ETV Bharat / bharat

हिमाचल में बारिश ने बरपाया कहर, 19 लोगों की मौत, 8 लापता - 19 people died in Himachal

Damage due to rain in Himachal, हिमाचल में कुदरत अपना कहर बरपा रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में भारी बारिश के कारण भारी नुकसान हुई है. बता दें कि पिछले 24 घंटे (Damage due to rain in Himachal) में प्रदेशभर में लैंडस्लाइड, फ्लैश फ्लड और बादल फटने के कुल 34 मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 19 लोगों की मौत हुई है और 09 लोग घायल हुए हैं. जबकि 6 लोग लापता हैं.

Damage due to rain in Himachal
हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 19 लोगों की मौत
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 8:27 PM IST

Updated : Aug 20, 2022, 8:59 PM IST

शिमला: हिमाचल में पिछले करीब 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश (heavy rain in himachal) के कारण प्रदेशभर में जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. भारी बारिश के साथ लैंडस्लाइड और बाढ़ जैसे हालात देखने को मिले. गौरतलब है कि मौसम विभाग ने हिमाचल में येलो अलर्ट जारी किया था. वहीं, कल के लिए भी येलो अलर्ट है. शनिवार को राजस्व विभाग की बैठक में प्रदेश में हुए नुकसान का आंकलन किया गया.

19 लोगों की मौत, 8 लापता- पिछले 24 घंटे (Damage due to rain in Himachal) में प्रदेशभर में लैंडस्लाइड, फ्लैश फ्लड और बादल फटने के कुल 34 मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 19 लोगों की मौत हुई है और 09 लोग घायल हुए हैं. जबकि 6 लोग लापता हैं. मंडी, कांगड़ा और चंबा जिलों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. प्रदेशभर में इस दौरान कुल 36 मवेशियों की भी मौत हुई है.

मंडी में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत- मंडी जिले के गोहर उपमंडल में शुक्रवार देर रात पहाड़ी का मलबा पंचायत प्रधान खेम सिंह के घर पर आ गिरा. जिसमें घर में मौजूद सभी 8 लोग दब गए. मौसम खराब होने के कारण कई रास्ते बंद थे, जिसकी वजह से रेस्क्यू टीम को भी घटनास्थल पर पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. राहत एवं बचाव दल ने शनिवार दोपहर सभी 8 शवों को मलबे से निकाला. इसके अलावा मंडी जिले में ही फ्लैश फ्लड की चपेट में आने से 2 और लोगों की मौत हो गई.

चंबा में पति पत्नी और बच्चे की मौत- चंबा के भटियात क्षेत्र (Road closed due to landslide in Himachal) की बनेट पंचायत में शुक्रवार देर रात बारी बारिश के कारण एक घर की दीवार ढह गई. जिसकी चपेट में आने से घर में मौजूद दंपति और उनके बेटे की मौत हो गई. ग्रामीणों और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को बरामद किया.

कांगड़ा में अंग्रेजों के जमाने का पुल बह गया- हिमाचल में लगातार हो रही बारिश ने कांगड़ा में भी कहर बरपाया. यहां नूरपुर में अंग्रेजों के जमाने का एक पुल टूटकर बह गया. गनीमत रही कि इस दौरान पुल पर कोई भी मौजूद नहीं था. रेलवे ने इस पुल को कुछ वक्त पहले ही असुरक्षित घोषित किया था. इसलिये इस पुल से ट्रेनों की आवाजाही नहीं होती है. इसके अलावा कांगड़ा जिले में घर की दीवार गिरने और फ्लैश फ्लड की चपेट में आने से दो लोगों की मौत भी हुई है.

बारिश से नुकसान- प्रदेश में कुल 742 सड़कें बंद हुई जबकि करीब 2000 बिजली के ट्रांसफार्मर और 172 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हुई थी. जिनमें से अब भी 66 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हैं और इन्हें रविवार को ठीक किया जाएगा. भारी बारिश और लैंड स्लाइड के कारण बंद हुए 742 सड़कों में से 407 सड़कों को आज शनिवार को खोल दिया जाएगा. जबकि 267 बाधित हुई सड़कों को खोलने का काम रविवार को किया जाएगा. जबकि बारिश के कारण बाधित हुए 2000 ट्रांसफार्मर्स में से 1500 से अधिक को ठीक कर लिया गया और रविवार तक प्रभावित इलाकों में 100 फीसदी बिजली की आपूर्ति कर दी जाएगी.

राहत एवं पुनर्वास कार्यों के लिए 232 करोड़ रुपये जारी- मुख्य सचिव ने संबंधित विभागों को जल्द से जल्द सड़के सुचारू रूप से शुरु करने के लिए निर्देश जारी किए हैं ताकि रोजमर्रा की चीजों की आपूर्ति बाधित ना हो. इसके अलावा मुख्य सचिव ने जिला उपायुक्तों को प्रभावित लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं. प्रमुख सचिव, राजस्व ने बताया कि स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट फंड से जिले को 232.31 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं ताकि राहत एवं पुनर्वास कार्यों में तेजी लाई जा सके.

पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी- हिमाचल आने वाले पर्यटकों के लिए विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है. जिसके मुताबिक हिमाचल घूमने का प्लान करने वाले पर्यटकों से राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट hpsdma.nic.in पर जानकारी लेने के लिए कहा गया है. बीते 24 घंटे में बारिश को देखते हुए जो पर्यटक अभी हिमाचल प्रदेश में हैं उन्हें नदी नालों के करीब और पहाड़ी इलाकों में ना जाने की सलाह दी गई है. आपातकाल की स्थिति में पर्यटकों को पर्यटन विभाग के टूरिस्ट इंफोर्मेशन सेंटर से संपर्क बनाने के लिए कहा गया है. इसके अलावा अन्य जानकारी के लिए www.himachaltourism.gov.in या www.hptdc.in पर भी विजिट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- मंडी में हर तरफ तबाही, मलबे में दबे 8 लोगों के शव बरामद, कटोला में 2 बच्चियों की मौत, कई लोग अभी भी लापता

शिमला: हिमाचल में पिछले करीब 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश (heavy rain in himachal) के कारण प्रदेशभर में जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. भारी बारिश के साथ लैंडस्लाइड और बाढ़ जैसे हालात देखने को मिले. गौरतलब है कि मौसम विभाग ने हिमाचल में येलो अलर्ट जारी किया था. वहीं, कल के लिए भी येलो अलर्ट है. शनिवार को राजस्व विभाग की बैठक में प्रदेश में हुए नुकसान का आंकलन किया गया.

19 लोगों की मौत, 8 लापता- पिछले 24 घंटे (Damage due to rain in Himachal) में प्रदेशभर में लैंडस्लाइड, फ्लैश फ्लड और बादल फटने के कुल 34 मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 19 लोगों की मौत हुई है और 09 लोग घायल हुए हैं. जबकि 6 लोग लापता हैं. मंडी, कांगड़ा और चंबा जिलों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. प्रदेशभर में इस दौरान कुल 36 मवेशियों की भी मौत हुई है.

मंडी में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत- मंडी जिले के गोहर उपमंडल में शुक्रवार देर रात पहाड़ी का मलबा पंचायत प्रधान खेम सिंह के घर पर आ गिरा. जिसमें घर में मौजूद सभी 8 लोग दब गए. मौसम खराब होने के कारण कई रास्ते बंद थे, जिसकी वजह से रेस्क्यू टीम को भी घटनास्थल पर पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. राहत एवं बचाव दल ने शनिवार दोपहर सभी 8 शवों को मलबे से निकाला. इसके अलावा मंडी जिले में ही फ्लैश फ्लड की चपेट में आने से 2 और लोगों की मौत हो गई.

चंबा में पति पत्नी और बच्चे की मौत- चंबा के भटियात क्षेत्र (Road closed due to landslide in Himachal) की बनेट पंचायत में शुक्रवार देर रात बारी बारिश के कारण एक घर की दीवार ढह गई. जिसकी चपेट में आने से घर में मौजूद दंपति और उनके बेटे की मौत हो गई. ग्रामीणों और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को बरामद किया.

कांगड़ा में अंग्रेजों के जमाने का पुल बह गया- हिमाचल में लगातार हो रही बारिश ने कांगड़ा में भी कहर बरपाया. यहां नूरपुर में अंग्रेजों के जमाने का एक पुल टूटकर बह गया. गनीमत रही कि इस दौरान पुल पर कोई भी मौजूद नहीं था. रेलवे ने इस पुल को कुछ वक्त पहले ही असुरक्षित घोषित किया था. इसलिये इस पुल से ट्रेनों की आवाजाही नहीं होती है. इसके अलावा कांगड़ा जिले में घर की दीवार गिरने और फ्लैश फ्लड की चपेट में आने से दो लोगों की मौत भी हुई है.

बारिश से नुकसान- प्रदेश में कुल 742 सड़कें बंद हुई जबकि करीब 2000 बिजली के ट्रांसफार्मर और 172 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हुई थी. जिनमें से अब भी 66 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हैं और इन्हें रविवार को ठीक किया जाएगा. भारी बारिश और लैंड स्लाइड के कारण बंद हुए 742 सड़कों में से 407 सड़कों को आज शनिवार को खोल दिया जाएगा. जबकि 267 बाधित हुई सड़कों को खोलने का काम रविवार को किया जाएगा. जबकि बारिश के कारण बाधित हुए 2000 ट्रांसफार्मर्स में से 1500 से अधिक को ठीक कर लिया गया और रविवार तक प्रभावित इलाकों में 100 फीसदी बिजली की आपूर्ति कर दी जाएगी.

राहत एवं पुनर्वास कार्यों के लिए 232 करोड़ रुपये जारी- मुख्य सचिव ने संबंधित विभागों को जल्द से जल्द सड़के सुचारू रूप से शुरु करने के लिए निर्देश जारी किए हैं ताकि रोजमर्रा की चीजों की आपूर्ति बाधित ना हो. इसके अलावा मुख्य सचिव ने जिला उपायुक्तों को प्रभावित लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं. प्रमुख सचिव, राजस्व ने बताया कि स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट फंड से जिले को 232.31 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं ताकि राहत एवं पुनर्वास कार्यों में तेजी लाई जा सके.

पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी- हिमाचल आने वाले पर्यटकों के लिए विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है. जिसके मुताबिक हिमाचल घूमने का प्लान करने वाले पर्यटकों से राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट hpsdma.nic.in पर जानकारी लेने के लिए कहा गया है. बीते 24 घंटे में बारिश को देखते हुए जो पर्यटक अभी हिमाचल प्रदेश में हैं उन्हें नदी नालों के करीब और पहाड़ी इलाकों में ना जाने की सलाह दी गई है. आपातकाल की स्थिति में पर्यटकों को पर्यटन विभाग के टूरिस्ट इंफोर्मेशन सेंटर से संपर्क बनाने के लिए कहा गया है. इसके अलावा अन्य जानकारी के लिए www.himachaltourism.gov.in या www.hptdc.in पर भी विजिट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- मंडी में हर तरफ तबाही, मलबे में दबे 8 लोगों के शव बरामद, कटोला में 2 बच्चियों की मौत, कई लोग अभी भी लापता

Last Updated : Aug 20, 2022, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.