नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी गोवा के स्वास्थ्यकर्मियों और टीकाकरण के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम संवाद कर रहे हैं. इस मौके पर गोवा के सीएम प्रमोद सावंत भी मौजूद हैं.
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि हमने कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ को 100 प्रतिशत पूरा कर दिया है. आपसे और केंद्र सरकार से सहयोग मिला इसलिए हम यह कर पाए. उन्होंने कहा कि हमने लगभग 42% कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज़ अब तक दी है. हमने वैक्सीन की बर्बादी बिल्कुल भी नहीं की है. इस जानकारी पर पीएम मोदी ने खुशी जताते हुए कहा कि गोवा के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को वैक्सीन की एक डोज लग चुकी है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ये बहुत बड़ी बात है. इसके लिए गोवा के सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई.
-
LIVE: PM @narendramodi's interaction with HCWs and beneficiaries of Covid vaccination programme in Goa. https://t.co/HgcSB0PZZ7
— BJP (@BJP4India) September 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">LIVE: PM @narendramodi's interaction with HCWs and beneficiaries of Covid vaccination programme in Goa. https://t.co/HgcSB0PZZ7
— BJP (@BJP4India) September 18, 2021LIVE: PM @narendramodi's interaction with HCWs and beneficiaries of Covid vaccination programme in Goa. https://t.co/HgcSB0PZZ7
— BJP (@BJP4India) September 18, 2021
उन्होंने सभी को श्री गणेश पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं भी दीं. पीएम मोदी ने कहा कि कल अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर बप्पा को विदाई देंगे. हाथों में अनंत सूत्र भी बाधेंगे. अनंत सूत्र यानी जीवन में सुख, समृद्धि और लंबी आयु का आशीर्वाद. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि इस पावन दिन से पहले गोवा के लोगों ने अपने हाथों पर 'जीवन रक्षा सूत्र' यानी वैक्सीन लगाने का काम पूरा कर लिया है.
गोवा के स्वास्थ्यकर्मियों से बात करते हुए पीएम ने कहा कि बीते कुछ महीनों में गोवा ने भारी बारिश, साइक्लोन, बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के साथ भी बड़ी बहादुरी से लड़ाई लड़ी है. इन प्राकृतिक चुनौतियों के बीच कोरोना टीकाकरण की रफ्तार को बनाए रखने के लिए सभी कोरोना वॉरियर्स का, स्वास्थ्य कर्मियों का, टीम गोवा का मैं अभिनंदन करता हूं. इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि मैं देश के सभी डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ, प्रशासन से जुड़े लोगों की भी सराहना करना चाहता हूं. आप सभी के प्रयासों से कल भारत ने एक ही दिन में ढाई करोड़ से भी अधिक लोगों को वैक्सीन देने का रिकॉर्ड बनाया है.
अपने जन्मदिन के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जन्मदिन तो बहुत आए और बहुत गए पर मैं मन से हमेशा इन चीजों से अलिप्त रहा हूं, इन चीजों से मैं दूर रहा हूं. पर मेरी इतनी आयु में कल का दिन मेरे लिए बहुत भावुक कर देने वाला था. वहीं, टीकाकरण पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि कल का दिन मेरे लिए बहुत खास बन गया है. मेडिकल फील्ड के लोग, जो लोग पिछले दो साल से जुटे हुए हैं, अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना से लड़ने में देशवासियों की मदद कर रहे हैं, उन्होंने कल जिस तरह से वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बनाकर दिखाया है, वो बहुत बड़ी बात है.
इससे पहले पीएमओे ने एक बयान में बताया कि प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गोवा के लोगों से संवाद करेंगे.
पीएमओ ने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों की वजह से टीकाकरण अभियान सफल रहा. पीएमओ के मुताबिक, राज्य सरकार के प्रयासों में लगातार टीका उत्सवों का आयोजन और इसके लिए लोगों को एकजुट करना और जमीनी स्तर पर काम करना तथा लक्षित समूहों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करना शामिल रहा.
पढ़ें- पीएम के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड, लगे 2.26 करोड़ से अधिक डोज
पीएमओ ने कहा कि राज्य सरकार ने टीकों के लिए लोगों की भ्रांतियों को दूर करने के लिए भी लगातार प्रयास किए और इसके मद्देनजर उम्रदराज लोगों, दिव्यांगजनों और अन्य लोगों के बीच जागरुकता फैलाने का काम किया. इस कार्यक्रम में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी उपस्थित रहेंगे.