धर्मशाला: प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चलते जहां भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी जनता के बीच जाकर प्रचार कर रहे हैं और अपने लिए मतदान की अपील कर रहे हैं. वहीं, अब कांगड़ा पुलिस भी चुनाव को लेकर हर तरह से तैयार है ताकि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की कोई कोताही न बरती जा सके.
पुलिस प्रशासन ने जिला के उन लोगों की लिस्ट बनाई है जो पुलिस के संदेह में हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए कांगड़ा डीआईजी सन्तोष पटियाल ने बताया कि पुलिस ने 21 लोगों की सूची बनाई है जो (ट्रबल मोंगर्स) सन्देह के घेरे में हैं. इसके साथ ही हिस्ट्रीशीटर जिनका व्यवहार उचित नहीं है उनकी लिस्ट भी बनाई गई है.
डीआईजी सन्तोष पटियाल ने बताया कि कुल 522 लोग उनके शक के घेरे में हैं जिन पर पुलिस विभाग की नजर है. चुनाव के दौरान कोई नुकसान न पहुंच सके, इसे लेकर पुलिस विभाग इन पर नजर रखेगा.
ये भी पढ़ें- बच्चों को स्कूल भेजने के बाद मां ने की खुदकुशी, मायका पक्ष के आरोपों के बाद पति गिरफ्तार