काठमांडू/सोलन : हिमाचल की रहने वाली पर्वतारोही बलजीत कौर नेपाल के अन्नापूर्णा से सकुशल मिल गई हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक 27 साल की बलजीत कौर नेपाल के अन्नपूर्णा चोटी से उतरते वक्त चौथे कैंप के पास से लापता हो गई थीं.
नेपाली मीडिया के मुताबिक ठीक हैं बलजीत कौर- नेपाली मीडिया के मुताबिक बलजीत कौर ठीक हैं और उन्हें हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू किया गया है. नेपाली मीडिया के मुताबिक माउंट अन्नपूर्णा के ऊंचे कैंपों से कम से कम पांच पर्वतारोहियों को निकाला गया. इन सभी ने दुनिया की 10वीं सबसे ऊंची चोटी अन्नपूर्णा चोटी से उतरते समय माउंटेन इलनेस की शिकायत की थी.
-
BREAKING: Indian climber Baljeet Kaur is rescued alive, and safely taken down to Annapurna Base Camp.
— Everest Today (@EverestToday) April 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">BREAKING: Indian climber Baljeet Kaur is rescued alive, and safely taken down to Annapurna Base Camp.
— Everest Today (@EverestToday) April 18, 2023BREAKING: Indian climber Baljeet Kaur is rescued alive, and safely taken down to Annapurna Base Camp.
— Everest Today (@EverestToday) April 18, 2023
नेपाल के 'द हिमालयन टाइम्स' ने अभियान के आयोजकों के हवाले से लिखा कि माउंट अन्नपूर्णा पर कैंप चार के पास से लापता हुई भारतीय महिला पर्वतारोही बलजीत कौर को 7,363 मीटर से जीवित बचा लिया गया है. पायनियर एडवेंटर के चेयरपर्सन पासंग शेरपा के मुताबिक वे फ्रॉस्टबाइट से पीड़ित हैं. अत्यधिक ठंडे तापमान के कारण त्वचा के गंभीर नुकसान होता है जिसे फ्रॉस्टबाइट कहते हैं. पासंग शेरपा के मुताबिक बलजीत को काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से CIWEC अस्पताल ले जाया जा रहा है. नेपाली मीडिया की ओर से बलजीत कौर के रेस्क्यू और सुरक्षित बचाव होने को लेकर ट्वीट भी किए गए.
पहले आई थी मौत की ख़बर- गौरतलब है कि मंगलवार सुबह खबर आई कि भारत की जानी-मानी पर्वतारोही बलजीत कौर अन्नापूर्णा पर्वत को फतह करने के बाद वापस लौटते वक्त लापता हो गई. बलजीत कौर की मौत की खबर भी मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक वायरल हो गई थी.
-
Indian climber Baljeet Kaur found alive above 7,300m, long-line rescue underway. More: https://t.co/oNa4pR5kp7 pic.twitter.com/u8IGgis3Kw
— Everest Today (@EverestToday) April 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Indian climber Baljeet Kaur found alive above 7,300m, long-line rescue underway. More: https://t.co/oNa4pR5kp7 pic.twitter.com/u8IGgis3Kw
— Everest Today (@EverestToday) April 18, 2023Indian climber Baljeet Kaur found alive above 7,300m, long-line rescue underway. More: https://t.co/oNa4pR5kp7 pic.twitter.com/u8IGgis3Kw
— Everest Today (@EverestToday) April 18, 2023
मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक ने किया ट्वीट- बलजीत कौर की मौत को लेकर हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू से लेकर कई मंत्रियों और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर तक ने ट्वीट कर दिया था. कैबिनेट मंत्री धनीराम शांडिल ने तो मीडिया के बीच पहुंचकर बलजीत की मौत पर दुख प्रकट कर दिया था. हालांकि जैसे जैसे नेपाल से रेस्क्यू की खबरें आने लगी तो सभी ने सोशल मीडिया पोस्ट हटा लिए थे. बलजीत के सकुशल लौटने की कामना मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक की जाने लगी.
कड़ी मेहनत से बलजीत ने मुकाम बनाया: एक महीने से कम समय में चार 8 हजार मीटर चोटियों को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बलजीत कौर थी. बता दें कि वह साल 2016 में माउंट एवरेस्ट फतह करने के लिए गई. बलजीत उस समय एक्स्ट्रा ऑक्सीजन मास्क ना होने की वजह से 300 मीटर पीछे से ही वापस लौट आई थी ,लेकिन 6 सालों की कड़ी मेहनत के बाद अब फिर बलजीत कौर ने यह मुकाम पाया था. 28 अप्रैल 2022 को बलजीत कौर ने 8091 मीटर उंचे माउंट अन्नपूर्णा को फतह किया था, जबकि 12 मई 2022 को बलजीत ने 8566 मीटर उंचे माउंट कंचनजंगा को फतह किया था.
ऊंची पुमोरी चोटी फतह की थी: बता दें कि बलजीत पहली भारतीय महिला है, जिसे 7161 ऊंची पुमोरी चोटी फतह करने का गौरव हासिल हुआ था, पुमोरी चोटी हासिल करने के बाद से बलजीत ने कहा था कि उनके हौसलों की यह उड़ान अब थमने वाली नहीं और अगले वर्ष ही वह एवरेस्ट पर भी तिरंगा फहराएंगी.
बेहतरीन एनसीसी कैडेट के तौर पर पहचान बनाई: कुछ साल पहले जब वह सोलन कॉलेज में एनसीसी में थी तो एवरेस्ट के एक अभियान का हिस्सा बनी थीं,लेकिन उस दौरान ऑक्सीजन मास्क की खराबी के चलते बलजीत कौर को अभियान बीच में छोड़कर लौटना पड़ा था.बलजीत की शिक्षा सोलन कॉलेज से हुई और इस दौरान बेहतरीन एनसीसी कैडेट के रूप में बलजीत ने अपनी पहचान बनाई थी.
ये भी पढ़ें: Baljeet Kaur Alive : मृत समझी जा रही भारतीय महिला पर्वतारोही बलजीत कौर माउंट अन्नपूर्णा में मिली जिंदा