ETV Bharat / bharat

Kashi Vishwanath Corridor का उद्घाटन, पीएम मोदी बोले- काशी अविनाशी है - काशी विश्वनाथ धाम

पीएम मोदी
पीएम मोदी
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 7:57 AM IST

Updated : Dec 13, 2021, 2:15 PM IST

14:06 December 13

काशी तो अविनाशी है : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि काशी तो काशी है. काशी अविनाशी है. यहां एक ही सरकार है. जिनके हाथों में डंबरू है, उनकी सरकार है. जहां गंगा अपनी धारा बदलकर बहती हो, उसे कौन रोक सकता है. काशी में जो कुछ होता है, महादेव की इच्छा से होता है और आज जो कुछ भी हुआ, महादेव ने ही किया.

उन्होंने भोजपुरी में कहा कि उनकी इच्छा के बगैर एक पत्ता तक नहीं हिल सकता है. जब भी बाबा को अपनी शक्ति दिखानी होती है, तब काशी के लोग ही माध्यम होते हैं. कोरोना के काल में भी महादेव ने यहां काम रोकने नहीं दिया.

13:49 December 13

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

  • Varanasi: Prime Minister Narendra Modi inaugurates phase 1 of Kashi Vishwanath Dham, constructed at a cost of around Rs 339 crores pic.twitter.com/kYN6rcyFRX

    — ANI UP (@ANINewsUP) December 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत 'हर हर महादेव' के नारे से की.

13:27 December 13

उद्घाटन समारोह में संबोधित करते सीएम योगी

काशी विश्वनाथ मंदिर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उपस्थित हैं. थोड़ी देर में कॉरिडोर का प्रधानमंत्री लोकार्पण करेंगे.

13:20 December 13

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के कारीगरों का पीएम ने किया सम्मान

काशी विश्वनाथ मंदिर में पीएम नरेंद्र मोदी ने पूजा संपन्न कर ली है. इसके बाद काशी विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण करने वाले लोगों का उन्होंने फुलों से सम्मान किया. इसके साथ ही उनके साथ तस्वीर भी खिंचाई.

12:58 December 13

काशी विश्वनाथ मंदिर में पीएम मोदी कर रहे पूजा

पीएम मोदी कर रहे पूजा
पीएम मोदी कर रहे पूजा

काशी विश्वनाथ मंदिर में पवित्र मंत्रोच्चारण के बीच पीएम नरेंद्र मोदी पूजा कर रहे हैं.

12:46 December 13

गंगाजल लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे पीएम मोदी

गंगाजल लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे पीएम मोदी
गंगाजल लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी गंगा जल का कलश लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंच गए हैं. उनका स्वागत भव्य तरीके से किया गया है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. थोड़ी देर में पीएम मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे.

12:10 December 13

ललिता घाट पर पीएम मोदी ने लगाई आस्था की डूबकी

  • #WATCH | PM Narendra Modi offers prayers, takes a holy dip in Ganga river in Varanasi

    The PM is scheduled to visit Kashi Vishwanath Temple and inaugurate the Kashi Vishwanath Corridor project later today

    (Video: DD) pic.twitter.com/esu5Y6EFEg

    — ANI UP (@ANINewsUP) December 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम नरेंद्र मोदी ने गंगा नदी में डूबकी लगाई और पूजा की. अब वे कलश में जल भरकर काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर बढ़ रहे हैं. इसी जल से पीएम मोदी श्री काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे.

11:56 December 13

ललिता घाट पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

ललिता घाट पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी
ललिता घाट पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

ललिता घाट पर पीएम नरेंद्र मोदी पहुंच गए हैं. उनके साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर में पीएम मोदी पूजा-अर्चना करेंगे और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना का उद्घाटन करेंगे.

11:50 December 13

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी अपनी प्रतिक्रिया, बोले- काशी पहुंचकर अभिभूत हूं

क्रूज पर सवार पीएम मोदी
क्रूज पर सवार पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले ट्वीट किया कि काशी पहुंचकर अभिभूत हूं. कुछ देर बाद ही हम सभी काशी विश्वनाथ धाम परियोजना के लोकार्पण के साक्षी बनेंगे. इससे पहले मैंने काशी के कोतवाल काल भैरव जी के दर्शन किए.

11:31 December 13

पीएम मोदी ललिता घाट के लिए क्रूज से निकले

पीएम मोदी ललिता घाट जाने के लिए क्रूज पर सवार हो गए हैं. उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं. वहां से कलश में जल भरेंगे और इसी जल से पीएम मोदी श्री काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे.

11:26 December 13

थोड़ी देर में पीएम मोदी करेंगे काशी विश्वनाथ के दर्शन

पीएम मोदी काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए निकल गए हैं. रास्ते में वह लोगों को अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं.

11:15 December 13

काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना संपन्न

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना संपन्न कर निकल चुके हैं. बाद में वह काशी विश्वनाथ मंदिर में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे.

11:04 December 13

काल भैरव मंदिर में पूजा कर रहे पीएम मोदी

काल भैरव मंदिर में पीएम मोदी
काल भैरव मंदिर में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काल भैरव मंदिर पहुंच चुके हैं. यहां पीएम मोदी पूजा कर रहे हैं. पहले उन्होंने मत्था टेका और फिर काल भैरव की आरती की.

10:33 December 13

पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे

पीएम नरेंद्र मोदी की अगवानी करते राज्यपाल व सीएम
पीएम नरेंद्र मोदी की अगवानी करते राज्यपाल व सीएम

पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच गए हैं. राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी की.

10:00 December 13

थोड़ी देर में वाराणसी पहुंचेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में वाराणसी पहुंचेंगे. राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी करेंगे.

07:20 December 13

Kashi Vishwanath Corridor का पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन

मीडिया से बात करते सीएम योगी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज (सोमवार) उत्तर प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे और यहां लगभग 339 करोड़ रुपये में नवनिर्मित काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे.

सुबह 10:30 बजे पीएम मोदी बनारस पहुंचेंगे और काल भैरव दर्शन पूजन करने के बाद लगभग डेढ़ घंटे के लिए विश्वनाथ कॉरिडोर में उपस्थित रहेंगे. यहां पर 15 मिनट की विशेष पूजा और फिर संतो के साथ पद्म पुरस्कार पाने वाले काशी के विशिष्ट जनों और 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और 21 उप मुख्यमंत्रियों के साथ लगभग ढाई हजार लोगों की भीड़ को विश्वनाथ कॉरिडोर परिसर में बनाए गए मंदिर चौक में ही संबोधित करेंगे. इस दौरान, प्रधानमंत्री बिहार और नागालैंड के उप मुख्यमंत्रियों के साथ असम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भाग लेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के मुताबिक, आज दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री पहले काल भैरव मंदिर जाएंगे. इसके बाद दोपहर एक बजे पीएम मोदी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे और पूजा-अर्चना करेंगे. वह श्री काशी विश्वनाथ धाम के फेज-1 का उद्घाटन करेंगे. शाम 6 बजे गंगा आरती दर्शन करेंगे.

14 दिसंबर को दोपहर साढ़े तीन बजे पीएम मोदी वाराणसी के स्वरवेद महामंदिर में सद्गुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान की 98वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे.

दूसरी तरफ, काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

इस पर पीएम मोदी ने रविवार को ट्वीट किया कि काशी विश्वनाथ धाम परियोजना काशी की आध्यात्मिक जीवंतता को जोड़ेगी.

पीएम मोदी ने यह भी ट्वीट किया कि 13 दिसंबर एक ऐतिहासिक दिन है. काशी में एक विशेष कार्यक्रम में श्री काशी विश्वनाथ धाम परियोजना का उद्घाटन किया जाएगा. इससे काशी की आध्यात्मिक जीवंतता बढ़ेगी.

उन्होंने ट्वीट के जरिये इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है.

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार की शाम को उद्घाटन की तैयारियों की समीक्षा की और कहा कि यह धाम वाराणसी को एक नई वैश्विक पहचान देगा.

उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर को देश और दुनिया के लिए एक नए 'धाम' के रूप में पेश किया जाएगा. इसका उद्घाटन सोमवार को पीएम मोदी करेंगे, जिनके दृष्टिकोण और मार्गदर्शन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यह 'धाम' वाराणसी को एक नया वैश्विक पहचान देगा.

काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारी श्रीकांत मिश्रा ने बताया कि शहर उत्साह से भर गया है, क्योंकि मंदिर वर्षों बाद 'विश्वनाथ धाम' बनने के लिए तैयार है. पीएम मोदी 13 दिसंबर को गलियारे का उद्घाटन करेंगे. वाराणसी में 251 सालों के बाद बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के भव्य विश्वनाथ धाम में परिवर्तित किए जाने के संकल्प की पूर्णाहुति होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में जो संकल्प लिया था वह आज पूर्ण हो जाएगा.

बता दें कि महत्वपूर्ण बात यह है कि काशी विश्वनाथ मंदिर के 'ज्योतिर्लिंग' को अन्य 12 ज्योतिर्लिंगों में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. इसलिए यहां लाखों भक्त पूजा-अर्चना करने आते हैं. पहले यह मंदिर केवल 2,000 मीटर की दूरी पर स्थित था, लेकिन अब इसे 50,000 वर्ग मीटर में विस्तार किया गया है.

14:06 December 13

काशी तो अविनाशी है : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि काशी तो काशी है. काशी अविनाशी है. यहां एक ही सरकार है. जिनके हाथों में डंबरू है, उनकी सरकार है. जहां गंगा अपनी धारा बदलकर बहती हो, उसे कौन रोक सकता है. काशी में जो कुछ होता है, महादेव की इच्छा से होता है और आज जो कुछ भी हुआ, महादेव ने ही किया.

उन्होंने भोजपुरी में कहा कि उनकी इच्छा के बगैर एक पत्ता तक नहीं हिल सकता है. जब भी बाबा को अपनी शक्ति दिखानी होती है, तब काशी के लोग ही माध्यम होते हैं. कोरोना के काल में भी महादेव ने यहां काम रोकने नहीं दिया.

13:49 December 13

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

  • Varanasi: Prime Minister Narendra Modi inaugurates phase 1 of Kashi Vishwanath Dham, constructed at a cost of around Rs 339 crores pic.twitter.com/kYN6rcyFRX

    — ANI UP (@ANINewsUP) December 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत 'हर हर महादेव' के नारे से की.

13:27 December 13

उद्घाटन समारोह में संबोधित करते सीएम योगी

काशी विश्वनाथ मंदिर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उपस्थित हैं. थोड़ी देर में कॉरिडोर का प्रधानमंत्री लोकार्पण करेंगे.

13:20 December 13

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के कारीगरों का पीएम ने किया सम्मान

काशी विश्वनाथ मंदिर में पीएम नरेंद्र मोदी ने पूजा संपन्न कर ली है. इसके बाद काशी विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण करने वाले लोगों का उन्होंने फुलों से सम्मान किया. इसके साथ ही उनके साथ तस्वीर भी खिंचाई.

12:58 December 13

काशी विश्वनाथ मंदिर में पीएम मोदी कर रहे पूजा

पीएम मोदी कर रहे पूजा
पीएम मोदी कर रहे पूजा

काशी विश्वनाथ मंदिर में पवित्र मंत्रोच्चारण के बीच पीएम नरेंद्र मोदी पूजा कर रहे हैं.

12:46 December 13

गंगाजल लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे पीएम मोदी

गंगाजल लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे पीएम मोदी
गंगाजल लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी गंगा जल का कलश लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंच गए हैं. उनका स्वागत भव्य तरीके से किया गया है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. थोड़ी देर में पीएम मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे.

12:10 December 13

ललिता घाट पर पीएम मोदी ने लगाई आस्था की डूबकी

  • #WATCH | PM Narendra Modi offers prayers, takes a holy dip in Ganga river in Varanasi

    The PM is scheduled to visit Kashi Vishwanath Temple and inaugurate the Kashi Vishwanath Corridor project later today

    (Video: DD) pic.twitter.com/esu5Y6EFEg

    — ANI UP (@ANINewsUP) December 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम नरेंद्र मोदी ने गंगा नदी में डूबकी लगाई और पूजा की. अब वे कलश में जल भरकर काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर बढ़ रहे हैं. इसी जल से पीएम मोदी श्री काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे.

11:56 December 13

ललिता घाट पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

ललिता घाट पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी
ललिता घाट पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

ललिता घाट पर पीएम नरेंद्र मोदी पहुंच गए हैं. उनके साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर में पीएम मोदी पूजा-अर्चना करेंगे और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना का उद्घाटन करेंगे.

11:50 December 13

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी अपनी प्रतिक्रिया, बोले- काशी पहुंचकर अभिभूत हूं

क्रूज पर सवार पीएम मोदी
क्रूज पर सवार पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले ट्वीट किया कि काशी पहुंचकर अभिभूत हूं. कुछ देर बाद ही हम सभी काशी विश्वनाथ धाम परियोजना के लोकार्पण के साक्षी बनेंगे. इससे पहले मैंने काशी के कोतवाल काल भैरव जी के दर्शन किए.

11:31 December 13

पीएम मोदी ललिता घाट के लिए क्रूज से निकले

पीएम मोदी ललिता घाट जाने के लिए क्रूज पर सवार हो गए हैं. उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं. वहां से कलश में जल भरेंगे और इसी जल से पीएम मोदी श्री काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे.

11:26 December 13

थोड़ी देर में पीएम मोदी करेंगे काशी विश्वनाथ के दर्शन

पीएम मोदी काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए निकल गए हैं. रास्ते में वह लोगों को अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं.

11:15 December 13

काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना संपन्न

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना संपन्न कर निकल चुके हैं. बाद में वह काशी विश्वनाथ मंदिर में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे.

11:04 December 13

काल भैरव मंदिर में पूजा कर रहे पीएम मोदी

काल भैरव मंदिर में पीएम मोदी
काल भैरव मंदिर में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काल भैरव मंदिर पहुंच चुके हैं. यहां पीएम मोदी पूजा कर रहे हैं. पहले उन्होंने मत्था टेका और फिर काल भैरव की आरती की.

10:33 December 13

पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे

पीएम नरेंद्र मोदी की अगवानी करते राज्यपाल व सीएम
पीएम नरेंद्र मोदी की अगवानी करते राज्यपाल व सीएम

पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच गए हैं. राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी की.

10:00 December 13

थोड़ी देर में वाराणसी पहुंचेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में वाराणसी पहुंचेंगे. राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी करेंगे.

07:20 December 13

Kashi Vishwanath Corridor का पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन

मीडिया से बात करते सीएम योगी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज (सोमवार) उत्तर प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे और यहां लगभग 339 करोड़ रुपये में नवनिर्मित काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे.

सुबह 10:30 बजे पीएम मोदी बनारस पहुंचेंगे और काल भैरव दर्शन पूजन करने के बाद लगभग डेढ़ घंटे के लिए विश्वनाथ कॉरिडोर में उपस्थित रहेंगे. यहां पर 15 मिनट की विशेष पूजा और फिर संतो के साथ पद्म पुरस्कार पाने वाले काशी के विशिष्ट जनों और 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और 21 उप मुख्यमंत्रियों के साथ लगभग ढाई हजार लोगों की भीड़ को विश्वनाथ कॉरिडोर परिसर में बनाए गए मंदिर चौक में ही संबोधित करेंगे. इस दौरान, प्रधानमंत्री बिहार और नागालैंड के उप मुख्यमंत्रियों के साथ असम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भाग लेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के मुताबिक, आज दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री पहले काल भैरव मंदिर जाएंगे. इसके बाद दोपहर एक बजे पीएम मोदी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे और पूजा-अर्चना करेंगे. वह श्री काशी विश्वनाथ धाम के फेज-1 का उद्घाटन करेंगे. शाम 6 बजे गंगा आरती दर्शन करेंगे.

14 दिसंबर को दोपहर साढ़े तीन बजे पीएम मोदी वाराणसी के स्वरवेद महामंदिर में सद्गुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान की 98वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे.

दूसरी तरफ, काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

इस पर पीएम मोदी ने रविवार को ट्वीट किया कि काशी विश्वनाथ धाम परियोजना काशी की आध्यात्मिक जीवंतता को जोड़ेगी.

पीएम मोदी ने यह भी ट्वीट किया कि 13 दिसंबर एक ऐतिहासिक दिन है. काशी में एक विशेष कार्यक्रम में श्री काशी विश्वनाथ धाम परियोजना का उद्घाटन किया जाएगा. इससे काशी की आध्यात्मिक जीवंतता बढ़ेगी.

उन्होंने ट्वीट के जरिये इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है.

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार की शाम को उद्घाटन की तैयारियों की समीक्षा की और कहा कि यह धाम वाराणसी को एक नई वैश्विक पहचान देगा.

उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर को देश और दुनिया के लिए एक नए 'धाम' के रूप में पेश किया जाएगा. इसका उद्घाटन सोमवार को पीएम मोदी करेंगे, जिनके दृष्टिकोण और मार्गदर्शन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यह 'धाम' वाराणसी को एक नया वैश्विक पहचान देगा.

काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारी श्रीकांत मिश्रा ने बताया कि शहर उत्साह से भर गया है, क्योंकि मंदिर वर्षों बाद 'विश्वनाथ धाम' बनने के लिए तैयार है. पीएम मोदी 13 दिसंबर को गलियारे का उद्घाटन करेंगे. वाराणसी में 251 सालों के बाद बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के भव्य विश्वनाथ धाम में परिवर्तित किए जाने के संकल्प की पूर्णाहुति होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में जो संकल्प लिया था वह आज पूर्ण हो जाएगा.

बता दें कि महत्वपूर्ण बात यह है कि काशी विश्वनाथ मंदिर के 'ज्योतिर्लिंग' को अन्य 12 ज्योतिर्लिंगों में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. इसलिए यहां लाखों भक्त पूजा-अर्चना करने आते हैं. पहले यह मंदिर केवल 2,000 मीटर की दूरी पर स्थित था, लेकिन अब इसे 50,000 वर्ग मीटर में विस्तार किया गया है.

Last Updated : Dec 13, 2021, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.