ETV Bharat / briefs

BJP रोड शो में कार्यकर्ताओं में दिखा गजब का जोश, भजपा के गढ़ में जुबानी हमले में कांग्रेस आगे - पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल

हमीरपुर में भाजपा की जनसभा के दौरान कार्यक्ताओं में नया जोश नजर आया. भोटा चौक से शुरू हुआ ये शक्ति प्रदर्शन गांधी चौक तक देखने को मिला.

bjp rally in hamirpur
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 5:31 PM IST

हमीरपुर: भाजपा के गढ़ हमीरपुर में अनुराग ठाकुर के रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. भाजपा की इस रैली में सीएम जयराम के साथ-साथ कई अन्य भाजपा के दिग्गज नेता भी शामिल हुए.

bjp rally in hamirpur
भाजपा की जनसभा

भाजपा की रैली में भीड़ के हिसाब से देखा जाए तो भाजपा के गढ़ ने यहां बाजी मार ली. रैली के दौरान सीएम जयराम और सांसद अनुराग ठाकुर के अलावा लगभग हर नेता अपने संबोधन में औपचारिकता निभाता ही नजर आया. पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल से लेकर दिग्गज नेता शांता कुमार तक भाषण को महज समेटते हुए नजर आए.

bjp rally in hamirpur
भाजपा की जनसभा

हालांकि दोनों ही दलों ने जनसभा में भारी भीड़ जुटाने का दावा किया, लेकिन ये भी किसी से छिपा नहीं है कि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चंदेल के कांग्रेस शामिल होने से भाजपा के गढ़ में पहली सेंधमारी कांग्रेस की तरफ से हो चुकी है. ऐसे में भाजपा नेताओं के संबोधन में तो पार्टी बैकफुट पर नजर आई है.

भाजपा की जनसभा

अनुराग ठाकुर के रोड शो में कार्यकर्ताओं में गजब का जोश देखने को मिला. भोटा चौक से शुरू हुआ शक्ति प्रदर्शन गांधी चौक तक देखने लायक था. रोड शो के मामले में कहीं ना कहीं कांग्रेसी पिछड़ती नजर आई है, लेकिन कांग्रेसी दिग्गजों के भाजपा पर किए गए करारे जुबानी हमला से इस कमी की कुछ हद तक भरपाई हुई है.

bjp rally in hamirpur
भाजपा की जनसभा

बता दें कि बीते दिन कांग्रेस के नेता यहां भाजपा नेताओं पर गरजे. वहीं, शुक्रवार को आयोजित हुई भाजपा की जनसभा को कांग्रेस को जवाब देना माना जा रहा है. नामांकन के बहाने आयोजित ये जनसभाएं शक्ति प्रदर्शन का आधार भी मानी जा रही हैं.


ये भी पढ़ें - CM और सत्ती के बयान पर गरजे नेता प्रतिपक्ष, बोले- असी इदा दे बंदे नहीं हैं, ऊना दे बंदे भले चंगे हुंदे

हमीरपुर: भाजपा के गढ़ हमीरपुर में अनुराग ठाकुर के रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. भाजपा की इस रैली में सीएम जयराम के साथ-साथ कई अन्य भाजपा के दिग्गज नेता भी शामिल हुए.

bjp rally in hamirpur
भाजपा की जनसभा

भाजपा की रैली में भीड़ के हिसाब से देखा जाए तो भाजपा के गढ़ ने यहां बाजी मार ली. रैली के दौरान सीएम जयराम और सांसद अनुराग ठाकुर के अलावा लगभग हर नेता अपने संबोधन में औपचारिकता निभाता ही नजर आया. पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल से लेकर दिग्गज नेता शांता कुमार तक भाषण को महज समेटते हुए नजर आए.

bjp rally in hamirpur
भाजपा की जनसभा

हालांकि दोनों ही दलों ने जनसभा में भारी भीड़ जुटाने का दावा किया, लेकिन ये भी किसी से छिपा नहीं है कि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चंदेल के कांग्रेस शामिल होने से भाजपा के गढ़ में पहली सेंधमारी कांग्रेस की तरफ से हो चुकी है. ऐसे में भाजपा नेताओं के संबोधन में तो पार्टी बैकफुट पर नजर आई है.

भाजपा की जनसभा

अनुराग ठाकुर के रोड शो में कार्यकर्ताओं में गजब का जोश देखने को मिला. भोटा चौक से शुरू हुआ शक्ति प्रदर्शन गांधी चौक तक देखने लायक था. रोड शो के मामले में कहीं ना कहीं कांग्रेसी पिछड़ती नजर आई है, लेकिन कांग्रेसी दिग्गजों के भाजपा पर किए गए करारे जुबानी हमला से इस कमी की कुछ हद तक भरपाई हुई है.

bjp rally in hamirpur
भाजपा की जनसभा

बता दें कि बीते दिन कांग्रेस के नेता यहां भाजपा नेताओं पर गरजे. वहीं, शुक्रवार को आयोजित हुई भाजपा की जनसभा को कांग्रेस को जवाब देना माना जा रहा है. नामांकन के बहाने आयोजित ये जनसभाएं शक्ति प्रदर्शन का आधार भी मानी जा रही हैं.


ये भी पढ़ें - CM और सत्ती के बयान पर गरजे नेता प्रतिपक्ष, बोले- असी इदा दे बंदे नहीं हैं, ऊना दे बंदे भले चंगे हुंदे

Intro: भीड़ में भारी भाजपा तो भाषण में पिछड़ कांग्रेसी दिग्गज रहे आगे
हमीरपुर.
भाजपा के गढ़ हमीरपुर में 25 अप्रैल को कांग्रेस तो 26 अप्रैल को भाजपा नेता गरजे. जहां एक और शुक्रवार को आयोजित हुई भाजपा की जनसभा को कांग्रेस को जवाब माना जा रहा था. वहीं नामांकन के बहाने आयोजित यह जनसभाएं शक्ति प्रदर्शन का आधार भी मानी जा रही थी. भीड़ के हिसाब से तो भाजपा ने यहां पर अपने गढ़ में बाजी मार ली है लेकिन जहां एक और कांग्रेसी दिग्गज यहां पर भाजपा नेताओं और केंद्र की नीतियों पर वीरवार को गरजते और बरसते नजर आए वहीं भाजपा की रैली में सीएम जयराम ठाकुर और सांसद अनुराग ठाकुर के अलावा लगभग हर नेता अपने संबोधन में औपचारिकता निभाता ही नजर आया. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से लेकर दिग्गज नेता शांता कुमार तक भाषण को महज समेटते हुए नजर आए।


Body:हालांकि दोनों ही दलों ने जनसभा में भारी भीड़ जुटाने का दावा किया है लेकिन यह भी किसी से छुपा नहीं है कि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चंदेल के कांग्रेस मिलन थे भाजपा के गढ़ में पहली सेंधमारी कांग्रेस की तरफ से हो चुकी है. ऐसे में भाजपा नेताओं के संबोधन में तो पार्टी बैकफुट पर नजर आई है वहीं कार्यकर्ताओं का जोश जनसभा में देखने लायक था. अनुराग ठाकुर के रोड शो में कार्यकर्ताओं में गजब का जोश देखने को मिला और अनुराग ठाकुर में भी जोश की कमी नहीं थी. भोटा चौक से शुरू हुआ शक्ति प्रदर्शन गांधी चौक तक देखने लायक था । रोड शो के मामले में कहीं ना कहीं कांग्रेसी पिछड़ती नजर आई है। लेकिन कांग्रेसी दिग्गजों ने संबोधन भाजपा पर किए गए करारे जुबानी हमला से इस कमी के कुछ हद तक भरपाई की है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.