अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में एक लव जिहाद का मामला सामने आया है. थाना सिविल लाइन की रहने वाली एक युवती का आरोप है कि एएमयू में पढ़ाई के दौरान एक युवक ने हिंदू नाम से उससे दोस्ती की थी. उसने अपने परिजनों से नाराज होकर युवक से शादी कर ली. शादी के बाद युवक की असलियत सामने आ गई. युवती ने लव जिहाद का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है.
एक्टिंग सीखने के दौरान हुई दोस्ती
थाना सिविल लाइन क्षेत्र निवासी युवती ने शनिवार को पुलिस को बताया कि अलीगढ़ विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान उसकी एक युवक से दोस्ती हुई थी. युवक ने उसे अपना नाम गप्पी बताया था. युवक एएमयू में ड्रामा क्लब में एक्टिंग सीखने का काम करता था. इस दौरान वह भी युवक के साथ ड्रामा क्लब जाने लगी. इसके साथ ही युवक उसके साथ मंदिर भी पूजा-पाठ करने जाता था. धीरे-धीरे युवक ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया.
शिकायत के बाद नहीं हुई कार्रवाई
युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी के शहर में कई मकान हैं लेकिन वह किराए के मकान में उसके साथ रहता था. 2016 में उसने अपने माता-पिता के खिलाफ जाकर युवक से शादी कर ली. शादी के 2 साल बाद उसे युवक की असलियत मालूम चला. उसे मालूम चला कि युवक का नाम गप्पी नहीं अजीम हुसैन खान है. इस दौरान उसे टार्चर किया जाने लगा था. इस मामले में उसने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी. इसके साथ ही उसने एकबार अपनी टार्चर का वीडियो भी वायरल किया था जिसमें उसने बताया था कि उसे घर में कैद कर टार्चर किया जा रहा है.
युवती ने पुलिस को बताया कि धर्म का पता चलने पर युवक ने उससे कहा कि तुम अपना धर्म फॉलो करो, हम अपना धर्म फॉलो करेंगे. वह घर में अपने सभी त्यौहारों को मनाती थी. शादी के बाद अजीम ने उसे अलीगढ़ और गुरुग्राम में किराए के मकान में रखा था. वह नौकरी कर अपना घर चलाती थी. इस दौरान धीरे-धीरे अजीम का रवैया बदलता गया. वह घर में हमेशा हिंदू और मुसलमान करने लगा. हिंदुओं को काफिर कहने लगा. इसके बाद उसने उसे हिंदुओं के त्यौहारों को मनाने से रोक दिया. इसके साथ ही मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाने लगा. वह लगातार 4 सालों से अपना त्यौहार नहीं मना रही थी. इसके साथ ही पूजा-पाठ और मंदिर जाने से भी उसे रोक दिया गया. साथ ही प्रतिदिन छोटी-छोटी बातों पर मारपीट करने लगा.
मारपीट कर घर से बाहर निकाला
युवती ने पुलिस को बताया कि उसके बेटी होने पर युवक बेटी को लेकर भाग जाता था. इसके अलावा वह किराए के घर में बहुत ही कम रहता था. इस दौरान उसे बोला की तलाक लेकर तुम अलग हो जाओ. इसके बाद से वह लगातार परेशान रहने लगी. उसे लगातार मारा-पीटा जाने लगा. साथ ही उसे एक सप्ताह पहले उसे बेटी के साथ घर से बाहर भी निकला दिया गया. युवती ने पुलिस को बताया कि उसे घर चलाने के लिए कोई आर्थिक सहायता भी नहीं मिल रही है. उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उसके द्वारा शिकायत के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
सिविल लाइन सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता द्वारा अपने पति पर आरोप लगाए हैं कि उसकी शादी आपसी सहमति से हुई थी. इसके पहले भी युवती ने ताने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है. महिला की तहरीर पर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच के बाद युवक पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
करणी सेना ने की कार्रवाई की मांग
पीड़िता के साथ थाना सिविल लाइन पहुंचे करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश रावल ने बताया कि उनके पास प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह का एक लेटर आया था. उसमें इन्होंने शिकायत बताया था कि अलीगढ़ से एक लव जिहाद का मामला सामने आया है. इस मामले की शिकायत के बाद बिहार प्रदेश से महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष दीप शिखा भी पहुंच गई. उन्होंने कहा कि पीड़ित महिला अपनी बेटी के साथ न्याय के लिए दर-दर भटक रही है. महिला को न्याय दिलाया जाएगा और लव जिहाद के लिए करणी सेना हमेशा अग्रसर थी और आज भी है.
यह भी पढ़ें- Crime News : आशियाना क्षेत्र में छात्रा ने आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच