ETV Bharat / bharat

आरोपी को पार्टी के बारे में पहले से पता था और लड़की से रेप की साजिश रची थी: पुलिस - तेलंगाना पुलिस को मिले सबूत

हैदराबाद गैंगरेप मामले में पुलिस को प्रारंभिक जांच से पता चला है कि लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार का आरोपियों ने पहले ही प्लान बनाया था.

जुबली हिल्स पुलिस
जुबली हिल्स पुलिस
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 5:58 PM IST

Updated : Jun 7, 2022, 9:22 PM IST

हैदराबाद : हैदराबाद गैंगरेप मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. जुबली हिल्स पुलिस को प्रारंभिक जांच से पता चला है कि लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार का आरोपियों ने पहले ही प्लान बनाया था. उन्हें लड़की के पार्टी के लिए पब में जाने की खबर मिल चुकी थी. जिसके बाद आरोपियों ने उसे पब से घर ले जाने के बहाने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने की साजिश रची. तेलंगाना पुलिस ने इसकी पुष्टि की है.

जानकारी के मुताबिक, गैंगरेप की पीड़िता और उसके दोस्त पब में एक फेयरवेल पार्टी के लिए इकट्ठा हुए थे. वहीं, लड़की से ये आरोपी मिले और इस दौरान उन्होंने लड़की को कई बार छेड़ने की कोशिश भी की. ये हरकतें सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हुईं हैं, जो पुलिस के हाथ लग चुके हैं. पब में लंच के बाद जब लड़कियां घर जा रही थीं, तब आरोपियों ने लड़की को घर तक छोड़ देने का ऑफर दिया. इस बीच उक्त लड़की के साथ उसकी एक अन्य सहेली भी साथ चलने को तैयार हो गई.

पब से नीचे जाते समय आरोपियों ने लड़कियों से बदसलूकी की, जिसके बाद उन्होंने साथ चलने से इनकार कर दिया था. फिर आरोपियों ने दोनों लड़कियों को विश्वास दिलाया कि लड़कियां उनके साथ सुरक्षित हैं. इसके बावजूद पीड़िता की सहेली उनके साथ नहीं गई और पीड़ित लड़की अकेली उन पांचों के साथ कार में बैठ गई.

बंजारा हिल्स के एसीपी सुदर्शन ने सोमवार को सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दर्ज कराया. कोर्ट से आरोपी को रिमांड पर लेने का आवेदन किया गया, जिससे उससे पूछताछ की जाए और सबूत जुटाया जा सके. वहीं, इस अपराध में इस्तेमाल की गई बेंज कार की दोबारा तलाशी ली गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में विधायक के बेटे को देखा है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि विधायक के बेटे की भूमिका पर कानूनी सलाह लेने के बाद कार्रवाई की जाएगी. साइबर क्राइम पुलिस ने कुछ सबूत इकट्ठा किए हैं, जिसमें बलात्कार की पीड़िता और कार में जाने वाले आरोपी का वीडियो शामिल है, वायरल हो गए हैं. इस वायरल वीडियो को लेकर पुलिस ने पत्रकार सुभान को समन जारी किया है. पुलिस बलात्कार की घटना के संबंध में सेल फोन कॉल डेटा रिकॉर्ड और आरोपियों की गतिविधियों का भी पता लगा रही है.

पढ़ें : तेलंगाना : हैदराबाद में दो नाबालिग अनाथ लड़कियों के साथ रेप

हैदराबाद : हैदराबाद गैंगरेप मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. जुबली हिल्स पुलिस को प्रारंभिक जांच से पता चला है कि लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार का आरोपियों ने पहले ही प्लान बनाया था. उन्हें लड़की के पार्टी के लिए पब में जाने की खबर मिल चुकी थी. जिसके बाद आरोपियों ने उसे पब से घर ले जाने के बहाने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने की साजिश रची. तेलंगाना पुलिस ने इसकी पुष्टि की है.

जानकारी के मुताबिक, गैंगरेप की पीड़िता और उसके दोस्त पब में एक फेयरवेल पार्टी के लिए इकट्ठा हुए थे. वहीं, लड़की से ये आरोपी मिले और इस दौरान उन्होंने लड़की को कई बार छेड़ने की कोशिश भी की. ये हरकतें सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हुईं हैं, जो पुलिस के हाथ लग चुके हैं. पब में लंच के बाद जब लड़कियां घर जा रही थीं, तब आरोपियों ने लड़की को घर तक छोड़ देने का ऑफर दिया. इस बीच उक्त लड़की के साथ उसकी एक अन्य सहेली भी साथ चलने को तैयार हो गई.

पब से नीचे जाते समय आरोपियों ने लड़कियों से बदसलूकी की, जिसके बाद उन्होंने साथ चलने से इनकार कर दिया था. फिर आरोपियों ने दोनों लड़कियों को विश्वास दिलाया कि लड़कियां उनके साथ सुरक्षित हैं. इसके बावजूद पीड़िता की सहेली उनके साथ नहीं गई और पीड़ित लड़की अकेली उन पांचों के साथ कार में बैठ गई.

बंजारा हिल्स के एसीपी सुदर्शन ने सोमवार को सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दर्ज कराया. कोर्ट से आरोपी को रिमांड पर लेने का आवेदन किया गया, जिससे उससे पूछताछ की जाए और सबूत जुटाया जा सके. वहीं, इस अपराध में इस्तेमाल की गई बेंज कार की दोबारा तलाशी ली गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में विधायक के बेटे को देखा है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि विधायक के बेटे की भूमिका पर कानूनी सलाह लेने के बाद कार्रवाई की जाएगी. साइबर क्राइम पुलिस ने कुछ सबूत इकट्ठा किए हैं, जिसमें बलात्कार की पीड़िता और कार में जाने वाले आरोपी का वीडियो शामिल है, वायरल हो गए हैं. इस वायरल वीडियो को लेकर पुलिस ने पत्रकार सुभान को समन जारी किया है. पुलिस बलात्कार की घटना के संबंध में सेल फोन कॉल डेटा रिकॉर्ड और आरोपियों की गतिविधियों का भी पता लगा रही है.

पढ़ें : तेलंगाना : हैदराबाद में दो नाबालिग अनाथ लड़कियों के साथ रेप

हैदराबाद गैंगरेप मामले में सभी आरोपी गिरफ्तार, कार में मिला सबूत

हैदराबाद गैंगरेप : एक और नाबालिग गिरफ्तार, राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट

हैदराबाद : इंस्टाग्राम दोस्तों ने किशोरी का किया यौन उत्पीड़न, पांच गिरफ्तार

हैदराबाद गैंगरेप मामला : भाजपा-जनसेना का धरना-प्रदर्शन, सीबीआई जांच की मांग

Last Updated : Jun 7, 2022, 9:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.