ETV Bharat / briefs

सामाजिक दायित्व का निर्वहन करें मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर: राज्यपाल - ऑप्टिकल फाइबर और डिजिटल इंडिया

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को राजभवन में मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटरों, जिनमें बीएसएनएल, एयरटेल, जियो, वोडाफोन के प्रतिनिधियों से बातचीत की. उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि ज्यादातर ऑपरेटर पहले से ही बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवा रहे हैं.

Governor Bandaru Dattatrya
बंडारू दत्तात्रेय
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 5:39 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटरों से आग्रह किया है कि वे अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए उपभोक्ताओं को कोरोना महामारी से बचाव के उपायों व सरकार के दिशा-निर्देशों के बारे में ज्यादा जागरूक करें.

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को राजभवन में मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटरों, जिनमें बीएसएनएल, एयरटेल, जियो, वोडाफोन के प्रतिनिधियों से बातचीत की. उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि ज्यादातर ऑपरेटर पहले से ही बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवा रहे हैं. उन्हें विशेष तौर पर जनजातीय क्षेत्रों, कमजोर वर्गों, किसानों इत्यादि के लिए अधिक काम करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि राज्य में ऑप्टिकल फाइबर और डिजिटल इंडिया के काम में तेजी लाई जानी चाहिए, ताकि लोगों को व्यापक तौर पर लाभ मिल सके. राज्यपाल ने कहा कि पहाड़ी राज्य में संचार की कई चुनौतियां हैं, लेकिन कठिन भौगोलिक परिस्थितियों वाले इस प्रदेश मे संचार व्यवस्था पर अधिक निर्भरता है.

राज्यपाल ने कहा कि अनलॉक 0.1 शुरू हो गया है, इसलिए उन्हें अपनी गतिविधियों को और बढ़ाना चाहिए. इनमें जागरूरता संदेश, जैसे कॉलर टयून, प्री- कॉल अनाउंसमेंट आदि होने चाहिए. राज्यपाल ने इस दौरान वैधता अवधि बढ़ाने का भी आग्रह किया. उन्होंने कंपनियों के कोरोना योद्धाओं को बधाई दी, जिन्होंने इस दौरान मेहनत कर मोबाइल नेटवर्क को बनाए रखा.

शिमला: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटरों से आग्रह किया है कि वे अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए उपभोक्ताओं को कोरोना महामारी से बचाव के उपायों व सरकार के दिशा-निर्देशों के बारे में ज्यादा जागरूक करें.

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को राजभवन में मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटरों, जिनमें बीएसएनएल, एयरटेल, जियो, वोडाफोन के प्रतिनिधियों से बातचीत की. उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि ज्यादातर ऑपरेटर पहले से ही बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवा रहे हैं. उन्हें विशेष तौर पर जनजातीय क्षेत्रों, कमजोर वर्गों, किसानों इत्यादि के लिए अधिक काम करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि राज्य में ऑप्टिकल फाइबर और डिजिटल इंडिया के काम में तेजी लाई जानी चाहिए, ताकि लोगों को व्यापक तौर पर लाभ मिल सके. राज्यपाल ने कहा कि पहाड़ी राज्य में संचार की कई चुनौतियां हैं, लेकिन कठिन भौगोलिक परिस्थितियों वाले इस प्रदेश मे संचार व्यवस्था पर अधिक निर्भरता है.

राज्यपाल ने कहा कि अनलॉक 0.1 शुरू हो गया है, इसलिए उन्हें अपनी गतिविधियों को और बढ़ाना चाहिए. इनमें जागरूरता संदेश, जैसे कॉलर टयून, प्री- कॉल अनाउंसमेंट आदि होने चाहिए. राज्यपाल ने इस दौरान वैधता अवधि बढ़ाने का भी आग्रह किया. उन्होंने कंपनियों के कोरोना योद्धाओं को बधाई दी, जिन्होंने इस दौरान मेहनत कर मोबाइल नेटवर्क को बनाए रखा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.