ETV Bharat / bharat

हिमाचल में 7 हजार 881 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान, आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार का पार्टी देगी जवाब

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajiv Kumar) ने शिमला में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार हिमाचल में 7 हजार 881 मतदान केंद्रों पर मतदान किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार.
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 4:52 PM IST

शिमला: भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को शिमला में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार पहली अक्टूबर को 18 वर्ष पूरे करने वाले युवा भी मतदान कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें पहले ही अपना वोट बनवाना होगा. राजीव कुमार ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनावों में 54 हजार 775 दिव्यांग मतदाता और 67 हजार 793 सर्विस वोटर्स मतदान (Chief Election Commissioner press conference) करेंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 17 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके युवा भी एप्लीकेशन दायर कर सकते हैं, ताकि 18 वर्ष की उम्र पूरी होते ही उनका वोट बनाया जा सके.

उम्मीदवार को सार्वजनिक करने होगा आपराधिक रिकॉर्ड: आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार के बारे में जानकारी पार्टी को सार्वजनिक करनी होगा. इसके लिए प्रत्येक मतदाता को मीडिया के माध्यम से 3 बार बताना पड़ेगा कि मेरा यह आपराधिक रिकॉर्ड है. यह नो माई कैंडिडेट्स ऐप पर भी उपलब्ध होगा. इस एप पर प्रत्येक कैंडिडेट के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में बताया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में 4 हजार से अधिक मतदान केंद्रों से वेब कास्टिंग होगी. इसकी सीधी निगरानी इलेक्शन कमीशन के ऑफिस से होगी.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार.

अपराधियों पर रखी जाएगी पैनी नजर: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि प्रदेश में कुल 7880 मतदान केंद्र हैं और इनमें से ग्रामीण इलाकों में कुल 7235 मतदान केंद्र हैं. 142 मतदान केंद्रों में महिलाएं तैनात रहेंगी और सुरक्षा भी महिला पुलिस करेंगी. उन्होंने प्रदेश के माफिया और ऐसे 2200 अपराधियों पर नजर रखने को कहा है जो लंबे समय से लापता हैं. ऐसे अपराधी चुनाव के समय में कोई गड़बड़ न करें इस बात का भी ध्यान रखने को कहा गया है.

8 जनवरी 2023 को होगा कार्यकाल पूरा: राजीव कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार का कार्यकाल 8 जनवरी, 2023 को पूरा हो रहा है. प्रदेश में कुल 48 सामान्य, 17 अनुसूचित जाति और तीन जनजातीय विधानसभा क्षेत्र हैं. राज्य में कुल 53.80 लाख वोटर पंजीकृत हैं. इनमें 100 साल से ज्यादा उम्र के वोटर 1294 हैं. शारीरिक रूप से अक्षम वोटर 67,793 हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान अधिकारी दोषी पाया जाता है तो उसकी व्यक्तिगत जिम्मेवारी सुनिश्चित की जाएगी.

प्रदेश में कुल 7880 मतदान केंद्र: प्रदेश में कुल 7880 मतदान केंद्र हैं और इनमें से ग्रामीण इलाकों में कुल 7235 मतदान केंद्र हैं. 142 मतदान केंद्रों में महिलाएं तैनात रहेंगी और सुरक्षा भी महिला पुलिस करेगी. आयकर, आबकारी, पुलिस, खनन, बैंकों और एयरपोर्ट को चुनाव में सतर्क रहने को कहा है.

ये भी पढ़ें: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने उच्च अधिकारियों के साथ कि बैठक, आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

शिमला: भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को शिमला में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार पहली अक्टूबर को 18 वर्ष पूरे करने वाले युवा भी मतदान कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें पहले ही अपना वोट बनवाना होगा. राजीव कुमार ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनावों में 54 हजार 775 दिव्यांग मतदाता और 67 हजार 793 सर्विस वोटर्स मतदान (Chief Election Commissioner press conference) करेंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 17 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके युवा भी एप्लीकेशन दायर कर सकते हैं, ताकि 18 वर्ष की उम्र पूरी होते ही उनका वोट बनाया जा सके.

उम्मीदवार को सार्वजनिक करने होगा आपराधिक रिकॉर्ड: आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार के बारे में जानकारी पार्टी को सार्वजनिक करनी होगा. इसके लिए प्रत्येक मतदाता को मीडिया के माध्यम से 3 बार बताना पड़ेगा कि मेरा यह आपराधिक रिकॉर्ड है. यह नो माई कैंडिडेट्स ऐप पर भी उपलब्ध होगा. इस एप पर प्रत्येक कैंडिडेट के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में बताया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में 4 हजार से अधिक मतदान केंद्रों से वेब कास्टिंग होगी. इसकी सीधी निगरानी इलेक्शन कमीशन के ऑफिस से होगी.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार.

अपराधियों पर रखी जाएगी पैनी नजर: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि प्रदेश में कुल 7880 मतदान केंद्र हैं और इनमें से ग्रामीण इलाकों में कुल 7235 मतदान केंद्र हैं. 142 मतदान केंद्रों में महिलाएं तैनात रहेंगी और सुरक्षा भी महिला पुलिस करेंगी. उन्होंने प्रदेश के माफिया और ऐसे 2200 अपराधियों पर नजर रखने को कहा है जो लंबे समय से लापता हैं. ऐसे अपराधी चुनाव के समय में कोई गड़बड़ न करें इस बात का भी ध्यान रखने को कहा गया है.

8 जनवरी 2023 को होगा कार्यकाल पूरा: राजीव कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार का कार्यकाल 8 जनवरी, 2023 को पूरा हो रहा है. प्रदेश में कुल 48 सामान्य, 17 अनुसूचित जाति और तीन जनजातीय विधानसभा क्षेत्र हैं. राज्य में कुल 53.80 लाख वोटर पंजीकृत हैं. इनमें 100 साल से ज्यादा उम्र के वोटर 1294 हैं. शारीरिक रूप से अक्षम वोटर 67,793 हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान अधिकारी दोषी पाया जाता है तो उसकी व्यक्तिगत जिम्मेवारी सुनिश्चित की जाएगी.

प्रदेश में कुल 7880 मतदान केंद्र: प्रदेश में कुल 7880 मतदान केंद्र हैं और इनमें से ग्रामीण इलाकों में कुल 7235 मतदान केंद्र हैं. 142 मतदान केंद्रों में महिलाएं तैनात रहेंगी और सुरक्षा भी महिला पुलिस करेगी. आयकर, आबकारी, पुलिस, खनन, बैंकों और एयरपोर्ट को चुनाव में सतर्क रहने को कहा है.

ये भी पढ़ें: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने उच्च अधिकारियों के साथ कि बैठक, आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.