ETV Bharat / bharat

बाबुल सुप्रियो ने पीएम पर साधा निशाना, बोले- 'उन्हें बंगालियों पर भरोसा नहीं'

कुछ महीने पहले तक प्रधानमंत्री मोदी का गुणगान करने वाले टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो अब भाजपा पर निशाना साधने का एक भी अवसर नहीं छोड़ रहे हैं. सुप्रियो ने पीएम मोदी हमला करते हुए कहा कि पीएम को बंगालियों पर भरोसा नहीं है.

बाबुल सुप्रियो
बाबुल सुप्रियो
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 9:55 PM IST

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के नेता बाबुल सुप्रियो ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है. सुप्रियो ने कहा कि पीएम मोदी को बंगालियों पर भरोसा नहीं है. यही वजह है कि वह आज तक बंगाल के लोगों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाने में सफल नहीं हुए.

उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग पश्चिम बंगाल से भाजपा में शामिल हुए, उनका पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ कोई समन्वय नहीं रहा. उनके अनुसार, इस मामले में सबसे बड़ा उदाहरण भाजपा के लोकसभा सदस्य सुरिंदर सिंह अहलूवालिया हैं, जो कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए, वो भी अनदेखी का शिकार हुए हैं.

उन्होंने कहा कि यहां तक जो लोग बंगाल से चुनाव जीत रहे हैं, उन पर भी प्रधानमंत्री भरोसा नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि यह वजह है कि मैं भाजपा छोड़कर टीएमसी में शामिल हुआ है. मैं ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्यवासियों की सेवा करना चाहता हूं.

लोकसभा से अपने प्रस्तावित इस्तीफे पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से समय मांगा था, लेकिन स्पीकर ने उन्हें समय देन से इनकार कर दिया.

बाबुल सुप्रियो के टीएमसी में शामिल होने के बाद भाजपा की भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा था इसका भगवा पार्टी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

यह भी पढ़ें- BJP छोड़ TMC में शामिल हुए गायक बाबुल सुप्रियो, इसलिए छोड़ी थी भाजपा

मोदी सरकार ने बाबुल सुप्रियो के सुरक्षा कवच को वाई श्रेणी का किया

दिलीप घोष ने कहा था कि सुप्रियो ने अपने लोकसभा क्षेत्र आसनसोल में कैडर और लोगों के बीच अपनी लोकप्रियता खो दी. वह आठ महीने से अधिक समय से अपने निर्वाचन क्षेत्र से पूरी तरह से गायब थे. उन्होंने राज्य में अपनी लोकप्रियता खो दी है और यह पांच महीने पहले सुप्रियो के विधानसभा चुनाव हारने के पीछे के कारण में से एक था.

भवानीपुर उपचुनाव पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जीत सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि उन्हें किसी प्रचार अभियान की जरूरत नहीं है. बाबुल पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वह लोकसभा से इस्तीफा देंगे. उन्होंने आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. बता दें कि आसनसोल लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव अगले छह महीने के अंदर होंगे.

बता दें कि बाबुल ने इस साल 31 जुलाई को बीजेपी कैबिनेट से निकाले जाने पर बीजेपी से किनारा कर लिया था.

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के नेता बाबुल सुप्रियो ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है. सुप्रियो ने कहा कि पीएम मोदी को बंगालियों पर भरोसा नहीं है. यही वजह है कि वह आज तक बंगाल के लोगों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाने में सफल नहीं हुए.

उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग पश्चिम बंगाल से भाजपा में शामिल हुए, उनका पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ कोई समन्वय नहीं रहा. उनके अनुसार, इस मामले में सबसे बड़ा उदाहरण भाजपा के लोकसभा सदस्य सुरिंदर सिंह अहलूवालिया हैं, जो कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए, वो भी अनदेखी का शिकार हुए हैं.

उन्होंने कहा कि यहां तक जो लोग बंगाल से चुनाव जीत रहे हैं, उन पर भी प्रधानमंत्री भरोसा नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि यह वजह है कि मैं भाजपा छोड़कर टीएमसी में शामिल हुआ है. मैं ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्यवासियों की सेवा करना चाहता हूं.

लोकसभा से अपने प्रस्तावित इस्तीफे पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से समय मांगा था, लेकिन स्पीकर ने उन्हें समय देन से इनकार कर दिया.

बाबुल सुप्रियो के टीएमसी में शामिल होने के बाद भाजपा की भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा था इसका भगवा पार्टी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

यह भी पढ़ें- BJP छोड़ TMC में शामिल हुए गायक बाबुल सुप्रियो, इसलिए छोड़ी थी भाजपा

मोदी सरकार ने बाबुल सुप्रियो के सुरक्षा कवच को वाई श्रेणी का किया

दिलीप घोष ने कहा था कि सुप्रियो ने अपने लोकसभा क्षेत्र आसनसोल में कैडर और लोगों के बीच अपनी लोकप्रियता खो दी. वह आठ महीने से अधिक समय से अपने निर्वाचन क्षेत्र से पूरी तरह से गायब थे. उन्होंने राज्य में अपनी लोकप्रियता खो दी है और यह पांच महीने पहले सुप्रियो के विधानसभा चुनाव हारने के पीछे के कारण में से एक था.

भवानीपुर उपचुनाव पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जीत सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि उन्हें किसी प्रचार अभियान की जरूरत नहीं है. बाबुल पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वह लोकसभा से इस्तीफा देंगे. उन्होंने आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. बता दें कि आसनसोल लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव अगले छह महीने के अंदर होंगे.

बता दें कि बाबुल ने इस साल 31 जुलाई को बीजेपी कैबिनेट से निकाले जाने पर बीजेपी से किनारा कर लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.