ETV Bharat / briefs

हिमाचली लोक संगीत इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर, नहीं रही बेहतरीन अदाकारा रजनी

बांकी चंद्रा का किरदार निभाने वाली हिमाचल की बेहतरीन अदाकारा रजनी की सड़क हादसे में मौत हो गई. बता दें कि उनके गीत को यू-ट्यूब पर 33 लाख व्यूज मिले हैं.

author img

By

Published : Apr 24, 2019, 11:17 PM IST

हिमाचल की बेहतरीन अदाकारा रजनी

कुल्लू: ओ बांकी चंद्रा याद रखी गल्लां मेरी ओ गीत में नाटी किंग ठाकुर दास राठी के साथ बांकी चंद्रा का किरदार निभाने वाली शांघड़ की रजनी ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया है. सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई.

हुरला के पास बुधवार सुबह को हुए सड़क हादसे में घायल शांघड़ की रजनी (21) पुत्री शेर सिंह की मौत हो गई है. घायल रजनी को डॉक्टरों ने पीजीआई रेफर किया था, लेकिन पीजीआई ले जाते उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया. बांकी चंद्रा के नाम से जानी जाने वाली रजनी गड़सा में जेबीटी कर रही थीं. उन्होंने ठाकुर दास राठी के गीत.. हवा लागी चंडीगढ़ा री में बतौर कोआर्टिस्ट काम किया था. इसके बाद ओ बांकी चंद्रा गीत में ठाकुर दास राठी के साथ नायिका का रोल निभाया.

इस गीत को यूट्यूब पर अब तक 33 लाख व्यूज मिल चुके हैं. रजनी के अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा. गाने की लोकप्रियता के चलते अब रजनी को लोग बांकी चंद्रा के नाम से ही पुकारते थे. रजनी को संगीत का काफी शौक था. वे ठाकुर दास राठी के पास संगीत की शिक्षा ले रही थीं.

ये भी पढ़ें - शादी समारोह से वापस आ रही निजी बस दुर्घटनाग्रस्त, गंभीर रूप से घायल चंबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती

कुल्लू: ओ बांकी चंद्रा याद रखी गल्लां मेरी ओ गीत में नाटी किंग ठाकुर दास राठी के साथ बांकी चंद्रा का किरदार निभाने वाली शांघड़ की रजनी ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया है. सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई.

हुरला के पास बुधवार सुबह को हुए सड़क हादसे में घायल शांघड़ की रजनी (21) पुत्री शेर सिंह की मौत हो गई है. घायल रजनी को डॉक्टरों ने पीजीआई रेफर किया था, लेकिन पीजीआई ले जाते उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया. बांकी चंद्रा के नाम से जानी जाने वाली रजनी गड़सा में जेबीटी कर रही थीं. उन्होंने ठाकुर दास राठी के गीत.. हवा लागी चंडीगढ़ा री में बतौर कोआर्टिस्ट काम किया था. इसके बाद ओ बांकी चंद्रा गीत में ठाकुर दास राठी के साथ नायिका का रोल निभाया.

इस गीत को यूट्यूब पर अब तक 33 लाख व्यूज मिल चुके हैं. रजनी के अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा. गाने की लोकप्रियता के चलते अब रजनी को लोग बांकी चंद्रा के नाम से ही पुकारते थे. रजनी को संगीत का काफी शौक था. वे ठाकुर दास राठी के पास संगीत की शिक्षा ले रही थीं.

ये भी पढ़ें - शादी समारोह से वापस आ रही निजी बस दुर्घटनाग्रस्त, गंभीर रूप से घायल चंबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती

बांकी चंद्रा का किरदार निभाने वाली रजनी की सड़क हादसे में मौत
गीत को यू ट्यूब पर 33 लाख व्यूज
कुल्लू
ओ बांकी चंद्रा याद रखी गल्लां मेरी ओ गीत में नाटी किंग ठाकुर दास राठी के साथ बांकी चंद्रा का किरदार निभाने वाली शांघड़ की रजनी ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया है। हुरला के पास बुधवार सुबह को हुए सड़क हादसे में घायल शांघड़ की रजनी (21) पुत्री शेर सिंह की मौत हो गई है। घायल रजनी को डॉक्टरों ने पीजीआई रेफर किया था, लेकिन पीजीआई ले जाते उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया। बांकी चंद्रा के नाम से जानी जाने वाली रजनी गड़सा में जेबीटी कर रही थीं। उन्होंने ठाकुर दास राठी के गीत ..हवा लागी चंडीगढ़ा री में बतौर कोआर्टिस्ट काम किया था। इसके बाद ओ बांकी चंद्रा गीत में ठाकुर दास राठी के साथ नायिका का रोल निभाया।
इस गीत को यूट्यूब पर अब तक 33 लाख व्यूज मिल चुके हैं। रजनी के अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा। गाने की लोकप्रियता के चलते अब रजनी को लोग बांकी चंद्रा के नाम से ही पुकारते थे। रजनी को संगीत का काफी शौक था। वह ठाकुर दास राठी के पास संगीत की शिक्षा ले रही थीं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.