ETV Bharat / bharat

धर्मशाला में एक और राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन, कल कानूनी सेवा शिविर में शामिल होंगे लॉ मिनिस्टर रिजिजू और CJI - धर्मशाला में मेगा लीगल सर्विस कैंप

हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी धर्मशाला में रविवार यानी 25 सितंबर को एक और राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन होने जा रहा है. राष्ट्रीय कानूनी सेना प्राधिकरण नई दिल्ली, हिमाचल प्रदेश राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण शिमला व जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण कांगड़ा की ओर से पुलिस मैदान धर्मशाला में कानूनी सेवा शिविर यानी मेगा लीगल सर्विस कैंप (Mega Legal Service Camp in Dharamshala) लगाया जाएगा. जिसमें लॉ मिनिस्टर रिजिजू और CJI भी शिरकत करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

धर्मशाला में मेगा लीगल सर्विस कैंप
धर्मशाला में मेगा लीगल सर्विस कैंप
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 9:30 PM IST

Updated : Sep 24, 2022, 10:19 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी धर्मशाला में अभी हाल ही में हुए पर्यटन मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन के बाद धर्मशाला में एक ओर बड़ा आयोजन राष्ट्रीय स्तर का आयोजन होने वाला है. यह आयोजन पहले आयोजन से भी बड़ा होगा. इसका कारण ये है कि आयोजन में आज जनसहभागिता भी होगी यानि हर कोई आयोजन में आ सकता है. यही नहीं यहां आने वाले लोगों को अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारियां भी मिलेंगी.

लॉ मिनिस्टर रिजिजू और CJI करेंगे शिरकत: राष्ट्रीय कानूनी सेना प्राधिकरण नई दिल्ली, हिमाचल प्रदेश राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण शिमला व जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण कांगड़ा की ओर से 25 सितंबर को पुलिस मैदान धर्मशाला में कानूनी सेवा शिविर यानी मेगा लीगल सर्विस कैंप (Mega Legal Service Camp in Dharamshala) लगाया जाएगा. राष्ट्रीय स्तर के इस कानूनी सेवा शिविर में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश उदय उमेश ललित बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे. इसके अलावा विशेष अतिथि के रूप में भारत सरकार के कानूनी एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू (Central Law Minister Kiren Rijiju) और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.

शिविर में दी जाएगी ये जानकारी: केंद्र की ओर से आने वाले इन लोगों के अलावा हिमाचल प्रदेश के न्यायधीश अमजद ए सैयद, न्यायधीश सबिना व हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. क्षेत्र के लोगों के लिए अच्छी बात ये है कि इस शिविर में कोई भी व्यक्ति आ सकता है. इस कानूनी सेवा शिविर में उपस्थित लोगों को कानूनी विशेषज्ञों के माध्यम से निशुल्क जानकारी एवं सलाह दी जाएगी और महिला अधिकारों की रक्षा के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी बताया जाएगा.

शिविर में लगेंगे राज्य सरकार के 30 स्टॉल: हिमाचल प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव प्रेम पाल रांटा ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य गरीब लोगों की जरूरतों को पूरा करना है. लोगों को प्राधिकरण की कल्याणकारी स्कीमों के बारे में बताया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से 30 स्टॉल लगाए जाएंगे. इनमें लोगों को कल्याणकारी स्कीमों के बारे में बताया जाएगा. वहीं, जरूरतमंद लोगों को पोलियो लेग, व्हील चेयर, बैसाखी इत्यादि उपकरण भी बांटे जाएंगे.

इसके बाद 3 बजे केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजजू शिमला के होलीडे होम में हिमाचल प्रदेश लीगल सेल संगोष्ठि में भाग लेंगे. धर्मशाला में लगातार हो रहे ऐसे बड़े कार्यक्रमों से प्रदेश सरकार को भी लाभ मिलेगा. चुनावी साल में जनता के जुड़े कार्यक्रम करवाने से भाजपा को अपने पांच साल की उपलब्धि में यह कार्यक्रम शामिल करने में कोई दिक्कत नहीं होगी.

ये भी पढ़ें: 'बारिश कर भगवान बोले मोदी जी रुकिए, ये चुनाव जयराम ठाकुर का है आपका 2024 में होगा'

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी धर्मशाला में अभी हाल ही में हुए पर्यटन मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन के बाद धर्मशाला में एक ओर बड़ा आयोजन राष्ट्रीय स्तर का आयोजन होने वाला है. यह आयोजन पहले आयोजन से भी बड़ा होगा. इसका कारण ये है कि आयोजन में आज जनसहभागिता भी होगी यानि हर कोई आयोजन में आ सकता है. यही नहीं यहां आने वाले लोगों को अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारियां भी मिलेंगी.

लॉ मिनिस्टर रिजिजू और CJI करेंगे शिरकत: राष्ट्रीय कानूनी सेना प्राधिकरण नई दिल्ली, हिमाचल प्रदेश राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण शिमला व जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण कांगड़ा की ओर से 25 सितंबर को पुलिस मैदान धर्मशाला में कानूनी सेवा शिविर यानी मेगा लीगल सर्विस कैंप (Mega Legal Service Camp in Dharamshala) लगाया जाएगा. राष्ट्रीय स्तर के इस कानूनी सेवा शिविर में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश उदय उमेश ललित बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे. इसके अलावा विशेष अतिथि के रूप में भारत सरकार के कानूनी एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू (Central Law Minister Kiren Rijiju) और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.

शिविर में दी जाएगी ये जानकारी: केंद्र की ओर से आने वाले इन लोगों के अलावा हिमाचल प्रदेश के न्यायधीश अमजद ए सैयद, न्यायधीश सबिना व हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. क्षेत्र के लोगों के लिए अच्छी बात ये है कि इस शिविर में कोई भी व्यक्ति आ सकता है. इस कानूनी सेवा शिविर में उपस्थित लोगों को कानूनी विशेषज्ञों के माध्यम से निशुल्क जानकारी एवं सलाह दी जाएगी और महिला अधिकारों की रक्षा के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी बताया जाएगा.

शिविर में लगेंगे राज्य सरकार के 30 स्टॉल: हिमाचल प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव प्रेम पाल रांटा ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य गरीब लोगों की जरूरतों को पूरा करना है. लोगों को प्राधिकरण की कल्याणकारी स्कीमों के बारे में बताया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से 30 स्टॉल लगाए जाएंगे. इनमें लोगों को कल्याणकारी स्कीमों के बारे में बताया जाएगा. वहीं, जरूरतमंद लोगों को पोलियो लेग, व्हील चेयर, बैसाखी इत्यादि उपकरण भी बांटे जाएंगे.

इसके बाद 3 बजे केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजजू शिमला के होलीडे होम में हिमाचल प्रदेश लीगल सेल संगोष्ठि में भाग लेंगे. धर्मशाला में लगातार हो रहे ऐसे बड़े कार्यक्रमों से प्रदेश सरकार को भी लाभ मिलेगा. चुनावी साल में जनता के जुड़े कार्यक्रम करवाने से भाजपा को अपने पांच साल की उपलब्धि में यह कार्यक्रम शामिल करने में कोई दिक्कत नहीं होगी.

ये भी पढ़ें: 'बारिश कर भगवान बोले मोदी जी रुकिए, ये चुनाव जयराम ठाकुर का है आपका 2024 में होगा'

Last Updated : Sep 24, 2022, 10:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.