ETV Bharat / bharat

बालों के लिए सबसे असरदार : नारियल तेल - सफेद बालों से छुटकारा

व्यस्त जीवन शैली और धूल-मिट्टी की वजह से हमारे बाल सबसे अधिक प्रभावित होते है. बालों का झड़ना, डैंड्रफ, धीमी गति में बढ़ना आदि समस्याओं का सिर्फ एक ही इलाज है, वो है नारियल तेल. यह तेल आपके बालों से संबंधित हर समस्या से छुटकारा दिला सकता है.

benefits of Coconut oil
नारियल तेल के फायदे
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 5:37 PM IST

Updated : Nov 19, 2020, 12:36 PM IST

बालों को कोमल और मजबूत बनाने के लिए बाजार में हजारों उत्पाद मौजूद है. हर तरह के बालों और समस्याओं के लिए विशेष हेयर ऑयल उपलब्ध है. लेकिन एक ऐसी चीज जो सबसे आसानी से उपलब्ध है, वो भी कम दामों में, वो है नारियल का तेल. सबसे पुराना तरीका होने के बावजूद यह सदियों से लोगों के घरों और बालों में विशेष जगह बनाए हुए है.

वैसे तो बचपन में दादी-नानी ने बालों पर खूब नारियल तेल की चंपी की है, लेकिन इसके फायदों के बारे में कभी सोचा है? यह आपके बालों को मजबूत तो बनाता ही है, साथ ही कई तरह की बालों से संबंधित समस्या से छुटकारा भी दिलाता है. आइये जानते है इसके विभिन्न फायदे;

बालों को नुकसान से बचाता है

प्रदूषण, स्टाइल और व्यस्त जीवनशैली का कहर आपके बालों पर भारी पड़ता है. समाधान आपके हाथों में है. बालों की बाहरी समस्या से बचाव के लिए नारियल तेल लगाकर बालों का झड़ना रोक सकते है. इसे एक ढाल या समस्या को ठीक करने के रूप में उपयोग कर सकते है. नारियल तेल आपके बालों में एक परत बनाने का काम करता है, जो स्टाइलिंग गैजेट्स और सूरज की गर्मी से बचाता है.

नारियल तेल की खासियत यह है कि यह आपके बालों की जड़ों तक पहुंच कर अंदरूनी तरीके से बालों को नुकसान होने से बचाता है.

घने बालों का राज

अगर आप घने बाल चाहते है तो पोषण के साथ-साथ सफाई भी जरूरी है. नारियल तेल लगाकर बाल धोते है तो, बालों की जड़े मजबूत होती है, बाल घने और चमकदार होते है और सिर की त्वचा स्वस्थ रहती है.

सफेद बालों को कहें गुडबाय

पर्यावरणीय कारक, तनाव, हार्मोनल परिवर्तन, आदि सूची सफेद बालों के कई समस्याओं की ओर जाती है. लेकिन बालों में नियमित रूप से नारियल तेल लगाने से सफेद बालों की चिंता को दूर किया जा सकता है. सिर की त्वचा पर नारियल तेल की मालिश करने से परिसंचरण में सुधार होता हैं, साथ ही यह बाहर से गहन पोषण प्रदान करता है. इसका संयुक्त प्रभाव सफेद बालों की रोकथाम की दिशा में एक निश्चित फॉर्मूला है.

अगर आप नारियल तेल के साथ और कुछ भी मिलाकर लगाते है तो इससे अधिक फायदा होता है.

1. नारियल तेल में नींबू का रस मिलाकर लगाने से डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलता है.

2. नारियल तेल में विटामिन-ई ऑयल मिलाकर बालों की जड़ों पर नियमित रूप से लगाने से लंबाई अच्छी होती है.

3. बालों का झड़ना रोकने के लिए मेथी को नारियल तेल में मिलाकर इस्तेमाल करें, इससे हेयरफॉल की समस्या बेहद कम हो जाएगी.

बालों को कोमल और मजबूत बनाने के लिए बाजार में हजारों उत्पाद मौजूद है. हर तरह के बालों और समस्याओं के लिए विशेष हेयर ऑयल उपलब्ध है. लेकिन एक ऐसी चीज जो सबसे आसानी से उपलब्ध है, वो भी कम दामों में, वो है नारियल का तेल. सबसे पुराना तरीका होने के बावजूद यह सदियों से लोगों के घरों और बालों में विशेष जगह बनाए हुए है.

वैसे तो बचपन में दादी-नानी ने बालों पर खूब नारियल तेल की चंपी की है, लेकिन इसके फायदों के बारे में कभी सोचा है? यह आपके बालों को मजबूत तो बनाता ही है, साथ ही कई तरह की बालों से संबंधित समस्या से छुटकारा भी दिलाता है. आइये जानते है इसके विभिन्न फायदे;

बालों को नुकसान से बचाता है

प्रदूषण, स्टाइल और व्यस्त जीवनशैली का कहर आपके बालों पर भारी पड़ता है. समाधान आपके हाथों में है. बालों की बाहरी समस्या से बचाव के लिए नारियल तेल लगाकर बालों का झड़ना रोक सकते है. इसे एक ढाल या समस्या को ठीक करने के रूप में उपयोग कर सकते है. नारियल तेल आपके बालों में एक परत बनाने का काम करता है, जो स्टाइलिंग गैजेट्स और सूरज की गर्मी से बचाता है.

नारियल तेल की खासियत यह है कि यह आपके बालों की जड़ों तक पहुंच कर अंदरूनी तरीके से बालों को नुकसान होने से बचाता है.

घने बालों का राज

अगर आप घने बाल चाहते है तो पोषण के साथ-साथ सफाई भी जरूरी है. नारियल तेल लगाकर बाल धोते है तो, बालों की जड़े मजबूत होती है, बाल घने और चमकदार होते है और सिर की त्वचा स्वस्थ रहती है.

सफेद बालों को कहें गुडबाय

पर्यावरणीय कारक, तनाव, हार्मोनल परिवर्तन, आदि सूची सफेद बालों के कई समस्याओं की ओर जाती है. लेकिन बालों में नियमित रूप से नारियल तेल लगाने से सफेद बालों की चिंता को दूर किया जा सकता है. सिर की त्वचा पर नारियल तेल की मालिश करने से परिसंचरण में सुधार होता हैं, साथ ही यह बाहर से गहन पोषण प्रदान करता है. इसका संयुक्त प्रभाव सफेद बालों की रोकथाम की दिशा में एक निश्चित फॉर्मूला है.

अगर आप नारियल तेल के साथ और कुछ भी मिलाकर लगाते है तो इससे अधिक फायदा होता है.

1. नारियल तेल में नींबू का रस मिलाकर लगाने से डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलता है.

2. नारियल तेल में विटामिन-ई ऑयल मिलाकर बालों की जड़ों पर नियमित रूप से लगाने से लंबाई अच्छी होती है.

3. बालों का झड़ना रोकने के लिए मेथी को नारियल तेल में मिलाकर इस्तेमाल करें, इससे हेयरफॉल की समस्या बेहद कम हो जाएगी.

Last Updated : Nov 19, 2020, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.