ETV Bharat / bharat

Khalistan Slogan in Dharamshala: वर्ल्ड कप मैच से पहले धर्मशाला में लिखे खालिस्तान के नारे, SIT गठित, हिमाचल पुलिस ने बढ़ाई चौकसी - आईसीसी वर्ल्ड कप मैच

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आईसीसी वर्ल्ड कप मैच से पहले खालिस्तानियों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की गई. खालिस्तानी समर्थकों ने धर्मशाला में जल शक्ति विभाग के ऑफिस की दीवार पर खालिस्तान समर्थन में नारे लिखे. जिस पर अब सुरक्षा एजेंसियों और हिमाचल पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. (Khalistan Slogan in Dharamshala) (ICC World Cup 2023)

Khalistan Slogan in Dharamshala
धर्मशाला में खालिस्तान का नारा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 4, 2023, 1:37 PM IST

Updated : Oct 4, 2023, 2:12 PM IST

एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 7 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप मैचों से पहले खालिस्तान समर्थक सक्रिय हो गए हैं. खालिस्तान समर्थकों ने धर्मशाला में एक सरकारी विभाग की दीवार पर काले रंग के स्प्रे पेंट से खालिस्तान जिंदाबाद का नारा लिख दिया. वहीं, कांगड़ा पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि बाद में इस नारे को कांगड़ा पुलिस के आला अफसरों की मौजूदगी में मिटा दिया गया. अब मामले को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है.

धर्मशाला में खतरे की आहट: जानकारी के अनुसार धर्मशाला में जल शक्ति विभाग के ऑफिस की दीवार पर खालिस्तान समर्थकों ने खालिस्तान जिंदाबाद का नारा लिखा. दीवार पर लिखे इस नारे की सूचना एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा कांगड़ा पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही एएसपी वीर बहादुर, धर्मशाला सिटी एएसपी हितेश लखनपाल और पुलिस थाना धर्मशाला की टीम मौके पर पहुंची. दोनों अफसरों की मौजूदगी में दीवार पर लिखे खालिस्तानी समर्थन नारे को मिटाया गया. इसके बाद उन्होंने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. इसके साथ ही पुलिस ने आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया.

कांगड़ा पुलिस ने दर्ज की FIR: वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए जिला कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने इस मामले को लेकर सदर थाना में एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की तफ्तीश के लिए एसआईटी टीम का गठन कर दिया गया है. इसके अलावा सरकारी दफ्तरों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है. आसपास के लोगों द्वारा मामले में पूछताछ की जा रही है.

वर्ल्ड कप मैचों को लेकर पुलिस की सुरक्षा चाक-चौबंद एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि धर्मशाला में वर्ल्ड कप मैचों का भी आयोजन होने जा रहा है. ऐसे में किसी भी हालात में धर्मशाला का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा. अब वर्ल्ड कप के मैचों से पहले इस तरह की हरकत से सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड में आ गई हैं. बता दें कि 7 अक्टूबर को एचपीसीए स्टेडियम का पहला वर्ल्ड कप मैच खेला जाना है. इसके लिए बांग्लादेश की टीम धर्मशाला पहुंच चुकी है. धर्मशाला में आईसीसी वर्ल्ड कप के 5 मैच खेले जाएंगे. ऐसे में खालिस्तानियों की इस नापाक हरकत से सुरक्षा एजेंसियां और हिमाचल पुलिस भी हरकत में आ गई है.

विधानसभा में खालिस्तानी झंडे: गौरतलब है कि इससे पहले भी मई 2022 में खालिस्तानी समर्थकों ने धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा परिसर में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा खालिस्तान के नारे लिखे गए थे और विधानसभा के गेट और दीवारों पर खालिस्तान के झंडे लगाए गए थे. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई खालिस्तान समर्थकों को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें: ICC World Cup मैच से पहले धर्मशाला में खालिस्तानियों की नापाक हरकत, दीवार पर खालिस्तान समर्थन में लिखा नारा

एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 7 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप मैचों से पहले खालिस्तान समर्थक सक्रिय हो गए हैं. खालिस्तान समर्थकों ने धर्मशाला में एक सरकारी विभाग की दीवार पर काले रंग के स्प्रे पेंट से खालिस्तान जिंदाबाद का नारा लिख दिया. वहीं, कांगड़ा पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि बाद में इस नारे को कांगड़ा पुलिस के आला अफसरों की मौजूदगी में मिटा दिया गया. अब मामले को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है.

धर्मशाला में खतरे की आहट: जानकारी के अनुसार धर्मशाला में जल शक्ति विभाग के ऑफिस की दीवार पर खालिस्तान समर्थकों ने खालिस्तान जिंदाबाद का नारा लिखा. दीवार पर लिखे इस नारे की सूचना एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा कांगड़ा पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही एएसपी वीर बहादुर, धर्मशाला सिटी एएसपी हितेश लखनपाल और पुलिस थाना धर्मशाला की टीम मौके पर पहुंची. दोनों अफसरों की मौजूदगी में दीवार पर लिखे खालिस्तानी समर्थन नारे को मिटाया गया. इसके बाद उन्होंने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. इसके साथ ही पुलिस ने आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया.

कांगड़ा पुलिस ने दर्ज की FIR: वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए जिला कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने इस मामले को लेकर सदर थाना में एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की तफ्तीश के लिए एसआईटी टीम का गठन कर दिया गया है. इसके अलावा सरकारी दफ्तरों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है. आसपास के लोगों द्वारा मामले में पूछताछ की जा रही है.

वर्ल्ड कप मैचों को लेकर पुलिस की सुरक्षा चाक-चौबंद एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि धर्मशाला में वर्ल्ड कप मैचों का भी आयोजन होने जा रहा है. ऐसे में किसी भी हालात में धर्मशाला का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा. अब वर्ल्ड कप के मैचों से पहले इस तरह की हरकत से सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड में आ गई हैं. बता दें कि 7 अक्टूबर को एचपीसीए स्टेडियम का पहला वर्ल्ड कप मैच खेला जाना है. इसके लिए बांग्लादेश की टीम धर्मशाला पहुंच चुकी है. धर्मशाला में आईसीसी वर्ल्ड कप के 5 मैच खेले जाएंगे. ऐसे में खालिस्तानियों की इस नापाक हरकत से सुरक्षा एजेंसियां और हिमाचल पुलिस भी हरकत में आ गई है.

विधानसभा में खालिस्तानी झंडे: गौरतलब है कि इससे पहले भी मई 2022 में खालिस्तानी समर्थकों ने धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा परिसर में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा खालिस्तान के नारे लिखे गए थे और विधानसभा के गेट और दीवारों पर खालिस्तान के झंडे लगाए गए थे. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई खालिस्तान समर्थकों को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें: ICC World Cup मैच से पहले धर्मशाला में खालिस्तानियों की नापाक हरकत, दीवार पर खालिस्तान समर्थन में लिखा नारा

Last Updated : Oct 4, 2023, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.