वाराणसी : जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा की कार सुबह के समय वाराणसी के राजघाट मुगलसराय मार्ग पर बड़े वाहनों को रोकने के लिए लगाए गए गाटर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उत्तर प्रदेश की रामनगर पुलिस के मुताबिक आज सुबह गाजीपुर जाने के लिए मनोज सिन्हा वाराणसी से रवाना हुए थे.
पुलिस ने बताया कि मनोज सिन्हा की कार चंदौली की तरफ बढ़ रही थी, तभी वाराणसी में सुजाबाद पुलिस चौकी के सामने लगे गाटर से उनकी गाड़ी के आगे का पहिया लड़ गया. पुलिस के मुताबिक उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की गाड़ी का टायर फट गया और बड़ा हादसा टल गया. गाड़ी में सवार लोगों और उपराज्यपाल के सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल यूपी पुलिस को सूचित किया.
मौके पर पहुंची यूपी पुलिस के अलावा मुगलसराय जीआरपी टीम ने तत्काल दूसरी गाड़ी का अरेंजमेंट किया और उपराज्यपाल को वाराणसी से गाजीपुर रवाना किया. पुलिस के मुताबिक इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है. सभी लोग सुरक्षित हैं.