नई दिल्ली: भारत के कई हिस्सों में मंगलवार को मध्यम से भारी बारिश होती रही, हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों के लिए 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड के लिए आईएमडी ने राज्य के साथ-साथ निकटवर्ती उत्तर प्रदेश के लिए भी भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग ने बारिश के संभावित प्रभाव के रूप में 'स्थानीय बाढ़' और 'भूस्खलन' की भी चेतावनी जारी की है.
वहीं, उत्तराखंड और इससे सटे पश्चिमी उत्तर में आज से अत्यधिक भारी वर्षा की स्थिति में कमी आने की संभावना है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश, पंजाब में भी वर्षा में उल्लेखनीय कमी आने का अनुमान जताया गया है. पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में अत्यधिक भारी वर्षा और भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. आईएमडी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बिहार और उत्तर प्रदेश में आज और कल यानी 13 जुलाई तक बारिश होगी. उसके बाद इन राज्यों में इसमें कमी आएगी. गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड को छोड़कर देश भर में सामान्य वर्षा गतिविधि की संभावना है. ओडिशा में बारिश अगले 3 दिनों के दौरान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है.
-
Current district & station Nowcast warnings at 1730 IST today. For details kindly visit:
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/o69UesXdXb
https://t.co/Tx4GDKCKv4
If you observe any weather, kindly report it at:
https://t.co/5Mp3RJYA2y pic.twitter.com/94ZmlCaSoP
">Current district & station Nowcast warnings at 1730 IST today. For details kindly visit:
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 11, 2023
https://t.co/o69UesXdXb
https://t.co/Tx4GDKCKv4
If you observe any weather, kindly report it at:
https://t.co/5Mp3RJYA2y pic.twitter.com/94ZmlCaSoPCurrent district & station Nowcast warnings at 1730 IST today. For details kindly visit:
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 11, 2023
https://t.co/o69UesXdXb
https://t.co/Tx4GDKCKv4
If you observe any weather, kindly report it at:
https://t.co/5Mp3RJYA2y pic.twitter.com/94ZmlCaSoP
मंगलवार सुबह आठ बजे तक इन इलाकों में भारी वर्षा दर्ज की गईअत्यधिक भारी वर्षा वाले क्षेत्र : हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर. भारी से बहुत भारी वर्षा : पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, गुजरात राज्य, मेघालय, उपहिमालय पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर. भारी वर्षा : दिल्ली, पश्चिम राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, असम, अरुणाचल प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कोंकण में अलग-अलग स्थानों पर. आज और कल (12 और 13 जुलाई) इन राज्यों में अत्यधिक भारी वर्षा का अनुमान : उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, अरुणाचल प्रदेश और असम और मेघालय अत्यधिक भारी वर्षा या भारी से बहुत भारी वर्षा वाले राज्यों के लिए चेतावनी
आईएमडी की सलाह
|
अगले 4 दिनों के दौरान महत्वपूर्ण मौसम संबंधी गतिविधियां : मानसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में पश्चिमी छोर और उत्तर में पूर्वी छोर के साथ सक्रिय है. एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पूर्व राजस्थान और आसपास के निचले और मध्य क्षोभमंडल स्तर पर स्थित है. निचले क्षोभमंडल स्तर पर एक चक्रवाती परिसंचरण हरियाणा और उसके आसपास स्थित है. पश्चिमी विक्षोभ एक ट्रफ के रूप में मध्य और ऊपरी क्षोभमंडल स्तर पर पूर्वी पाकिस्तान पर स्थित है. औसत समुद्र तल पर अपतटीय गर्त दक्षिण महाराष्ट्र तट से उत्तरी केरल तट तक फैला हुआ है.
-
Reduction in rainfall over Himachal Pradesh, Punjab and Haryana & Chandigarh from today, the 11th July 2023.#weatherupdate #weatheralert #monsoon2023 #monsoonseason @moesgoi @DDNewslive @airnewsalerts @ndmaindia pic.twitter.com/6KUQLfBU6g
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Reduction in rainfall over Himachal Pradesh, Punjab and Haryana & Chandigarh from today, the 11th July 2023.#weatherupdate #weatheralert #monsoon2023 #monsoonseason @moesgoi @DDNewslive @airnewsalerts @ndmaindia pic.twitter.com/6KUQLfBU6g
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 11, 2023Reduction in rainfall over Himachal Pradesh, Punjab and Haryana & Chandigarh from today, the 11th July 2023.#weatherupdate #weatheralert #monsoon2023 #monsoonseason @moesgoi @DDNewslive @airnewsalerts @ndmaindia pic.twitter.com/6KUQLfBU6g
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 11, 2023
मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी
उत्तर पश्चिम भारत : अगले 4 दिनों के दौरान उत्तराखंड में हल्की या मध्यम रूप से काफी व्यापक से व्यापक वर्षा होने की संभावना है. आईएमडी ने राज्य के कुछ इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना भी जताई है. आज उत्तर प्रदेश में और उसके बाद अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. 4 दिनों के दौरान पूर्वी राजस्थान में और हिमाचल प्रदेश में छिटपुट भारी वर्षा होने की भी संभावना है. इसके बाद इन राज्यों में हो रही भारी वर्षा में कमी आने की संभावना है.
पूर्वी और निकटवर्ती पूर्वोत्तर भारत : उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड में भारी वर्षा होने की संभावना है. इन इलाकों में कहीं-कहीं भारी से बहुत अधिक के साथ व्यापक रूप से हल्की या मध्यम वर्षा का अनुमान है. अगले 2 दिनों के दौरान मणिपुर और बिहार में और उसके बाद अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होगी. आईएमडी के अनुमान के मुताबिक, 14 और 15 तारीख को ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
इसके साथ ही 12 से 14 जुलाई के दौरान झारखंड में भारी वर्षा का अनुमान जताया गया है. अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और उप-हिमालयी क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की भी संभावना है. इसके साथ ही आज पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है.
मध्य भारत : अगले 4 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश और विदर्भ के साथ-साथ पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके साथ ही इन इलाकों में आज और कल (12 और 13 जुलाई को) हल्की या मध्यम से व्यापक वर्षा के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
पश्चिम भारत: कोंकण और गोवा में हल्की या मध्यम व्यापक वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है. अगले 4 दिनों के दौरान खास तौर से 14 और 15 जुलाई को मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में अलग-अलग भारी वर्षा होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें Weather Update: यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना, जानें मौसम का हाल Weather Forecast : इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, गुजरात में रेड अलर्ट |
दक्षिण भारत : आज तटीय कर्नाटक, तेलंगाना और केरल के साथ-साथ तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कल और 14 जुलाई को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के साथ-साथ पूरे इलाके में हल्की या मध्यम से व्यापक वर्षा के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.