ETV Bharat / bharat

दिल्ली की गोकुलपुरी की झुग्गियों में लगी आग, सात की मौत - fire broke out in Gokulpuri delhi

राजधानी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में स्थित झुग्गियों में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात आग लग गई. भीषण आग में सात लोगों की मौत हो गई. दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है. वहीं, सातों शवों को बरामद भी कर लिया गया है.

fire broke out in the shanties of Gokulpuri area
दिल्ली की गोकुलपुरी की झुग्गियों में लगी आग, सात की मौत
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 9:40 AM IST

Updated : Mar 12, 2022, 11:44 AM IST

नई दिल्ली : गर्मी की शुरुआत होते ही राजधानी में आग लगने की घटनाएं शुरू हो गई हैं. पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके की झुग्गियों में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात भीषण आग लग गई. घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसपर दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. इस हादसे में सात लोगों की मौत की खबर सामने आई है. फिलहाल दमकल विभाग ने सात शव बरामद किए हैं.

आग से खाक हो रही दिल्ली, 12 दिन में चार हादसे

1484 वर्ग किलोमीटर में घनी बसी दिल्ली अब एक नई समस्या से जूझ रही है. गर्मियों का मौसम शुरू होते ही राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगती हैं. दिल्ली का दमकल विभाग इसकी अलग से तैयारियां तो करता है, लेकिन दिल्ली की झुग्गियां हर साल खाक होती हैं. फैक्ट्रियों में अचानक लगी आग से लाखों के नुकसान के साथ ही जानें भी जाती हैं. इस महीने मार्च के 12 दिनों में राजधानी में आग लगने के चार बड़े हादसे हो चुके हैं. इसमें अब तक करोड़ों का नुकसान हुआ है और कई जानें जा चुकी हैं. पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके की झुग्गियों में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात भीषण आग लग गई. घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसपर दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत की खबर सामने आई है. फिलहाल दमकल विभाग ने सात शव बरामद किए हैं.

वीडियो

10 मार्च यानी बीते बुधवार को ही दिल्ली के बवाना में फैक्ट्री में भीषण आग लगने से दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में फैक्ट्री की जांच के दौरान फैक्ट्री की तीसरी मंजिल की सीढ़ियों पर एक मजदूर का जला हुआ शव मिला. कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया था, लेकिन दमकल विभाग को फैक्ट्री के अंदर किसी मजदूर की मौजूदगी के बारे में जानकारी नहीं थी, जिसके चलते एक मासूम मजदूर को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. बताया गया कि फैक्ट्री में आग लगने से अंदर काम करने वाले मजदूरों में भगदड़ मच गई, जिस कारण मृत मजदूर का किसी को कोई ध्यान नहीं रहा.

(वीडियो)

ये भी पढ़ें: डेरा गांव के टेंट हाउस गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की दो दर्जन गाड़ियां मौके पर

ये भी पढ़ें: प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फैक्ट्री के अंदर मिला व्यक्ति का जला शव

सात मार्च को छतरपुर के डेरा गांव में एक टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई. वहां मौजूद मजदूर आग बुझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन नाकाम रहे. ऐसे में टेंट हाउस के गोदाम में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपटें काफी ऊंची उठने लगीं. धुएं से इलाके में अंधेरा छा गया. आसपास के मकानों को भी लोगों ने खाली करा लिया. आग लगने की सूचना पर काफी देर बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सूचना मिली कि टेंट हाउस में आग पर्दों वाले हिस्से में लगी थी, जिसने देखते ही देखते सजावटी सामानों के साथ ही इलेक्ट्रिक सामानों को भी अपनी जद में ले लिया.

ये भी पढ़ें: बवाना प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर

आठ मार्च को दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में बीते मंगलवार भीषण आग लगने की खबर सामने आई. यहां एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई. सूचना मिलने पर दमकल विभाग कई गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया, साथ ही हादसे की गंभीरता को देखते हुए दमकल अधिकारियों द्वारा ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रखी गई. फैक्ट्री के अंदर प्लास्टिक का सामान और कैमिकल होने के चलते आग रह-रह कर दुबारा लग रही थी. खैर इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. हादसे के बाद पूरी बिल्डिंग आग की वजह से जर्जर हो गई है.

नई दिल्ली : गर्मी की शुरुआत होते ही राजधानी में आग लगने की घटनाएं शुरू हो गई हैं. पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके की झुग्गियों में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात भीषण आग लग गई. घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसपर दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. इस हादसे में सात लोगों की मौत की खबर सामने आई है. फिलहाल दमकल विभाग ने सात शव बरामद किए हैं.

आग से खाक हो रही दिल्ली, 12 दिन में चार हादसे

1484 वर्ग किलोमीटर में घनी बसी दिल्ली अब एक नई समस्या से जूझ रही है. गर्मियों का मौसम शुरू होते ही राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगती हैं. दिल्ली का दमकल विभाग इसकी अलग से तैयारियां तो करता है, लेकिन दिल्ली की झुग्गियां हर साल खाक होती हैं. फैक्ट्रियों में अचानक लगी आग से लाखों के नुकसान के साथ ही जानें भी जाती हैं. इस महीने मार्च के 12 दिनों में राजधानी में आग लगने के चार बड़े हादसे हो चुके हैं. इसमें अब तक करोड़ों का नुकसान हुआ है और कई जानें जा चुकी हैं. पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके की झुग्गियों में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात भीषण आग लग गई. घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसपर दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत की खबर सामने आई है. फिलहाल दमकल विभाग ने सात शव बरामद किए हैं.

वीडियो

10 मार्च यानी बीते बुधवार को ही दिल्ली के बवाना में फैक्ट्री में भीषण आग लगने से दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में फैक्ट्री की जांच के दौरान फैक्ट्री की तीसरी मंजिल की सीढ़ियों पर एक मजदूर का जला हुआ शव मिला. कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया था, लेकिन दमकल विभाग को फैक्ट्री के अंदर किसी मजदूर की मौजूदगी के बारे में जानकारी नहीं थी, जिसके चलते एक मासूम मजदूर को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. बताया गया कि फैक्ट्री में आग लगने से अंदर काम करने वाले मजदूरों में भगदड़ मच गई, जिस कारण मृत मजदूर का किसी को कोई ध्यान नहीं रहा.

(वीडियो)

ये भी पढ़ें: डेरा गांव के टेंट हाउस गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की दो दर्जन गाड़ियां मौके पर

ये भी पढ़ें: प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फैक्ट्री के अंदर मिला व्यक्ति का जला शव

सात मार्च को छतरपुर के डेरा गांव में एक टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई. वहां मौजूद मजदूर आग बुझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन नाकाम रहे. ऐसे में टेंट हाउस के गोदाम में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपटें काफी ऊंची उठने लगीं. धुएं से इलाके में अंधेरा छा गया. आसपास के मकानों को भी लोगों ने खाली करा लिया. आग लगने की सूचना पर काफी देर बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सूचना मिली कि टेंट हाउस में आग पर्दों वाले हिस्से में लगी थी, जिसने देखते ही देखते सजावटी सामानों के साथ ही इलेक्ट्रिक सामानों को भी अपनी जद में ले लिया.

ये भी पढ़ें: बवाना प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर

आठ मार्च को दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में बीते मंगलवार भीषण आग लगने की खबर सामने आई. यहां एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई. सूचना मिलने पर दमकल विभाग कई गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया, साथ ही हादसे की गंभीरता को देखते हुए दमकल अधिकारियों द्वारा ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रखी गई. फैक्ट्री के अंदर प्लास्टिक का सामान और कैमिकल होने के चलते आग रह-रह कर दुबारा लग रही थी. खैर इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. हादसे के बाद पूरी बिल्डिंग आग की वजह से जर्जर हो गई है.

Last Updated : Mar 12, 2022, 11:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.