ETV Bharat / bharat

Himachal Scooty Special Number: स्कूटी का एक करोड़ी नंबर न लिया तो बोलीदाताओं पर कसेगा शिकंजा, सरकार ने दिए कार्रवाई के संकेत - himachal pradesh news

हिमाचल प्रदेश में स्कूटी के नंबर के लिए एक करोड़ से ज्यादा की बोली लगने का मामला थम नहीं रहा है. अब सरकार की नजर इस मामले पर है. सरकार ने संकेत दिए हैं कि यदि बोलीदाता क्विट करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए. ये भी संभव है कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो जाए. (Himachal Scooty Special Number) (rs one crore rupee for scooty number) (most expensive VVIP number for Scooty) (1.1 crore bid for scooty number)

Himachal Scooty Special Number
Himachal Scooty Special Number
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 10:45 PM IST

शिमला: हिमाचल के शिमला जिला के उपमंडल कोटखाई के तहत स्कूटी के फैंसी नंबर के लिए लगाई गई एक करोड़ रुपए से अधिक की बोली देश भर में चर्चित हुई है. हिमाचल प्रदेश सहित देश भर में लोगों की नजर अब इस बात पर लगी है कि क्या सचमुच इस नंबर के लिए बोलीदाता एक करोड़ रुपए से अधिक की रकम चुकाएगा. इधर, इतनी भारी रकम की बोली लगाने के बाद प्रदेश सरकार और परिवहन विभाग सहित पुलिस व आयकर विभाग के भी कान खड़े हुए हैं. राज्य सरकार की तरफ से कोटखाई के एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं कि सारे मामले पर नजर रखें. इस बीच, राज्य सरकार को तीन बड़े बोलीदाताओं के नाम व पते भी मालूम हो गए हैं. अब राज्य सरकार ने संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिया है कि यदि बोलीदाता क्विट करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए. ये भी संभव है कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो जाए.

उल्लेखनीय है कि सोमवार को इस फैंसी नंबर के लिए पैसे जमा करवाने की समय है. कुल तीन लोगों ने एक करोड़ रुपए से अधिक की बोली लगाई है. इनमें देसराज, संजीव व धर्मवीर सिंह का नाम शामिल है. हिमाचल सरकार के डिप्टी सीएम व परिवहन विभाग संभाल रहे मुकेश अग्निहोत्री ने भी अपने विभाग यानी परिवहन विभाग के निदेशक को स्पष्ट कर दिया है कि यदि बोलीदाता रकम जमा नहीं करवाते तो उनके खिलाफ जानबूझकर सिस्टम को पंगु करने की कोशिश पर केस दर्ज किया जाए. यदि नंबर न लिया गया तो सबसे पहले कोटखाई के एसडीएम जांच करेंगे और फिर मामला पुलिस को जाएगा. उल्लेखनीय है कि फैंसी नंबर एचपी 99-9999 के लिए शुक्रवार को ऑक्शन की प्रक्रिया पूरी हुई. शुक्रवार शाम पांच बजे ऑनलाइन बोली की प्रक्रिया संपन्न हुई.

देसराज नामक शख्स ने बद्दी का पता दिया तो संजीव ने शिमला के पीटरहॉफ का पता दिया है. इसी तरह धर्मवीर ने कंडवाल कांगड़ा का पता दर्ज किया है. देसराज ने सबसे ज्यादा 1 करोड़, 12 लाख 15 हजार 500 रुपए की बोली लगाई है. दूसरे नंबर पर संजीव हैं और उन्होंने एक करोड़, 11 हजार रुपए की बोली लगाई है. धर्मवीर सिंह ने एक करोड़ 500 रुपए की बोली लगाई. बताया जा रहा है कि देसराज ने अपना पता दर्ज किया है, वो इस प्रकार है- देसराज, थाना 192, तहसील बद्दी, जिला सोलन. इसी प्रकार संजीव ने अपना पता ब्लॉक नंबर एक, हाउस नंबर टू, होटल पीटरहॉफ शिमला भरा है. तीसरे नंबर पर धर्मवीर ने अपना पता वार्ड नंबर 4, कंडवाल, तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा भरा है. दो लोगों ने दोपहिया वाहन और एक ने फोर व्हीलर के लिए बोली लगाई है.

परिवहन विभाग के निदेशक आईएएस अधिकारी अनुपम कश्यप के अनुसार यदि नंबर लेने के लिए पहले तीन में से कोई भी आगे नहीं आया तो उनका पता लगाया जाएगा कि कहीं वे फ्रॉड तो नहीं हैं. ऑक्शन के लिए तीनों ने रजिस्ट्रेशन फीस भरी है और वह ऑनलाइन ट्रांसफर हुई है. यहां गौरतलब है कि शिमला जिला के दो सब डिविजन रोहड़ू व कोटखाई में फैंसी नंबर के लिए ऑक्शन प्रारंभ हुई थी. यहां वीवीआईपी या फैंसी नंबर एचपी-99-9999 के लिए लगी बोली ने अचानक से पूरे देश का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था. एक स्कूटी के लिए एक करोड़ रुपए से अधिक की बोली असामान्य बात है. इसी कारण सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी इस मसले पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए थे. देखना है कि अब बोलीदाता रकम जमा नहीं करवाते तो उनके खिलाफ क्या एक्शन होगा.

शिमला: हिमाचल के शिमला जिला के उपमंडल कोटखाई के तहत स्कूटी के फैंसी नंबर के लिए लगाई गई एक करोड़ रुपए से अधिक की बोली देश भर में चर्चित हुई है. हिमाचल प्रदेश सहित देश भर में लोगों की नजर अब इस बात पर लगी है कि क्या सचमुच इस नंबर के लिए बोलीदाता एक करोड़ रुपए से अधिक की रकम चुकाएगा. इधर, इतनी भारी रकम की बोली लगाने के बाद प्रदेश सरकार और परिवहन विभाग सहित पुलिस व आयकर विभाग के भी कान खड़े हुए हैं. राज्य सरकार की तरफ से कोटखाई के एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं कि सारे मामले पर नजर रखें. इस बीच, राज्य सरकार को तीन बड़े बोलीदाताओं के नाम व पते भी मालूम हो गए हैं. अब राज्य सरकार ने संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिया है कि यदि बोलीदाता क्विट करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए. ये भी संभव है कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो जाए.

उल्लेखनीय है कि सोमवार को इस फैंसी नंबर के लिए पैसे जमा करवाने की समय है. कुल तीन लोगों ने एक करोड़ रुपए से अधिक की बोली लगाई है. इनमें देसराज, संजीव व धर्मवीर सिंह का नाम शामिल है. हिमाचल सरकार के डिप्टी सीएम व परिवहन विभाग संभाल रहे मुकेश अग्निहोत्री ने भी अपने विभाग यानी परिवहन विभाग के निदेशक को स्पष्ट कर दिया है कि यदि बोलीदाता रकम जमा नहीं करवाते तो उनके खिलाफ जानबूझकर सिस्टम को पंगु करने की कोशिश पर केस दर्ज किया जाए. यदि नंबर न लिया गया तो सबसे पहले कोटखाई के एसडीएम जांच करेंगे और फिर मामला पुलिस को जाएगा. उल्लेखनीय है कि फैंसी नंबर एचपी 99-9999 के लिए शुक्रवार को ऑक्शन की प्रक्रिया पूरी हुई. शुक्रवार शाम पांच बजे ऑनलाइन बोली की प्रक्रिया संपन्न हुई.

देसराज नामक शख्स ने बद्दी का पता दिया तो संजीव ने शिमला के पीटरहॉफ का पता दिया है. इसी तरह धर्मवीर ने कंडवाल कांगड़ा का पता दर्ज किया है. देसराज ने सबसे ज्यादा 1 करोड़, 12 लाख 15 हजार 500 रुपए की बोली लगाई है. दूसरे नंबर पर संजीव हैं और उन्होंने एक करोड़, 11 हजार रुपए की बोली लगाई है. धर्मवीर सिंह ने एक करोड़ 500 रुपए की बोली लगाई. बताया जा रहा है कि देसराज ने अपना पता दर्ज किया है, वो इस प्रकार है- देसराज, थाना 192, तहसील बद्दी, जिला सोलन. इसी प्रकार संजीव ने अपना पता ब्लॉक नंबर एक, हाउस नंबर टू, होटल पीटरहॉफ शिमला भरा है. तीसरे नंबर पर धर्मवीर ने अपना पता वार्ड नंबर 4, कंडवाल, तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा भरा है. दो लोगों ने दोपहिया वाहन और एक ने फोर व्हीलर के लिए बोली लगाई है.

परिवहन विभाग के निदेशक आईएएस अधिकारी अनुपम कश्यप के अनुसार यदि नंबर लेने के लिए पहले तीन में से कोई भी आगे नहीं आया तो उनका पता लगाया जाएगा कि कहीं वे फ्रॉड तो नहीं हैं. ऑक्शन के लिए तीनों ने रजिस्ट्रेशन फीस भरी है और वह ऑनलाइन ट्रांसफर हुई है. यहां गौरतलब है कि शिमला जिला के दो सब डिविजन रोहड़ू व कोटखाई में फैंसी नंबर के लिए ऑक्शन प्रारंभ हुई थी. यहां वीवीआईपी या फैंसी नंबर एचपी-99-9999 के लिए लगी बोली ने अचानक से पूरे देश का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था. एक स्कूटी के लिए एक करोड़ रुपए से अधिक की बोली असामान्य बात है. इसी कारण सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी इस मसले पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए थे. देखना है कि अब बोलीदाता रकम जमा नहीं करवाते तो उनके खिलाफ क्या एक्शन होगा.

ये भी पढ़ें: Himachal Scooty Special Number: 3 लोगों ने लगाई 1 करोड़ रुपए से ऊपर की बोली, हिमाचल में स्कूटी के फैंसी नंबर ने मचाई हलचल

ये भी पढ़ें: देशभर में चर्चित हुआ स्कूटी का एक करोड़ी VVIP नंबर, सीएम सुक्खू ने पूछा ये माजरा क्या है ?

ये भी पढ़ें: VVIP नंबर का क्रेज: स्कूटी के नंबर के लिए लगी 1 करोड़ से अधिक की बोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.