ETV Bharat / bharat

हिमाचल भूस्खलन : परिवार के लिए असह्य पीड़ा बनी 'प्रतीक्षा' - betul girl died in himachal incident

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में (Landsilde In Kinnaur District Of Himachal Pradesh) हुए हादसे में मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की 27 वर्षीय प्रतीक्षा की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के वक्त प्रतीक्षा अपनी मां से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी तभी पहाड़ी से गिरे पत्थरों के कारण वाहन के चपेट में आने से प्रतीक्षा की मौत हो गई. प्रतीक्षा हिमाचल घूमने के बाद हायर एजुकेशन के लिए स्पेन जाने वाली थी.

हिमाचल प्रदेश लैंड स्लाइड
हिमाचल प्रदेश लैंड स्लाइड
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 6:04 PM IST

घोड़ाडोंगरी (बैतूल) : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर(betul girl died in Himachal Landsilde) में रविवार को एक लैंड स्लाइड की घटना सामने आई. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की 27 वर्षीय प्रतीक्षा भी इस हादसे का शिकार हो गई.

मां से कर रही थी बात
रविवार को जिस वक्त लैंड स्लाइड हुआ उस समय प्रतीक्षा अपनी मां से वीडियो कॉल पर बात कर मां को हिमाचल की खूबसूरती दिखा रही थी. उस समय करीब 1:30 बज रहा था. तभी अचानक कॉल कट हुआ इसके बाद दोबारा संपर्क नहीं हो पाया. शाम 5 बजे परिजनों को प्रतीक्षा की मौत की खबर मिली. प्रतीक्षा की मौत की खबर सुनकर माता, पिता और परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

हिमाचल प्रदेश भूस्खलन में प्रतीक्षा की मौत (फाइल फोटो)
हिमाचल प्रदेश भूस्खलन में प्रतीक्षा की मौत (फाइल फोटो)

प्रकृति प्रेमी थी बेटी
प्रतीक्षा के पिता सुनील दीवाकर पाटिल वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) पाथाखेड़ा की तवा-1 खदान में अंडर मैनेजर है. सुनील पाटिल ने बताया उनकी बेटी बहुत ही होनहार थी. प्रकृति से इतना ज्यादा प्यार था कि चाहकर भी हम उसे हिमाचल प्रदेश जाने से नहीं रोक पाए. सोमवार को प्रतीक्षा घूमने के लिए नागपुर से हिमाचल गई थी. प्रतीक्षा प्राकृतिक सौंदर्य को मोबाइल में कैद कर मां से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी. प्रतीक्षा की मौत की खबर से हमारें पैरों तले मानो जमीं खिसक गई है.

कुल 9 पर्यटकों की मौत
रविवार दोपहर किन्नौर के सांगला-छितकुल रोड पर बटसेरी के पास चट्टाने गिरी. इसकी चपेट में सांगला की ओर जा रहे टेंपो ट्रैवलर आ गया. इसमें चालक समेत 12 लोग संवार थे. जिसमें से 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जिसमें प्रतीक्षा भी शामिल है.

हिमाचल हादसे का वीडियो

हॉयर एजुकेशन के लिए जाने वाली थी स्पेन
किन्नौर लैंड स्लाइड का शिकार हुई प्रतीक्षा के पिता ने बताया उनकी बेटी ने आईआईटी खड़गपुर से बी-टेक, एम-टेक किया था. इसके बाद डीएचएल मुंबई और फिर पुणे में टीवीएस में जॉब किया था. 18 माह के हॉयर एजुकेशन के लिए स्पेन जाने के लिए प्रतीक्षा ने टीवीएस कंपनी से रिजाइन किया था. इसी बीच कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते स्पेन में एडमिशन नहीं मिला. प्रतीक्षा को प्रकृति से प्यार था. इसलिए वह अक्सर पहाड़ी क्षेत्रों और विदेश घूमने जाती थी.

पढ़ें : मौत से चंद लम्हे पहले तक सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहीं डॉ दीपा

मां ने हिमाचल जाने को किया था मना
प्रतीक्षा के पिता ने बताया बेटी ने अपनी मां से हिमाचल प्रदेश घूमने जाने की बात कही थी. मां ने बारिश का मौसम होना बताकर घूमने जाने से मना कर दिया था. फिर बेटी ने मुझसे पूछा और कहा कि एडमिशन मिलते ही पढ़ाई के लिए विदेश चली जाउंगी. फिर घूमने को नहीं मिलेगा. पढ़ाई के लिए विदेश जाने की बात सुनकर मैंने हिमाचल प्रदेश घूमने जाने को कह दिया. मुझे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि जिस प्रकृति से मेरी बेटी को इतना प्यार था उसी प्रकृति की गोद में मेरी बेटी इतनी जल्दी हमेशा के लिए सो जाएगी.

घोड़ाडोंगरी (बैतूल) : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर(betul girl died in Himachal Landsilde) में रविवार को एक लैंड स्लाइड की घटना सामने आई. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की 27 वर्षीय प्रतीक्षा भी इस हादसे का शिकार हो गई.

मां से कर रही थी बात
रविवार को जिस वक्त लैंड स्लाइड हुआ उस समय प्रतीक्षा अपनी मां से वीडियो कॉल पर बात कर मां को हिमाचल की खूबसूरती दिखा रही थी. उस समय करीब 1:30 बज रहा था. तभी अचानक कॉल कट हुआ इसके बाद दोबारा संपर्क नहीं हो पाया. शाम 5 बजे परिजनों को प्रतीक्षा की मौत की खबर मिली. प्रतीक्षा की मौत की खबर सुनकर माता, पिता और परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

हिमाचल प्रदेश भूस्खलन में प्रतीक्षा की मौत (फाइल फोटो)
हिमाचल प्रदेश भूस्खलन में प्रतीक्षा की मौत (फाइल फोटो)

प्रकृति प्रेमी थी बेटी
प्रतीक्षा के पिता सुनील दीवाकर पाटिल वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) पाथाखेड़ा की तवा-1 खदान में अंडर मैनेजर है. सुनील पाटिल ने बताया उनकी बेटी बहुत ही होनहार थी. प्रकृति से इतना ज्यादा प्यार था कि चाहकर भी हम उसे हिमाचल प्रदेश जाने से नहीं रोक पाए. सोमवार को प्रतीक्षा घूमने के लिए नागपुर से हिमाचल गई थी. प्रतीक्षा प्राकृतिक सौंदर्य को मोबाइल में कैद कर मां से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी. प्रतीक्षा की मौत की खबर से हमारें पैरों तले मानो जमीं खिसक गई है.

कुल 9 पर्यटकों की मौत
रविवार दोपहर किन्नौर के सांगला-छितकुल रोड पर बटसेरी के पास चट्टाने गिरी. इसकी चपेट में सांगला की ओर जा रहे टेंपो ट्रैवलर आ गया. इसमें चालक समेत 12 लोग संवार थे. जिसमें से 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जिसमें प्रतीक्षा भी शामिल है.

हिमाचल हादसे का वीडियो

हॉयर एजुकेशन के लिए जाने वाली थी स्पेन
किन्नौर लैंड स्लाइड का शिकार हुई प्रतीक्षा के पिता ने बताया उनकी बेटी ने आईआईटी खड़गपुर से बी-टेक, एम-टेक किया था. इसके बाद डीएचएल मुंबई और फिर पुणे में टीवीएस में जॉब किया था. 18 माह के हॉयर एजुकेशन के लिए स्पेन जाने के लिए प्रतीक्षा ने टीवीएस कंपनी से रिजाइन किया था. इसी बीच कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते स्पेन में एडमिशन नहीं मिला. प्रतीक्षा को प्रकृति से प्यार था. इसलिए वह अक्सर पहाड़ी क्षेत्रों और विदेश घूमने जाती थी.

पढ़ें : मौत से चंद लम्हे पहले तक सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहीं डॉ दीपा

मां ने हिमाचल जाने को किया था मना
प्रतीक्षा के पिता ने बताया बेटी ने अपनी मां से हिमाचल प्रदेश घूमने जाने की बात कही थी. मां ने बारिश का मौसम होना बताकर घूमने जाने से मना कर दिया था. फिर बेटी ने मुझसे पूछा और कहा कि एडमिशन मिलते ही पढ़ाई के लिए विदेश चली जाउंगी. फिर घूमने को नहीं मिलेगा. पढ़ाई के लिए विदेश जाने की बात सुनकर मैंने हिमाचल प्रदेश घूमने जाने को कह दिया. मुझे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि जिस प्रकृति से मेरी बेटी को इतना प्यार था उसी प्रकृति की गोद में मेरी बेटी इतनी जल्दी हमेशा के लिए सो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.