ETV Bharat / bharat

उत्तरी कश्मीर में उग्रवाद का ग्राफ काफी नीचे गिरा : DGP दिलबाग सिंह

जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने आज सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का दौरा किया. दौरे के दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि उत्तरी कश्मीर में उग्रवाद का ग्राफ काफी गिर गया है. पढ़ें पूरी खबर...

जम्मू-कश्मीर DGP
जम्मू-कश्मीर DGP
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 11:01 PM IST

Updated : Sep 19, 2021, 9:57 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने आज सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का दौरा किया. दौरे के दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि उत्तरी कश्मीर में उग्रवाद का ग्राफ काफी गिर गया है. कुपवाड़ा के सीमावर्ती जिले में कोई स्थानीय आतंकवादी सक्रिय नहीं है, जबकि बांदीपोरा और सोपोर जिलों में पहले से ही स्थिति में सुधार हुआ है.

पुलिस प्रमुख ने पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक भी की. इस बैठक में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. पुलिस प्रमुख ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अच्छा काम कर रही हैं और आगे भी करती रहेंगी.

उत्तरी कश्मीर दौरे पर जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख

DGP दिलबाग सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में माहौल को शांतिपूर्ण और बेहतर बनाने में पुलिस और सुरक्षा बल अहम भूमिका निभाते हैं.

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के हालात पहले से बेहतर थे, हालांकि कुछ तत्व जम्मू-कश्मीर के हालात और खराब करना चाहते थे. उनके मुताबिक पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अपना काम बखूबी कर रही हैं.

दरअसल, प्रदेश के कुलगाम जिले में एक नागरिक एवं एक पुलिसकर्मी की गोली मार कर हत्या के एक दिन बाद पुलिस प्रमुख का यह बयान आया है. सिंह ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम और उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवारा गये जहां उन्होंने बंटू शर्मा एवं अर्शीद अहमद मीर को अधिकारियों एवं परिजनों के साथ पुष्पांजलि दी.

बता दें, शर्मा की शुक्रवार को हत्या कर दी गयी थी जबकि मीर को 12 सितंबर को खन्यार इलाके में गोली मार दी गयी थी.

पढ़ें : आतंकवादी संगठन कश्मीर में शांति भंग करने के लिए लगातार गड़बड़ी करने की कोशिश कर रहे: डीजीपी

दिलबाग सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की स्थिति पहले की तुलना में काफी बेहतर है और उत्तरी कश्मीर में उग्रवाद की संख्या में काफी कमी आई है.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने आज सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का दौरा किया. दौरे के दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि उत्तरी कश्मीर में उग्रवाद का ग्राफ काफी गिर गया है. कुपवाड़ा के सीमावर्ती जिले में कोई स्थानीय आतंकवादी सक्रिय नहीं है, जबकि बांदीपोरा और सोपोर जिलों में पहले से ही स्थिति में सुधार हुआ है.

पुलिस प्रमुख ने पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक भी की. इस बैठक में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. पुलिस प्रमुख ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अच्छा काम कर रही हैं और आगे भी करती रहेंगी.

उत्तरी कश्मीर दौरे पर जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख

DGP दिलबाग सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में माहौल को शांतिपूर्ण और बेहतर बनाने में पुलिस और सुरक्षा बल अहम भूमिका निभाते हैं.

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के हालात पहले से बेहतर थे, हालांकि कुछ तत्व जम्मू-कश्मीर के हालात और खराब करना चाहते थे. उनके मुताबिक पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अपना काम बखूबी कर रही हैं.

दरअसल, प्रदेश के कुलगाम जिले में एक नागरिक एवं एक पुलिसकर्मी की गोली मार कर हत्या के एक दिन बाद पुलिस प्रमुख का यह बयान आया है. सिंह ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम और उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवारा गये जहां उन्होंने बंटू शर्मा एवं अर्शीद अहमद मीर को अधिकारियों एवं परिजनों के साथ पुष्पांजलि दी.

बता दें, शर्मा की शुक्रवार को हत्या कर दी गयी थी जबकि मीर को 12 सितंबर को खन्यार इलाके में गोली मार दी गयी थी.

पढ़ें : आतंकवादी संगठन कश्मीर में शांति भंग करने के लिए लगातार गड़बड़ी करने की कोशिश कर रहे: डीजीपी

दिलबाग सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की स्थिति पहले की तुलना में काफी बेहतर है और उत्तरी कश्मीर में उग्रवाद की संख्या में काफी कमी आई है.

Last Updated : Sep 19, 2021, 9:57 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.