नई दिल्ली : लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों के नामों का ऐलान कर दिया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु खड़ने ने अपनी टीम में अपने 'प्रतिद्वंद्वी' शथि थरूर को भी जगह दी है. थरूर ने मल्लिकार्जुन खड़गे की उम्मीदवारी को चुनौती दी थी. सीडब्लूसी के सदस्यों में राहुल, प्रियंका और सोनिया तीनों के नाम शामिल हैं.
-
Congress president Mallikarjun Kharge constitutes the Congress Working Committee. pic.twitter.com/lsxTK8rcei
— ANI (@ANI) August 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Congress president Mallikarjun Kharge constitutes the Congress Working Committee. pic.twitter.com/lsxTK8rcei
— ANI (@ANI) August 20, 2023Congress president Mallikarjun Kharge constitutes the Congress Working Committee. pic.twitter.com/lsxTK8rcei
— ANI (@ANI) August 20, 2023
खड़गे ने मनमोहन सिंह, अधीर रंजन चौधरी और पी चिदंबरम को सीडब्लूसी में जगह दी है. सचिन पायलट को भी नई टीम में जगह दी गई है. खड़गे ने समिति के सदस्यों में जिन अन्य नामों को शामिल किया है, उनमें पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत, अलका लांबा, यशोमति ठाकुर भी हैं. सभी नाम कुछ इस तरह से हैं.
-
Congress president Mallikarjun Kharge constitutes the Congress Working Committee. pic.twitter.com/lsxTK8rcei
— ANI (@ANI) August 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Congress president Mallikarjun Kharge constitutes the Congress Working Committee. pic.twitter.com/lsxTK8rcei
— ANI (@ANI) August 20, 2023Congress president Mallikarjun Kharge constitutes the Congress Working Committee. pic.twitter.com/lsxTK8rcei
— ANI (@ANI) August 20, 2023
-
Congress leaders Sachin Pilot, Shashi Tharoor, Naseer Hussain, Alka Lamba, Supriya Srinate, Praniti Shinde, Pawan Khera, Ganesh Godiyal, Yashomati Thakur included in the list of Congress Working Committee. https://t.co/nCOBrRxppp
— ANI (@ANI) August 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Congress leaders Sachin Pilot, Shashi Tharoor, Naseer Hussain, Alka Lamba, Supriya Srinate, Praniti Shinde, Pawan Khera, Ganesh Godiyal, Yashomati Thakur included in the list of Congress Working Committee. https://t.co/nCOBrRxppp
— ANI (@ANI) August 20, 2023Congress leaders Sachin Pilot, Shashi Tharoor, Naseer Hussain, Alka Lamba, Supriya Srinate, Praniti Shinde, Pawan Khera, Ganesh Godiyal, Yashomati Thakur included in the list of Congress Working Committee. https://t.co/nCOBrRxppp
— ANI (@ANI) August 20, 2023
सीडब्ल्यूसी सदस्य - मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, एके एंटनी, अंबिका सोनी, मीरा कुमार, दिग्विजय सिंह, पी चिदंबरम, तारिक अनवर, ललथनहावला, मुकुल वासनिक, आनंद शर्मा, अशोक चव्हाण, अजय माकन, चरणजीत सिंह चन्नी, प्रियंका गांधी वाद्रा, कुमारी सैलजा, गैखनगम, एन रघुवीर रेड्डी, शशि थरूर, ताम्रध्वज साहू, अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश, जितेंद्र सिंह, रणदीप सुरजेवाला, सचिन पायलट, दीपक बाबरिया, जगदीश ठाकोर, गुलाम अहमद मीर, अविनाश पांडे, दीपा दासमुंशी, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, गौरव गोगोई, सैयद नासिर हुसैन, कमलेश्वर पटेल और केसी वेणुगोपाल.
स्थायी आमंत्रित सदस्य- वीरप्पा मोइली, हरीश रावत, पवन कुमार बंसल, मोहन प्रकाश, रमेश चेन्निथला, बीके हरिप्रसाद, प्रतिभा सिंह, मनीष तिवारी, तारिक अहमद कर्रा, दीपेंद्र हुड्डा, गिरीश चोडानकर, टी सुब्बारामी रेड्डी, के. राजू, चंद्रकांत हंडोरे, मीनाक्षी नटराजन, फूलो देवी नेताम, दामोदर राजा नरसिम्हा, सुदीप रॉय बर्मन, ए चेल्लाकुमार, भक्त चरण दास, अजय कुमार, हरीश चौधरी, राजीव शुक्ला, मणिकम टैगोर, सुखजिंदर रंधावा, माणिकराव ठाकरे, रजनी पटेल, कन्हैया कुमार, गुरदीप सप्पल, सचिन राव, देवेंद्र यादव औेर मनीष चतरथ.
विशेष आमंत्रित सदस्य- पल्लम राजू, पवन खेड़ा, गणेश गोदियाल, कोडिकुनिल सुरेश, यशोमती ठाकुर, सुप्रिया श्रीनेत, परिनीति शिंदे, अलका लांबा और वीसी रेड्डी.
पदेन सदस्य- श्रीनिवास बी.वी (युवा कांग्रेस) नीरज कुंदन (एनएसयूआई) नेटा डिसूजा (महिला कांग्रेस) और लालजी देसाई (सेवा दल).
टीम में चरण जीत सिंह चन्नी, कुमारी शैलजा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, रणदीप सिंह सुरजेवाला और गौरव गोगोई को जगह मिली है.
कांग्रेस कार्यसमिति पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक समिति है. पार्टी जितने भी फैसले लेती है, उसमें सीडब्लूसी की अहम भूमिका होती है. सभी फैसले इसी बॉडी में निर्धारित किए जाते हैं. फिर चाहे चुनाव के दौरान किसी भी उम्मीदवारों को टिकट देने का फैसला हो, या फिर किसी दूसरी पार्टी से गठबंधन बनाने का निर्णय हो, सीडब्लूसी की उसमें बड़ी भूमिका होती है. लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था कि खड़गे अपनी टीम का ऐलान करेंगे.