ETV Bharat / bharat

देश के अलग अलग राज्यों में भी मनायी जाती है दीपावली, जानिए कितनी अलग व कितनी खास - राज्यों में भी मनायी जाती है दीपावली

रोशनी का त्योहार दीपावली देश विभिन्न हिस्सों में भिन्न भिन्न प्रथाओं और मान्यताओं का असर दिखता है. तो आइए ईटीवी भारत के साथ जानने की कोशिश करते हैं कि देश के अलग अलग हिस्सों में दीपावली को किस तरह से मनाने की परंपरा है...

Diwali Celebration in Ayodhya
राज्यों में भी मनायी जाती है दीपावली
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 4:19 PM IST

हमारे देश में प्रकाश पर्व दीपावली पूर्व से पश्चिम तक और उत्तर भारत से दक्षिण भारत तक अलग अलग तौर तरीकों से मनाया जाता है. त्योहारों के देश में हर एक त्योहार की तरह दीपावली भी भारत के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग अंदाज में दिलचस्प तरीके से मनाए जाता है. इस त्योहार को लोग अपने यहां के रीति रिवाज व परंपराओं के हिसाब से मनाते हैं. कई जगहों पर साफ सफाई व साज सज्जा के साथ तो कई जगहों पर लक्ष्मी गणेश पूजन करके मनाते हैं. कई जगहों पर धूमधाम तरीके से आतिशबाजी के साथ यह त्योहार मनाया जाता है.

रोशनी का त्योहार दीपावली देश विभिन्न हिस्सों में भिन्न भिन्न प्रथाओं और मान्यताओं का असर दिखता है. तो आइए ईटीवी भारत के साथ जानने की कोशिश करते हैं कि देश के अलग अलग हिस्सों में दीपावली को किस तरह से मनाने की परंपरा है...

Diwali Celebration
दीपों से सजाते हैं घर

हिन्दीभाषी राज्यों में दीपावली
हमारे देश के हिन्दीभाषी 10 राज्यों में प्रकाशपर्व दीपावली को एक ही तरीके से घर व व्यापारिक प्रतिष्ठानों की साफ सफाई, रंग-रोगन व लक्ष्मी गणेश के पूजन के साथ साथ आसपास के घरों में मिष्ठान व उपहार वितरण करके मनाते हैं. यहां के लोग यही मानते हैं कि भगवान श्री राम के लंका विजय के पश्चात् मनाए जाने वाला त्यौहार है. इस दिन लोग अपने घरों व कार्यालयों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों में लक्ष्मी गणेश की नयी प्रतिमाएं लाकर विधि विधान से पूजन करते हैं.

इसके अलावा वाराणसी में गंगा घाटों पर व अयोध्या में सरयू के किनारे भव्य आयोजन करके दीपावली मनायी जाती है. अयोध्या में सरयू के किनारे दीपावली के दिन तो वहीं वाराणसी में देव दीपावली के दिन लाखों दीपक सजाए जाते हैं. इन दिनों नदियों के किनारे बसे इन दोनों शहरों की शोभा देखते बनती है.

Diwali Celebration in west bengal
पश्चिम बंगाल में काली पूजा

पश्चिम बंगाल में दीपावली (Diwali in West Bengal)
पश्चिम बंगाल में दीपावली के दिन काली पूजा या श्यामा पूजा करने का विधान है. इस दिन देवी काली को हिबिस्कस के फूलों से सजाया जाता है और मंदिरों व घरों में उनकी खास तौर पर पूजा की जाती है. इसके बाद भक्तजन मां काली को मिठाई, दाल, चावल और मछली भी चढ़ाते हैं और फिर उसको प्रसाद स्वरूप ग्रहण करते हैं. इसके साथ साथ काली पूजा से एक रात पहले बंगाल के लोग अपने घरों में 14 दीये जलाकर बुरी शक्तियों को दूर करने के लिए भूत चतुर्दशी अनुष्ठान भी करते हैं.

ओडिशा में दीपावली (Diwali in Odisha)
ओडिशा में दिवाली के अवसर पर लोग कौरिया काठी नाम की परंपरा का निर्वहन करते हैं. यह एक स्थानीय अनुष्ठान है, जिसमें लोग स्वर्ग में अपने पूर्वजों की पूजा करते हैं. वे अपने पूर्वजों को बुलाने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए जूट की छड़ें जलाते हैं. दीपावली के दौरान, उड़िया लोग देवी लक्ष्मी, भगवान गणेश और देवी काली की पूजा भी करते हैं.

Diwali Celebration in states
दीपों का त्योहार

महाराष्ट्र में दीपावली (Diwali in Maharastra)
महाराष्ट्र में दीपावली की शुरुआत वासु बरस की रस्म से किए जाने की परंपरा है. इस रस्म में गायों की पूजा की जाती है. इसके अलावा प्राचीन चिकित्सक धनवंतरी को श्रद्धांजलि देने के लिए लोग धनतेरस मनाते हैं. दीपावली के अवसर पर महाराष्ट्र के लोग देवी लक्ष्मी की भी पूजा करते हैं. इस दौरान पति और पत्नी के प्यार का जश्न ‘दिवाली चा पड़वा’ मनाया जाता है. यह त्योहार ‘भाव बीज’ और ‘तुलसी विवाह’ के साथ समाप्त होता है. इसके बाद शादियों के शुभ मुहूर्त की शुरुआत होती है.

गुजरात में दीपावली (Diwali in Gujarat)
गुजरात में दीपावली दोहरे उत्साह के साथ मनायी जाती है. इस समय गुजरात के लोगों का वर्तमान साल खत्म हो जाता है और नए साल की शुरुआत होती है. गुजराती लोग दिवाली के अगले दिन गुजराती नव वर्ष के रुप में बेस्तु बरस मनाते हैं. यहां पर भी त्योहारों की लंबी परंपरा है. इनके उत्सव की शुरुआत वाघ बरस से होती है, उसके बाद धनतेरस, काली चौदस, दिवाली, बेस्तु बरस और भाई बीज के पर्व आते हैं.

गोवा में दीपावली (Diwali in Goa)
गोवा में दिवाली का त्योहार भगवान कृष्ण को समर्पित करते हुए मनाते हैं. उनका मानना है कि दीपावली राक्षस नरकासुर का वध करने के बाद मनाया जाने वाला त्योहार है. इसके एक दिन पहले नरकासुर चतुर्दशी के दिन लोग नरकासुर राक्षस का विशाल पुतला बनाते हैं और उसे जलाते हैं.

Crackers in Diwali Celebration
पटाखे से मनाते हैं दिवाली

पंजाब में दीपावली (Diwali in Punjab)
पंजाब व हरियाणा के सिक्खों के लिए भी दीपावली महत्त्वपूर्ण त्योहार होता है, क्योंकि इसी दिन ही अमृतसर में 1577 में स्वर्ण मन्दिर का शिलान्यास किया गया था और 1619 में दीपावली के दिन सिक्खों के छठें गुरु हरगोबिन्द सिंह जी को जेल से रिहा किया गया था. इनके बाहर आने की खुशी में पंजाब के लोग दीपक जलाते हैं और मिठाइयां बांट कर आतिशबाजी भी करते हैं.

इसे भी पढ़ें : क्यों मनाते हैं दीपावली, यह हैं हमारे पौराणिक व धार्मिक प्रसंग व प्रमुख कारण

तमिलनाडु में दीपावली (Diwali in Tamil Nadu)
तमिलनाडु में लोग पारंपरिक रूप से तिल के तेल से स्नान कर, नए कपड़े पहन और पटाखे फोड़कर पारंपरिक दीपावली मनाया करते हैं. तमिल लोग इस दिन अपने पड़ोसियों व रिश्तेदारों से मिठाई, सेवई और विशेष दिवाली लेगियम (एक तरह का हर्बल जैम) का आदान-प्रदान किया करते हैं. इसके अलावा कई लोग वहीं मंदिरों में जाकर इस दिन पर विशेष पूजा व प्रार्थना भी करते हैं. यहां पर रात में घरों को रोशनी से सजाने व देर रात तक पटाखे फोड़ने की परंपरा है.

इसे भी पढ़ें : ऐसे मनाया जाएगा दीपावली 2022 का महापर्व, जानिए धनतेरस से लेकर भाई दूज तक की अपडेट्स

Crackers in Diwali Celebration
पटाखों की होती है होड़

तेलंगाना व आंध्र में दीपावली (Diwali in AP and Telangana)
तेलंगाना व तेलंगाना व आंध्र प्रदेश में भी लोग अपने घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की साफ सफाई करने के साथ साथ वहां पर साज सज्जा करते हैं. नए कपड़े व मिष्ठान्नों के उपहारों का आदान प्रदान करते हैं. इस दिन अपने दरवाजे पर रंगोली बनाकर दीपक व मोमबत्तियों से सजाते हैं. इन दोनों राज्यों में भी मंदिरों में विशेष पूजा के साथ साथ रात्रि में पटाखों को प्रतिस्पर्धा के रुप में जलाते हैं. कई शहरों में आतिशबाजी का नजारा देखते बनता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हमारे देश में प्रकाश पर्व दीपावली पूर्व से पश्चिम तक और उत्तर भारत से दक्षिण भारत तक अलग अलग तौर तरीकों से मनाया जाता है. त्योहारों के देश में हर एक त्योहार की तरह दीपावली भी भारत के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग अंदाज में दिलचस्प तरीके से मनाए जाता है. इस त्योहार को लोग अपने यहां के रीति रिवाज व परंपराओं के हिसाब से मनाते हैं. कई जगहों पर साफ सफाई व साज सज्जा के साथ तो कई जगहों पर लक्ष्मी गणेश पूजन करके मनाते हैं. कई जगहों पर धूमधाम तरीके से आतिशबाजी के साथ यह त्योहार मनाया जाता है.

रोशनी का त्योहार दीपावली देश विभिन्न हिस्सों में भिन्न भिन्न प्रथाओं और मान्यताओं का असर दिखता है. तो आइए ईटीवी भारत के साथ जानने की कोशिश करते हैं कि देश के अलग अलग हिस्सों में दीपावली को किस तरह से मनाने की परंपरा है...

Diwali Celebration
दीपों से सजाते हैं घर

हिन्दीभाषी राज्यों में दीपावली
हमारे देश के हिन्दीभाषी 10 राज्यों में प्रकाशपर्व दीपावली को एक ही तरीके से घर व व्यापारिक प्रतिष्ठानों की साफ सफाई, रंग-रोगन व लक्ष्मी गणेश के पूजन के साथ साथ आसपास के घरों में मिष्ठान व उपहार वितरण करके मनाते हैं. यहां के लोग यही मानते हैं कि भगवान श्री राम के लंका विजय के पश्चात् मनाए जाने वाला त्यौहार है. इस दिन लोग अपने घरों व कार्यालयों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों में लक्ष्मी गणेश की नयी प्रतिमाएं लाकर विधि विधान से पूजन करते हैं.

इसके अलावा वाराणसी में गंगा घाटों पर व अयोध्या में सरयू के किनारे भव्य आयोजन करके दीपावली मनायी जाती है. अयोध्या में सरयू के किनारे दीपावली के दिन तो वहीं वाराणसी में देव दीपावली के दिन लाखों दीपक सजाए जाते हैं. इन दिनों नदियों के किनारे बसे इन दोनों शहरों की शोभा देखते बनती है.

Diwali Celebration in west bengal
पश्चिम बंगाल में काली पूजा

पश्चिम बंगाल में दीपावली (Diwali in West Bengal)
पश्चिम बंगाल में दीपावली के दिन काली पूजा या श्यामा पूजा करने का विधान है. इस दिन देवी काली को हिबिस्कस के फूलों से सजाया जाता है और मंदिरों व घरों में उनकी खास तौर पर पूजा की जाती है. इसके बाद भक्तजन मां काली को मिठाई, दाल, चावल और मछली भी चढ़ाते हैं और फिर उसको प्रसाद स्वरूप ग्रहण करते हैं. इसके साथ साथ काली पूजा से एक रात पहले बंगाल के लोग अपने घरों में 14 दीये जलाकर बुरी शक्तियों को दूर करने के लिए भूत चतुर्दशी अनुष्ठान भी करते हैं.

ओडिशा में दीपावली (Diwali in Odisha)
ओडिशा में दिवाली के अवसर पर लोग कौरिया काठी नाम की परंपरा का निर्वहन करते हैं. यह एक स्थानीय अनुष्ठान है, जिसमें लोग स्वर्ग में अपने पूर्वजों की पूजा करते हैं. वे अपने पूर्वजों को बुलाने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए जूट की छड़ें जलाते हैं. दीपावली के दौरान, उड़िया लोग देवी लक्ष्मी, भगवान गणेश और देवी काली की पूजा भी करते हैं.

Diwali Celebration in states
दीपों का त्योहार

महाराष्ट्र में दीपावली (Diwali in Maharastra)
महाराष्ट्र में दीपावली की शुरुआत वासु बरस की रस्म से किए जाने की परंपरा है. इस रस्म में गायों की पूजा की जाती है. इसके अलावा प्राचीन चिकित्सक धनवंतरी को श्रद्धांजलि देने के लिए लोग धनतेरस मनाते हैं. दीपावली के अवसर पर महाराष्ट्र के लोग देवी लक्ष्मी की भी पूजा करते हैं. इस दौरान पति और पत्नी के प्यार का जश्न ‘दिवाली चा पड़वा’ मनाया जाता है. यह त्योहार ‘भाव बीज’ और ‘तुलसी विवाह’ के साथ समाप्त होता है. इसके बाद शादियों के शुभ मुहूर्त की शुरुआत होती है.

गुजरात में दीपावली (Diwali in Gujarat)
गुजरात में दीपावली दोहरे उत्साह के साथ मनायी जाती है. इस समय गुजरात के लोगों का वर्तमान साल खत्म हो जाता है और नए साल की शुरुआत होती है. गुजराती लोग दिवाली के अगले दिन गुजराती नव वर्ष के रुप में बेस्तु बरस मनाते हैं. यहां पर भी त्योहारों की लंबी परंपरा है. इनके उत्सव की शुरुआत वाघ बरस से होती है, उसके बाद धनतेरस, काली चौदस, दिवाली, बेस्तु बरस और भाई बीज के पर्व आते हैं.

गोवा में दीपावली (Diwali in Goa)
गोवा में दिवाली का त्योहार भगवान कृष्ण को समर्पित करते हुए मनाते हैं. उनका मानना है कि दीपावली राक्षस नरकासुर का वध करने के बाद मनाया जाने वाला त्योहार है. इसके एक दिन पहले नरकासुर चतुर्दशी के दिन लोग नरकासुर राक्षस का विशाल पुतला बनाते हैं और उसे जलाते हैं.

Crackers in Diwali Celebration
पटाखे से मनाते हैं दिवाली

पंजाब में दीपावली (Diwali in Punjab)
पंजाब व हरियाणा के सिक्खों के लिए भी दीपावली महत्त्वपूर्ण त्योहार होता है, क्योंकि इसी दिन ही अमृतसर में 1577 में स्वर्ण मन्दिर का शिलान्यास किया गया था और 1619 में दीपावली के दिन सिक्खों के छठें गुरु हरगोबिन्द सिंह जी को जेल से रिहा किया गया था. इनके बाहर आने की खुशी में पंजाब के लोग दीपक जलाते हैं और मिठाइयां बांट कर आतिशबाजी भी करते हैं.

इसे भी पढ़ें : क्यों मनाते हैं दीपावली, यह हैं हमारे पौराणिक व धार्मिक प्रसंग व प्रमुख कारण

तमिलनाडु में दीपावली (Diwali in Tamil Nadu)
तमिलनाडु में लोग पारंपरिक रूप से तिल के तेल से स्नान कर, नए कपड़े पहन और पटाखे फोड़कर पारंपरिक दीपावली मनाया करते हैं. तमिल लोग इस दिन अपने पड़ोसियों व रिश्तेदारों से मिठाई, सेवई और विशेष दिवाली लेगियम (एक तरह का हर्बल जैम) का आदान-प्रदान किया करते हैं. इसके अलावा कई लोग वहीं मंदिरों में जाकर इस दिन पर विशेष पूजा व प्रार्थना भी करते हैं. यहां पर रात में घरों को रोशनी से सजाने व देर रात तक पटाखे फोड़ने की परंपरा है.

इसे भी पढ़ें : ऐसे मनाया जाएगा दीपावली 2022 का महापर्व, जानिए धनतेरस से लेकर भाई दूज तक की अपडेट्स

Crackers in Diwali Celebration
पटाखों की होती है होड़

तेलंगाना व आंध्र में दीपावली (Diwali in AP and Telangana)
तेलंगाना व तेलंगाना व आंध्र प्रदेश में भी लोग अपने घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की साफ सफाई करने के साथ साथ वहां पर साज सज्जा करते हैं. नए कपड़े व मिष्ठान्नों के उपहारों का आदान प्रदान करते हैं. इस दिन अपने दरवाजे पर रंगोली बनाकर दीपक व मोमबत्तियों से सजाते हैं. इन दोनों राज्यों में भी मंदिरों में विशेष पूजा के साथ साथ रात्रि में पटाखों को प्रतिस्पर्धा के रुप में जलाते हैं. कई शहरों में आतिशबाजी का नजारा देखते बनता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.