि वो हर दिन 8 से 10 घंटे पढाई करती थी. वो आईएएस बनना चाहती है. प्रीति का कहना है कि बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. ऐसे में सभी अभिभावकों को अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा दिलवानी चाहिए.
वहीं, प्रीति के पिता चमेल सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज उनकी बेटी ने पूरे प्रदेश में उनका नाम रोशन किया है. इसके लिए वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.