ETV Bharat / bharat

सीएम योगी का तंज- एक्सिडेंटल हिंदू जान लें, जनता अब और एक्सीडेंट नहीं होने देगी - लखनऊ का समाचार

बीजेपी के प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर हमले किए. उन्होंने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो एक्सिडेंटल हिंदू हैं, वो जान लें कि जनता अब और एक्सीडेंट नहीं होने देगी.

yogi
yogi
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 7:57 PM IST

लखनऊ : बीजेपी के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के समापन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो एक्सिडेंटल हिंदू हैं, वो जान लें कि जनता अब और एक्सीडेंट नहीं होने देगी. अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए योगी बोले कि जब पूरा पूर्वांचल बाढ़ और दिमागी बुखार की चपेट में होता था, तब सैफई के रंगमंच कार्यक्रम हुआ करते थे. मुख्यमंत्री ने बिना नाम लिए मुख्तार अंसारी को भी निशाने लिया और कहा कि हम ज्यादा पंचायत नहीं करते हैं, हमारे पास बुलडोजर है, उसी का उपयोग करते हैं.

पूरनिया स्थित पंचायती राज विभाग के सभागार में लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र के प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन विधायक डॉक्टर नीरज बोरा के नेतृत्व में किया गया. जहां योगी ने करीब 45 मिनट तक चले संबोधन में विपक्ष को जमकर निशाने पर लिया.

नेतृत्व जब समर्थ होता है तब पूरा देश साथ चलता है

योगी ने कहा कि नेतृत्व जब समर्थ होता है, तो पूरा देश साथ चलता है. 135 करोड़ की ताकत से भारत जब बोलेगा तब सब मजबूर होंगे. आप जैसा प्रबुद्ध वर्ग समाज के हर वर्ग के बीच जा सकता है. यहां अधिवक्ता, चिकित्सक, कारोबारी भी हैं. आप सब समाज का नेतृत्व करते हैं. आप हर जगह हैं. आप मूल्यों और आदर्शों के साथ समाज में जाते हैं. आप बता सकते हैं कि देश का हित क्या है. कई बार स्वयं के हित मजबूत हो जाते हैं, मगर यह जान लीजिए कि अगर देश कमजोर होगा तो आप कमजोर होंगे. जब इस देश का लोकतंत्र खतरे में था, तब हम जनता पार्टी के साथ थे. जब करप्शन की बात आई, तो हम संयुक्त मोर्चा के साथ थे. अटल जी ने देश को गठबंधन के जरिये राजनैतिक स्थिरता दी थी. जब कोई देश के खिलाफ आया तो बीजेपी ने जज्बा दिखाया. भारत की आस्था का सम्मान हो. यही कहने के लिए आपके पास आया हूं.

कोरोना में उत्तर प्रदेश में कोई भूख से नहीं मरा

योगी ने कहा कि छोटे कारोबारियों को सुविधा दी. किसी भी गरीब की भूख से मौत नहीं हुई. जिन गरीबों के छोटे खर्च नहीं पूरे हुए वह भी पूरे किए. आप लोगों ने हमको समर्थन दिया और बदले में हमने आपको सुशासन दिया. लखनऊ ही नहीं ललितपुर, सहारनपुर और पश्चिम में आप पहुंच जाएं. वहां पहले सरकार पहुंचती ही नहीं थी. सरकार में बैठे हुए अफसर नहीं माफिया और ठेकेदार सरकार में योजनायें बनाते थे.

कृषि मंत्री कृषि उत्पादन आयुक्त को नहीं जानते थे

योगी ने किस्सा सुनाया कि सपा सरकार में कृषि उत्पादन आयुक्त पूर्वी उत्तर प्रदेश आए थे. पहले कृषि मंत्री आए थे. हम बातचीत कर रहे थे. फिर मैंने गन्ने की बीमारी की बात कही थी. मैंने कहा कि आप लोग इसकी भी समीक्षा करते हैं. मंत्री ने तब पूछा कौन है कृषि उत्पादन आयुक्त. मुझे पता चला कि मंत्री छह माह से कार्यालय नहीं गये. जिसके बाद समझ आ गया प्रदेश की सरकार कैसे चल रही है.

यहां परिवार की सरकार थी

योगी ने कहा कि पहले परिवार की सरकार थी. बेईमानी और भ्रष्टाचार सिर चढ़कर बोल रहा था. माफिया की सरपरस्ती स्वीकार थी. यही उत्तर प्रदेश में हो रहा था. 15 साल से यही हो रहा था. मुझे विपक्ष की बातों पर ताजुब्ब होता है. वो आज विकास की बात करते हैं. जब पूर्वांचल में बाढ़ आते थे, तब सैफई में नाच गाने का मंचन होता था.

माफिया की बिल्डिंग नहीं रही क्योंकि हमारे पास बुलडोजर है

योगी ने कहा कि यहां के डीजीपी ऑफिस के पास माफिया की बिल्डिंग थी. मुझे एक डीजीपी की विदाई में इस बात की जानकारी हुई थी. तब हमने कोशिश की. जब कामयाबी नहीं मिली तो बुलडोजर तो है ही. हमने बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया. बुलडोजर तो हमारे पास है.

निगेटिव रिपोर्ट आते ही निकल पड़ा था फील्ड में

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दूसरे अटैक में जैसे ही मेरी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट आई में फील्ड में निकल गया. ढूंढ रहा था कि कोरोना कहां है, अब कोरोना कहीं नहीं है. मैं संसाधन बढ़ा रहा हूं.

हर बार जनता एक्सीडेंट नहीं होने देगी

उन्होंने गांधी परिवार पर तंज किया और कहा कि एक पार्टी आप देख रहे हैं. आपदा आती है तो इटली चले जाते हैं. उनको यूपी से सबकुछ चाहिए मगर देंगे कुछ नहीं. वे एक्सिडेंटली हिन्दू हैं. जनता अब एक्सीडेंट बार-बार नहीं दोहराने देगी.

दुनिया का सबसे भव्य और सुरक्षित होगा राम मंदिर

योगी ने कहा कि दुनिया का सबसे भव्य और सुरक्षित राम मंदिर अयोध्या में बनेगा. एक हजार साल तक मंदिर रहेगा. अयोध्या का फैसला आया तो एक मच्छर भी नहीं मरा. एक सामान्य छिनैती भी नहीं हुई थी. वह रामराज्य का दिन था. अयोध्या, मथुरा, काशी उत्तर प्रदेश में है. हम आस्था के इन केंद्रों पर गर्व करें. आप लोग छह महीने बीजेपी के मिशन का हिस्सा बनिये. कोई देश को नुकसान करे, तो यह मत कहना कि मेरा क्या. समाज सुरक्षित है, तो हम भी सुरक्षित हैं.

पढ़ेंः चुनावी मेहरबानी : योगी सरकार ने किसानों पर लगा पराली जलाने का मुकदमा वापस लिया

लखनऊ : बीजेपी के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के समापन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो एक्सिडेंटल हिंदू हैं, वो जान लें कि जनता अब और एक्सीडेंट नहीं होने देगी. अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए योगी बोले कि जब पूरा पूर्वांचल बाढ़ और दिमागी बुखार की चपेट में होता था, तब सैफई के रंगमंच कार्यक्रम हुआ करते थे. मुख्यमंत्री ने बिना नाम लिए मुख्तार अंसारी को भी निशाने लिया और कहा कि हम ज्यादा पंचायत नहीं करते हैं, हमारे पास बुलडोजर है, उसी का उपयोग करते हैं.

पूरनिया स्थित पंचायती राज विभाग के सभागार में लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र के प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन विधायक डॉक्टर नीरज बोरा के नेतृत्व में किया गया. जहां योगी ने करीब 45 मिनट तक चले संबोधन में विपक्ष को जमकर निशाने पर लिया.

नेतृत्व जब समर्थ होता है तब पूरा देश साथ चलता है

योगी ने कहा कि नेतृत्व जब समर्थ होता है, तो पूरा देश साथ चलता है. 135 करोड़ की ताकत से भारत जब बोलेगा तब सब मजबूर होंगे. आप जैसा प्रबुद्ध वर्ग समाज के हर वर्ग के बीच जा सकता है. यहां अधिवक्ता, चिकित्सक, कारोबारी भी हैं. आप सब समाज का नेतृत्व करते हैं. आप हर जगह हैं. आप मूल्यों और आदर्शों के साथ समाज में जाते हैं. आप बता सकते हैं कि देश का हित क्या है. कई बार स्वयं के हित मजबूत हो जाते हैं, मगर यह जान लीजिए कि अगर देश कमजोर होगा तो आप कमजोर होंगे. जब इस देश का लोकतंत्र खतरे में था, तब हम जनता पार्टी के साथ थे. जब करप्शन की बात आई, तो हम संयुक्त मोर्चा के साथ थे. अटल जी ने देश को गठबंधन के जरिये राजनैतिक स्थिरता दी थी. जब कोई देश के खिलाफ आया तो बीजेपी ने जज्बा दिखाया. भारत की आस्था का सम्मान हो. यही कहने के लिए आपके पास आया हूं.

कोरोना में उत्तर प्रदेश में कोई भूख से नहीं मरा

योगी ने कहा कि छोटे कारोबारियों को सुविधा दी. किसी भी गरीब की भूख से मौत नहीं हुई. जिन गरीबों के छोटे खर्च नहीं पूरे हुए वह भी पूरे किए. आप लोगों ने हमको समर्थन दिया और बदले में हमने आपको सुशासन दिया. लखनऊ ही नहीं ललितपुर, सहारनपुर और पश्चिम में आप पहुंच जाएं. वहां पहले सरकार पहुंचती ही नहीं थी. सरकार में बैठे हुए अफसर नहीं माफिया और ठेकेदार सरकार में योजनायें बनाते थे.

कृषि मंत्री कृषि उत्पादन आयुक्त को नहीं जानते थे

योगी ने किस्सा सुनाया कि सपा सरकार में कृषि उत्पादन आयुक्त पूर्वी उत्तर प्रदेश आए थे. पहले कृषि मंत्री आए थे. हम बातचीत कर रहे थे. फिर मैंने गन्ने की बीमारी की बात कही थी. मैंने कहा कि आप लोग इसकी भी समीक्षा करते हैं. मंत्री ने तब पूछा कौन है कृषि उत्पादन आयुक्त. मुझे पता चला कि मंत्री छह माह से कार्यालय नहीं गये. जिसके बाद समझ आ गया प्रदेश की सरकार कैसे चल रही है.

यहां परिवार की सरकार थी

योगी ने कहा कि पहले परिवार की सरकार थी. बेईमानी और भ्रष्टाचार सिर चढ़कर बोल रहा था. माफिया की सरपरस्ती स्वीकार थी. यही उत्तर प्रदेश में हो रहा था. 15 साल से यही हो रहा था. मुझे विपक्ष की बातों पर ताजुब्ब होता है. वो आज विकास की बात करते हैं. जब पूर्वांचल में बाढ़ आते थे, तब सैफई में नाच गाने का मंचन होता था.

माफिया की बिल्डिंग नहीं रही क्योंकि हमारे पास बुलडोजर है

योगी ने कहा कि यहां के डीजीपी ऑफिस के पास माफिया की बिल्डिंग थी. मुझे एक डीजीपी की विदाई में इस बात की जानकारी हुई थी. तब हमने कोशिश की. जब कामयाबी नहीं मिली तो बुलडोजर तो है ही. हमने बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया. बुलडोजर तो हमारे पास है.

निगेटिव रिपोर्ट आते ही निकल पड़ा था फील्ड में

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दूसरे अटैक में जैसे ही मेरी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट आई में फील्ड में निकल गया. ढूंढ रहा था कि कोरोना कहां है, अब कोरोना कहीं नहीं है. मैं संसाधन बढ़ा रहा हूं.

हर बार जनता एक्सीडेंट नहीं होने देगी

उन्होंने गांधी परिवार पर तंज किया और कहा कि एक पार्टी आप देख रहे हैं. आपदा आती है तो इटली चले जाते हैं. उनको यूपी से सबकुछ चाहिए मगर देंगे कुछ नहीं. वे एक्सिडेंटली हिन्दू हैं. जनता अब एक्सीडेंट बार-बार नहीं दोहराने देगी.

दुनिया का सबसे भव्य और सुरक्षित होगा राम मंदिर

योगी ने कहा कि दुनिया का सबसे भव्य और सुरक्षित राम मंदिर अयोध्या में बनेगा. एक हजार साल तक मंदिर रहेगा. अयोध्या का फैसला आया तो एक मच्छर भी नहीं मरा. एक सामान्य छिनैती भी नहीं हुई थी. वह रामराज्य का दिन था. अयोध्या, मथुरा, काशी उत्तर प्रदेश में है. हम आस्था के इन केंद्रों पर गर्व करें. आप लोग छह महीने बीजेपी के मिशन का हिस्सा बनिये. कोई देश को नुकसान करे, तो यह मत कहना कि मेरा क्या. समाज सुरक्षित है, तो हम भी सुरक्षित हैं.

पढ़ेंः चुनावी मेहरबानी : योगी सरकार ने किसानों पर लगा पराली जलाने का मुकदमा वापस लिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.