ETV Bharat / bharat

Himachal Monsoon Disaster: हिमाचल में आफत की बारिश, आज सभी स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद, भाखड़ा डैम के गेट खोले गए, ऑरेंज अलर्ट - rain wreaks havoc

हिमाचल प्रदेश में बारिश भयंकर कहर बरपा रही है. पिछले कुछ घंटों में ही जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहे हैं. लोगों के घरों को और गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं, भाखड़ा डैम में भी पानी खतरे के निशान को छूने वाला है. वहीं, आज भाखड़ा से पानी भी छोड़ा गया है. पिछले कुछ घंटों में प्रदेश में कितना और कहां नुकसान हुआ है पढ़ें पूरी खबर... (Himachal Monsoon Disaster) (Himachal School Closed) (Himachal College Closed) (himachal weather update).

Himachal Monsoon Disaster
हिमाचल में आफत की बारिश
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 8:44 PM IST

Updated : Aug 14, 2023, 8:59 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में इस मानसून में बारिश ने ऐसी तबाही मचाई है कि पूछो मत. लोगों के घर तो ढहे ही कई लोगों की जान भी चली गई. लैंडस्लाइड से लोगों के पक्के मकान गिर गए. हादसे इतने हो चुके हैं कि अब गिनना भी मुश्किल हो रहा है. नदी नालों हो या फिर डैम पानी इतना भर चुका है कि अब बांधों में पानी ओवरफ्लो हो रहा है. इसी कड़ी में आज रविवार को भाखड़ा डैम के फ्लड गेट रविवार दोपहर करीब 12 बजे खोल दिए गए.

हिमाचल प्रदेश में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज: वहीं, बारिश के कहर को देखते हुए हिमाचल प्रदेश में 14 अगस्त को सभी सरकारी और निजी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. जिसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं.

Himachal Monsoon Disaster
हिमाचल प्रदेश में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज

8 जिलों में फ्लैश फ्लड की चेतावनी: मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है. इसे देखते हुए 8 जिलों शिमला, कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, कुल्लू और सोलन में फ्लैश फ्लैड की चेतावनी दी गई है.

मंडी बल्ह घाटी में सबसे ज्यादा नुकसान: शनिवार रात से हो रही बारिश से मंडी जिले की बल्ह घाटी में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. पूरी घाटी जलमग्न होने से कई घरों और गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. किसानों की फसलें तबाह हुई हैं. सड़कों पर ट्रैफिक रोक दिया गया है. लोगों के घरों, दुकानों, खेतों और व्यवसासिक केंद्रों में भारी पानी घुस गया है जिससे उनका लाखों का नुकसान हो गया है. कनैड से लेकर बैहना तक बल्ह घाटी के 50 के करीब गांव इस बाढ़ के कारण प्रभावित हुए हैं. नेरचौक बाजार का भी एक हिस्सा बाढ़ की चपेट में आ गया है. वहीं, हिमाचल घूमने आए पर्यटक भी यहां पर फंसकर रह गए हैं और सामान लेकर जा रहे वाहन भी रास्ता बंद होने के कारण फंस गए हैं.

शिमला में गाड़ियां दबीं: रविवार सुबह ही शिमला के दुधली में भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड हुआ और सड़क पर पार्क तीन गाड़ियां चपेट में आ गई. जिसके चलते गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई. गाड़ियों पर मलबा और पेड़ गिरे हैं.

Himachal Monsoon Disaster
गाड़ियों पर गिर पेड़.

विकासनगर में भवनों पर गिरे पेड़, 15 परिवार हुए बेघर: वहीं, विकासनगर में फिर से हाउसिंग कॉलोनी में पेड़ छत पर आ गिरे. जिसके चलते भवन को काफी ज्यादा नुकसान हुआ. पेड़ गिरने के चलते भवन में रह रहे करीब 15 परिवारों को शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं, खलीनी फॉरेस्ट कॉलोनी में आठ पेड़ नीचे आ गिरे, जिससे सड़क बंद होने के साथ ही भवनों को नुकसान हुआ है. पेड़ की चपेट में दो गाड़ियां भी आ गई है. सड़क पर पेड़ गिरने से सुबह से यातायात भी ठप है.

Himachal Monsoon Disaster
शिमला में गाड़ियां दबीं

बाल-बाल बचे पुलिस जवान: पुलिस लाइन में पुलिस बैरक पर पेड़ आ गिरा, जिससे काफी नुकसान हुआ है. जब यह पेड़ गिरा उस समय बैरक के अंदर पुलिस के 10 जवान आराम कर रहे थे. गनीमत यह रही कि इसमें किसी को चोट नहीं आई है. पेड़ की टहनियां अंदर तक आ गई थी.

चंडीगढ़-शिमला NH 5 पर गाड़ियों की आवाजाही बंद: चंडीगढ़ शिमला नेशनल हाईवे 5 पर चक्की मोड़ में सड़क पर दरारें पड़नी शुरू हो गई हैं. इससे अब बड़े वाहनों की आवाजाही पूर्णतयाः रोक दी गई है. पहाड़ी से कब पत्थर आफत बनकर बरस जाए इसका भी कोई पता नहीं चल पा रहा है. हालांकि चक्की मोड़ में पुलिस कर्मचारी, फोरलेन निर्माता कंपनी समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं.

Himachal Monsoon Disaster
चंडीगढ़-शिमला NH 5 पर गाड़ियों की आवाजाही बंद.

हमीरपुर जिले में कच्चा मकान ढहा: जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के तहत लज्याणी गांव में मकान के मलबे में दबने से बूढ़ी महिला की मौत हो गई है, जबकि बेटे को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. बताया जा रहा कि मूसलाधार बारिश के दौरान कच्चा मकान अचानक ढह गया.

Himachal Monsoon Disaster
हमीरपुर जिले में कच्चा मकान ढहा, बुजुर्ग महिला की मौत.

ये भी पढ़ें- Flood Mandi: मंडी शहर में बारिश से तबाही, बल्ह घाटी हुई जलमग्न, पर्यटक भी फंसे

शिमला: हिमाचल प्रदेश में इस मानसून में बारिश ने ऐसी तबाही मचाई है कि पूछो मत. लोगों के घर तो ढहे ही कई लोगों की जान भी चली गई. लैंडस्लाइड से लोगों के पक्के मकान गिर गए. हादसे इतने हो चुके हैं कि अब गिनना भी मुश्किल हो रहा है. नदी नालों हो या फिर डैम पानी इतना भर चुका है कि अब बांधों में पानी ओवरफ्लो हो रहा है. इसी कड़ी में आज रविवार को भाखड़ा डैम के फ्लड गेट रविवार दोपहर करीब 12 बजे खोल दिए गए.

हिमाचल प्रदेश में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज: वहीं, बारिश के कहर को देखते हुए हिमाचल प्रदेश में 14 अगस्त को सभी सरकारी और निजी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. जिसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं.

Himachal Monsoon Disaster
हिमाचल प्रदेश में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज

8 जिलों में फ्लैश फ्लड की चेतावनी: मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है. इसे देखते हुए 8 जिलों शिमला, कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, कुल्लू और सोलन में फ्लैश फ्लैड की चेतावनी दी गई है.

मंडी बल्ह घाटी में सबसे ज्यादा नुकसान: शनिवार रात से हो रही बारिश से मंडी जिले की बल्ह घाटी में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. पूरी घाटी जलमग्न होने से कई घरों और गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. किसानों की फसलें तबाह हुई हैं. सड़कों पर ट्रैफिक रोक दिया गया है. लोगों के घरों, दुकानों, खेतों और व्यवसासिक केंद्रों में भारी पानी घुस गया है जिससे उनका लाखों का नुकसान हो गया है. कनैड से लेकर बैहना तक बल्ह घाटी के 50 के करीब गांव इस बाढ़ के कारण प्रभावित हुए हैं. नेरचौक बाजार का भी एक हिस्सा बाढ़ की चपेट में आ गया है. वहीं, हिमाचल घूमने आए पर्यटक भी यहां पर फंसकर रह गए हैं और सामान लेकर जा रहे वाहन भी रास्ता बंद होने के कारण फंस गए हैं.

शिमला में गाड़ियां दबीं: रविवार सुबह ही शिमला के दुधली में भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड हुआ और सड़क पर पार्क तीन गाड़ियां चपेट में आ गई. जिसके चलते गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई. गाड़ियों पर मलबा और पेड़ गिरे हैं.

Himachal Monsoon Disaster
गाड़ियों पर गिर पेड़.

विकासनगर में भवनों पर गिरे पेड़, 15 परिवार हुए बेघर: वहीं, विकासनगर में फिर से हाउसिंग कॉलोनी में पेड़ छत पर आ गिरे. जिसके चलते भवन को काफी ज्यादा नुकसान हुआ. पेड़ गिरने के चलते भवन में रह रहे करीब 15 परिवारों को शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं, खलीनी फॉरेस्ट कॉलोनी में आठ पेड़ नीचे आ गिरे, जिससे सड़क बंद होने के साथ ही भवनों को नुकसान हुआ है. पेड़ की चपेट में दो गाड़ियां भी आ गई है. सड़क पर पेड़ गिरने से सुबह से यातायात भी ठप है.

Himachal Monsoon Disaster
शिमला में गाड़ियां दबीं

बाल-बाल बचे पुलिस जवान: पुलिस लाइन में पुलिस बैरक पर पेड़ आ गिरा, जिससे काफी नुकसान हुआ है. जब यह पेड़ गिरा उस समय बैरक के अंदर पुलिस के 10 जवान आराम कर रहे थे. गनीमत यह रही कि इसमें किसी को चोट नहीं आई है. पेड़ की टहनियां अंदर तक आ गई थी.

चंडीगढ़-शिमला NH 5 पर गाड़ियों की आवाजाही बंद: चंडीगढ़ शिमला नेशनल हाईवे 5 पर चक्की मोड़ में सड़क पर दरारें पड़नी शुरू हो गई हैं. इससे अब बड़े वाहनों की आवाजाही पूर्णतयाः रोक दी गई है. पहाड़ी से कब पत्थर आफत बनकर बरस जाए इसका भी कोई पता नहीं चल पा रहा है. हालांकि चक्की मोड़ में पुलिस कर्मचारी, फोरलेन निर्माता कंपनी समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं.

Himachal Monsoon Disaster
चंडीगढ़-शिमला NH 5 पर गाड़ियों की आवाजाही बंद.

हमीरपुर जिले में कच्चा मकान ढहा: जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के तहत लज्याणी गांव में मकान के मलबे में दबने से बूढ़ी महिला की मौत हो गई है, जबकि बेटे को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. बताया जा रहा कि मूसलाधार बारिश के दौरान कच्चा मकान अचानक ढह गया.

Himachal Monsoon Disaster
हमीरपुर जिले में कच्चा मकान ढहा, बुजुर्ग महिला की मौत.

ये भी पढ़ें- Flood Mandi: मंडी शहर में बारिश से तबाही, बल्ह घाटी हुई जलमग्न, पर्यटक भी फंसे

Last Updated : Aug 14, 2023, 8:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.