कोयंबटूर : चेन्नई में आव्रजन ब्यूरो ने गुरुवार को एक रोमानियाई नागरिक को द्रमुक के पक्ष में प्रचार करने के लिए नोटिस जारी किया है. रोमानियाई नागरिक, नेगोटिया स्टीफन मारियस (Negotia Stefan Marius) ने बुधवार को शहर के सिंगनल्लूर और ओंदीपुदुर क्षेत्रों में (Singanallur and Ondipudur areas in the city ) सत्तारूढ़ द्रमुक के लिए प्रचार करते हुए पाए गए.
स्टीफन मारियस को यह कहते हुए पाया गया था कि वह डीएमके की ओर से महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा योजना से प्रभावित हुए और स्थानीय निकाय चुनावों में डीएमके के लिए प्रचार करना चाहते हैं. स्टीफन मारियस को बाइक पर चुनाव प्रचार करते हुए देखा गया.
ये भी पढ़ें- क्या कोई विदेशी नागरिक भारत में चुनाव प्रचार कर सकता है, जानें
स्टीफन मारियस को भेजे गए नोटिस में ब्यूरो ने कहा कि आरोपी बिजनेस वीजा पर यहां आया और वीजा नियमों का उल्लंघन करते हुए राजनीतिक/ चुनावी अभियान में शामिल हुआ. यह उसके वीजा में शामिल नहीं है. यह वीजा नियमों का उल्लंघन है.