ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश: चंबा जिले में बोरे में भरा मिला था शव, 3 संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

Salooni Murder Case Chamba: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. शव को बोरे में भरकर नाले में फेंका गया था. वहीं, मामला समुदाय विशेष से जुड़ा होने के कारण काफी तनाव भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में पुलिस ने लोगों से आपसी सौहार्द बरकरार रखने की अपील की है. पढ़ें पूरा मामला...

Salooni Murder Case Chamba
सांकेतिक तस्वीर.
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 10:06 PM IST

Updated : Jun 10, 2023, 10:26 PM IST

एसपी चंबा अभिषेक यादव जानकारी देते हुए.

चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के सलूणी उपमंडल की भांदल पंचायत में युवक की तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. युवक का शव शुक्रवार को बोरे में हलाड़ी नाला में मिला था. वहीं, पुलिस ने मामले में तीन संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. बहरहाल इस घटना में समुदाय विशेष की संलिप्तता के चलते मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी चंबा अभिषेक यादव ने किहार पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने दोनों समुदायों के लोगों से आपसी सौहार्द बरकरार रखने का आह्वान भी किया है. मृतक की शिनाख्त मनोहर कुमार पुत्र राजू निवासी गांव थरोली तहसील सलूणी जिला चंबा के रूप में हुई है.

'प्रेम प्रसंग के चलते हुई है हत्या': बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या की गई है और उसके बाद शव को बोरी में डालकर नाले में फेंका गया था. जिसके चलते समाज में काफी तनाव देखने को मिल रहा है. उसके बाद एक पीस कमेटी भी बनाई गई है जो दोनों समुदाय के लोगों में आपसी भाईचारे को कायम करने में कार्य कर रही है. अब प्रेस प्रसंग का मामला है या कुछ और ये पुलिस की जांच के बाद ही पूरी तरह से साफ हो पाएगा.

मंगलवार 6 जून को लापता हुआ था युवक: बता दें कि जिला चंबा के सलूणी उपमंडल की भांदल पंचायत में शुक्रवार को एक युवक की हत्या कर शव को बोरी में बंद कर नाले में फेंकने का मामला सामने आया था. मृतक की पहचान थरोली गांव के मनोहर लाल के तौर पर हुई थी. वह अधवार भित्त से गत मंगलवार को घर के लिए रवाना हुआ था. इसी दौरान बीच रास्ते में मनोहर लाल रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया. मनोहर लाल के घर न पहुंचने पर स्वजनों ने अपने स्तर पर काफी तलाश की, लेकिन इसके बावजूद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया. इस पर स्वजनों ने मनोहर लाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई थी. इसी बीच शुक्रवार को मनोहर लाल का शव बोरी में बंद नाले में मिला था. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी थी. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए फारेसिंक टीम ने भी घटनास्थल का दौरा कर साक्ष्य एकत्रित किए हैं.

समुदाय विशेष से जुड़ा है मामला: उधर, पता चला है कि मामले में समुदाय विशेष से जुड़े लोगों की संलिप्तता के चलते एसपी चंबा अभिषेक यादव शनिवार को पुलिस थाना किहार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दोनों समुदाय के लोगों के साथ थाना परिसर में एक बैठक भी की है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले को लेकर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में ला रही है. इस मामले को लेकर तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है. उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा भी दिया. उन्होंने बताया कि एफएसएल की टीम ने भी दौरा कर घटनास्थल से साक्ष्य जुटा लिए हैं.

Read Also- चंबा: नाले में बोरे में बंद मिला युवक का शव, प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है मामला, 3 अरेस्ट

एसपी चंबा अभिषेक यादव जानकारी देते हुए.

चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के सलूणी उपमंडल की भांदल पंचायत में युवक की तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. युवक का शव शुक्रवार को बोरे में हलाड़ी नाला में मिला था. वहीं, पुलिस ने मामले में तीन संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. बहरहाल इस घटना में समुदाय विशेष की संलिप्तता के चलते मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी चंबा अभिषेक यादव ने किहार पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने दोनों समुदायों के लोगों से आपसी सौहार्द बरकरार रखने का आह्वान भी किया है. मृतक की शिनाख्त मनोहर कुमार पुत्र राजू निवासी गांव थरोली तहसील सलूणी जिला चंबा के रूप में हुई है.

'प्रेम प्रसंग के चलते हुई है हत्या': बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या की गई है और उसके बाद शव को बोरी में डालकर नाले में फेंका गया था. जिसके चलते समाज में काफी तनाव देखने को मिल रहा है. उसके बाद एक पीस कमेटी भी बनाई गई है जो दोनों समुदाय के लोगों में आपसी भाईचारे को कायम करने में कार्य कर रही है. अब प्रेस प्रसंग का मामला है या कुछ और ये पुलिस की जांच के बाद ही पूरी तरह से साफ हो पाएगा.

मंगलवार 6 जून को लापता हुआ था युवक: बता दें कि जिला चंबा के सलूणी उपमंडल की भांदल पंचायत में शुक्रवार को एक युवक की हत्या कर शव को बोरी में बंद कर नाले में फेंकने का मामला सामने आया था. मृतक की पहचान थरोली गांव के मनोहर लाल के तौर पर हुई थी. वह अधवार भित्त से गत मंगलवार को घर के लिए रवाना हुआ था. इसी दौरान बीच रास्ते में मनोहर लाल रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया. मनोहर लाल के घर न पहुंचने पर स्वजनों ने अपने स्तर पर काफी तलाश की, लेकिन इसके बावजूद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया. इस पर स्वजनों ने मनोहर लाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई थी. इसी बीच शुक्रवार को मनोहर लाल का शव बोरी में बंद नाले में मिला था. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी थी. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए फारेसिंक टीम ने भी घटनास्थल का दौरा कर साक्ष्य एकत्रित किए हैं.

समुदाय विशेष से जुड़ा है मामला: उधर, पता चला है कि मामले में समुदाय विशेष से जुड़े लोगों की संलिप्तता के चलते एसपी चंबा अभिषेक यादव शनिवार को पुलिस थाना किहार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दोनों समुदाय के लोगों के साथ थाना परिसर में एक बैठक भी की है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले को लेकर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में ला रही है. इस मामले को लेकर तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है. उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा भी दिया. उन्होंने बताया कि एफएसएल की टीम ने भी दौरा कर घटनास्थल से साक्ष्य जुटा लिए हैं.

Read Also- चंबा: नाले में बोरे में बंद मिला युवक का शव, प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है मामला, 3 अरेस्ट

Last Updated : Jun 10, 2023, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.