ETV Bharat / bharat

यूपी के हमीरपुर में महिला सिविल जज से वकील ने की छेड़छाड़, केस दर्ज

यूपी के हमीरपुर में इवनिंग वॉक पर निकली सिविल महिला जज से एक वकील ने छेड़छाड़ की. पीड़ित सिविल जज की तहरीर पर मामला दर्ज हो गया है.

Etv Bharat
महिला सिविल जज से वकील ने की छेड़छाड़
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 8:07 PM IST

हमीरपुर: जिले में इवनिंग वॉक (evening walk) के दौरान महिला सिविल जज (civil judge) से वकील द्वारा छेड़छाड़ करने का का मामला सामने आया है. हमीरपुर की महिला सिविल जज (civil women judge) ने वकील मो. हारून के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पीड़ित महिला जज की तहरीर पर धारा 354C और 354D के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़ित महिला जज का आरोप है कि बीते कई दिनों से वकील पीछा करने के साथ ही उन पर भद्दे-भद्दे कमेंट करने लगा था. इससे परेशान होकर उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई है.

सिविल महिला जज ने अधिवक्ता हारून हाशमी के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. इसमें जज ने अधिवक्ता द्वारा किए गए मैसेजों के स्क्रीन शॉट भी उपलब्ध कराए हैं. मामला जज का था इसलिए पुलिस ने बिना देरी के अधिवक्ता के खिलाफ 354(C) और 354(D) में FIR दर्ज कर ली है.

एएसपी अनूप कुमार ने दी ये जानकारी.


इसे लेकर हमीरपुर के एएसपी अनूप कुमार (ASP Anoop Kumar) का कहना है कि एक स्थानीय ज्यूडिशियल अधिकारी ने एक अभियोग पंजीकृत कराया है. आरोप लगाया है कि जब वह टहलने जा रही हैं तब उनका पीछा एक वकील कर रहा है. साक्ष्य जुटाकर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- मुस्लिम युवक ने दलित युवती से बनाए अवैध संबंध, पीछा छुड़ाने लिए खुद को मारा चाकू

हमीरपुर: जिले में इवनिंग वॉक (evening walk) के दौरान महिला सिविल जज (civil judge) से वकील द्वारा छेड़छाड़ करने का का मामला सामने आया है. हमीरपुर की महिला सिविल जज (civil women judge) ने वकील मो. हारून के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पीड़ित महिला जज की तहरीर पर धारा 354C और 354D के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़ित महिला जज का आरोप है कि बीते कई दिनों से वकील पीछा करने के साथ ही उन पर भद्दे-भद्दे कमेंट करने लगा था. इससे परेशान होकर उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई है.

सिविल महिला जज ने अधिवक्ता हारून हाशमी के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. इसमें जज ने अधिवक्ता द्वारा किए गए मैसेजों के स्क्रीन शॉट भी उपलब्ध कराए हैं. मामला जज का था इसलिए पुलिस ने बिना देरी के अधिवक्ता के खिलाफ 354(C) और 354(D) में FIR दर्ज कर ली है.

एएसपी अनूप कुमार ने दी ये जानकारी.


इसे लेकर हमीरपुर के एएसपी अनूप कुमार (ASP Anoop Kumar) का कहना है कि एक स्थानीय ज्यूडिशियल अधिकारी ने एक अभियोग पंजीकृत कराया है. आरोप लगाया है कि जब वह टहलने जा रही हैं तब उनका पीछा एक वकील कर रहा है. साक्ष्य जुटाकर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- मुस्लिम युवक ने दलित युवती से बनाए अवैध संबंध, पीछा छुड़ाने लिए खुद को मारा चाकू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.