ETV Bharat / briefs

बिलासपुर में सीएंडवी अध्यापक संघ की बैठक, पंजाब की तर्ज पर वेतन देने की उठी मांग - Himachal C&V Teachers demands

सीएंडवी अध्यापक संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक (Himachal C&V Teachers Association) शुक्रवार को बिलासपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल रौड़ा सेक्टर में आयोजित की गई. इस दैरान संघ ने सरकार से मांग उठाई कि पंजाब की तर्ज पर प्रदेश के सीएंडवी अध्यापकों को भी वेतन दिया जाए. साथ ही, अंतरजिला योजना के तहत स्थानांतरित अध्यापकों को दूसरे जिलों में जाने पर तुरंत नियमित किया जाए. इसके साथ ही बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी का भी विस्तार किया गया.

photo
बिलासपुर
author img

By

Published : Jan 21, 2022, 10:23 PM IST

बिलासपुर: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल रौड़ा सेक्टर में शुक्रवार को सीएंडवी अध्यापक संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक (Himachal C&V Teachers Association) आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रदेशाध्यक्ष दुर्गानंद शास्त्री ने की. राजकीय सीएंडवी अध्यापक संघ ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि पंजाब की तर्ज पर प्रदेश के सीएंडवी अध्यापकों को भी वेतन दिया जाए. साथ ही, अंतरजिला योजना के तहत स्थानांतरित अध्यापकों को दूसरे जिलों में जाने पर तुरंत नियमित किया जाए.

बैठक के दौरान राज्य कार्यकारिणी का भी विस्तार (State executive C&V Teachers Association) किया गया और संघ की विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा हुई. इसके अलावा पुरानी पेंशन बहाली, वेतन विसंगति, राजकीय माध्यमिक पाठशाला में संख्या बार हटाकर पदों को भरा जाना, विशेष वेतन वृद्धि की समयावधि 20 से घटाकर 15 वर्ष किया जाना, शास्त्री पोस्ट कोड 813 के चयनित कर्मचारी चयन आयोग द्वारा तुरंत नियुक्ति करना, सभी उपशिक्षा निदेशक कार्यालयों में विशेष पद वरिष्ठ अध्यापकों के लिए सृजित किया जाना आदि मांगों (Himachal C&V Teachers demands) पर बैठक में चर्चा की गई.

कार्यकारिणी के विस्तार में देवदत्त शर्मा को महासचिव, रमन सहोड़ को वित्त सचिव, दीप राम चंदेल को वरिष्ठ उपप्रधान, सुरेंद्र सहलेरिया को उपप्रधान, गणेश लाल शाशनी को कार्यकारी समिति अध्यक्ष, चमन लाल शर्मा को मुख्य संरक्षक, नंदलाल को संघर्ष समिति अध्यक्ष, सपना राणा को महिला मोर्चा अध्यक्षा, धनी राम ठाकुर को मुख्य संगठन सचिव, राकेश चैधरी को मुख्य संयोजक, अश्वनी भारद्वाज को मुख्य प्रेस संयोजक बनाया गया है.

इसके अलावा धर्मपाल को मुख्य लेखाकार, रामपाल अत्री को मुख्य प्रचार सचिव, बोधराज को अतिरिक्त प्रचार सचिव, राजेंद्र कुमार को मुख्य कानूनी सलाहकार, जोगेंद्र सिंह, वनीशय शास्त्री व हेमराज को उपप्रधान, जीत रघुवंशी, मनोहर लाल व सुनीत चंद को सलाहकार, नरदेव पठानिया को अतिरिक्त सचिव, राकेश चैहानअ पूर्ण चंद व अजय मनकोटिया को सह सचिव नियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें: Dead body found in Paonta Sahib: यमुना नदी के किनारे से युवक का शव बरामद, 10 दिनों से था लापता

बिलासपुर: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल रौड़ा सेक्टर में शुक्रवार को सीएंडवी अध्यापक संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक (Himachal C&V Teachers Association) आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रदेशाध्यक्ष दुर्गानंद शास्त्री ने की. राजकीय सीएंडवी अध्यापक संघ ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि पंजाब की तर्ज पर प्रदेश के सीएंडवी अध्यापकों को भी वेतन दिया जाए. साथ ही, अंतरजिला योजना के तहत स्थानांतरित अध्यापकों को दूसरे जिलों में जाने पर तुरंत नियमित किया जाए.

बैठक के दौरान राज्य कार्यकारिणी का भी विस्तार (State executive C&V Teachers Association) किया गया और संघ की विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा हुई. इसके अलावा पुरानी पेंशन बहाली, वेतन विसंगति, राजकीय माध्यमिक पाठशाला में संख्या बार हटाकर पदों को भरा जाना, विशेष वेतन वृद्धि की समयावधि 20 से घटाकर 15 वर्ष किया जाना, शास्त्री पोस्ट कोड 813 के चयनित कर्मचारी चयन आयोग द्वारा तुरंत नियुक्ति करना, सभी उपशिक्षा निदेशक कार्यालयों में विशेष पद वरिष्ठ अध्यापकों के लिए सृजित किया जाना आदि मांगों (Himachal C&V Teachers demands) पर बैठक में चर्चा की गई.

कार्यकारिणी के विस्तार में देवदत्त शर्मा को महासचिव, रमन सहोड़ को वित्त सचिव, दीप राम चंदेल को वरिष्ठ उपप्रधान, सुरेंद्र सहलेरिया को उपप्रधान, गणेश लाल शाशनी को कार्यकारी समिति अध्यक्ष, चमन लाल शर्मा को मुख्य संरक्षक, नंदलाल को संघर्ष समिति अध्यक्ष, सपना राणा को महिला मोर्चा अध्यक्षा, धनी राम ठाकुर को मुख्य संगठन सचिव, राकेश चैधरी को मुख्य संयोजक, अश्वनी भारद्वाज को मुख्य प्रेस संयोजक बनाया गया है.

इसके अलावा धर्मपाल को मुख्य लेखाकार, रामपाल अत्री को मुख्य प्रचार सचिव, बोधराज को अतिरिक्त प्रचार सचिव, राजेंद्र कुमार को मुख्य कानूनी सलाहकार, जोगेंद्र सिंह, वनीशय शास्त्री व हेमराज को उपप्रधान, जीत रघुवंशी, मनोहर लाल व सुनीत चंद को सलाहकार, नरदेव पठानिया को अतिरिक्त सचिव, राकेश चैहानअ पूर्ण चंद व अजय मनकोटिया को सह सचिव नियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें: Dead body found in Paonta Sahib: यमुना नदी के किनारे से युवक का शव बरामद, 10 दिनों से था लापता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.