ETV Bharat / bharat

हिमाचल सरकार जो मांगेगी वो दिया जाएगा, आपदा में राजनीति के पक्ष में नहीं- जेपी नड्डा - BJP President JP Nadda in HImachal

हिमाचल प्रदेश के दौरे पर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ बैठक की है और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. जेपी नड्डा ने कहा कि ये समय राजनीति का नहीं है यह मानवता का विषय है. पढ़ें पूरी खबर... (BJP President JP Nadda Visit Himachal)

JP Nadda In Shimla
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा
author img

By

Published : Aug 20, 2023, 4:34 PM IST

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा

शिमला: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर रविवार को आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए हिमाचल पहुंचे हैं. वहीं, आज भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शिमला में आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया. जेपी नड्डा ने समरहिल और कृष्णा नगर में घटनास्थल का दौरा किया. नड्डा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ अन्य अधिकारियों के साथ बैठक भी की. नड्डा ने आश्वासन दिया है कि केंद्र सरकार हिमाचल को हर संभव मदद देगी.

जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि वे आपदा में राजनीति के पक्ष में नहीं हैं. यह राजनीति नहीं, बल्कि मानवता का विषय है. उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में हम एकजुट होकर हिमाचल की सेवा करेंगे. जगत प्रकाश नड्डा ने आश्वासन दिया कि हिमाचल प्रदेश को हर वह मदद दी जाएगी, जो प्रदेश सरकार चाहती है. राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के सवाल पर जेपी नड्डा ने कहा कि यह कोई आपदा घोषित करने का विषय नहीं है. हम यह आश्वासन दे रहे हैं कि सरकार जो मांगेगी, उन्हें हर हालात में वह मदद दी जाएगी.

बता दें कि जगत प्रकाश नड्डा का हिमाचल प्रदेश गृह राज्य भी है. नड्डा ने कहा कि हिमाचल सरकार जो समस्या बताएगी, वे उसका निवारण करेंगे. उन्होंने खुद बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को यह बात कही है. नड्डा ने कहा कि हम मिलकर हिमाचल प्रदेश को ताकत देंगे. उन्होंने कहा कि जब तक हिमाचल प्रदेश में सभी व्यवस्था सुदृढ़ नहीं हो जाती, तब तक केंद्र सरकार सहयोग करती रहेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के हालात को लेकर व्यथित और चिंतित हैं. उन्होंने खुद मुख्यमंत्री से इस बारे में बात की है.

जेपी नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की, तो उन्हें संजीदगी से सुना गया. प्राकृतिक आपदा में केंद्र सरकार पूरी ताकत के साथ हिमाचल प्रदेश को मदद दे रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल को मदद देने के लिए कृत संकल्प है. जेपी नड्डा ने शिमला में माहौल को गमगीन करार दिया. साथ ही इसे दु:खदाई और चिंताजनक भी बताया. जगत प्रकाश टांडा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसद अपनी शेष सांसद निधि को मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करेंगे.

'हिमाचल को दी भरपूर मदद': भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि केंद्र हिमाचल प्रदेश को हर मदद दे रहा है. सबसे पहले 10 जुलाई को सरकार ने 180 करोड़ रुपए स्टेट डिजास्टर रिलीफ फंड के तौर पर दिए. इसके बाद 17 जुलाई को 180 करोड़ रुपए की दूसरी किस्त जारी की गई. नड्डा ने कहा कि 7 अगस्त को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और लंबित 315 करोड़ रुपए मांगे. इसमें अगले ही दिन 184 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी गई. दो सौ करोड़ अभी जारी किए गए है. जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आपदा प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ काम कर रही है. इसके अलावा आईटीबीपी की लोकल कंपनी भी लगातार सेवा दे रही है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर भारतीय वायु सेना भी अपने हेलीकॉप्टर भेज रहा है. केंद्र सरकार हिमाचल को दे रही है.

'केंद्र सरकार करेगी दिल खोल कर मदद': शिमला में पैदा हुए गंभीर हालात पर जगत प्रकाश नड्डा यहां स्थिति के बारे में एक्सपर्ट ज्यादा बेहतर तरीके से बता सकते हैं. यह जरूरी नहीं है कि हर बात का जवाब राजनेता ही दें. उन्होंने कहा कि वे मामले में राजनीति नहीं करना चाहते, लेकिन जब जरूरत पड़ने पर कुआं खोदा जाता है तो परेशानी होती ही है. उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश सरकार से कहा है कि जब भी कोई मदद मांगी जाएगी, तो केंद्र सरकार दिल खोलकर मदद करेगी.

ये भी पढ़ें- JP Nadda Visit Himachal: हिमाचल दौरे पर पहुंचे जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर, प्रदेश में मानसून से हुए नुकसान का लिया जायजा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा

शिमला: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर रविवार को आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए हिमाचल पहुंचे हैं. वहीं, आज भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शिमला में आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया. जेपी नड्डा ने समरहिल और कृष्णा नगर में घटनास्थल का दौरा किया. नड्डा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ अन्य अधिकारियों के साथ बैठक भी की. नड्डा ने आश्वासन दिया है कि केंद्र सरकार हिमाचल को हर संभव मदद देगी.

जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि वे आपदा में राजनीति के पक्ष में नहीं हैं. यह राजनीति नहीं, बल्कि मानवता का विषय है. उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में हम एकजुट होकर हिमाचल की सेवा करेंगे. जगत प्रकाश नड्डा ने आश्वासन दिया कि हिमाचल प्रदेश को हर वह मदद दी जाएगी, जो प्रदेश सरकार चाहती है. राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के सवाल पर जेपी नड्डा ने कहा कि यह कोई आपदा घोषित करने का विषय नहीं है. हम यह आश्वासन दे रहे हैं कि सरकार जो मांगेगी, उन्हें हर हालात में वह मदद दी जाएगी.

बता दें कि जगत प्रकाश नड्डा का हिमाचल प्रदेश गृह राज्य भी है. नड्डा ने कहा कि हिमाचल सरकार जो समस्या बताएगी, वे उसका निवारण करेंगे. उन्होंने खुद बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को यह बात कही है. नड्डा ने कहा कि हम मिलकर हिमाचल प्रदेश को ताकत देंगे. उन्होंने कहा कि जब तक हिमाचल प्रदेश में सभी व्यवस्था सुदृढ़ नहीं हो जाती, तब तक केंद्र सरकार सहयोग करती रहेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के हालात को लेकर व्यथित और चिंतित हैं. उन्होंने खुद मुख्यमंत्री से इस बारे में बात की है.

जेपी नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की, तो उन्हें संजीदगी से सुना गया. प्राकृतिक आपदा में केंद्र सरकार पूरी ताकत के साथ हिमाचल प्रदेश को मदद दे रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल को मदद देने के लिए कृत संकल्प है. जेपी नड्डा ने शिमला में माहौल को गमगीन करार दिया. साथ ही इसे दु:खदाई और चिंताजनक भी बताया. जगत प्रकाश टांडा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसद अपनी शेष सांसद निधि को मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करेंगे.

'हिमाचल को दी भरपूर मदद': भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि केंद्र हिमाचल प्रदेश को हर मदद दे रहा है. सबसे पहले 10 जुलाई को सरकार ने 180 करोड़ रुपए स्टेट डिजास्टर रिलीफ फंड के तौर पर दिए. इसके बाद 17 जुलाई को 180 करोड़ रुपए की दूसरी किस्त जारी की गई. नड्डा ने कहा कि 7 अगस्त को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और लंबित 315 करोड़ रुपए मांगे. इसमें अगले ही दिन 184 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी गई. दो सौ करोड़ अभी जारी किए गए है. जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आपदा प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ काम कर रही है. इसके अलावा आईटीबीपी की लोकल कंपनी भी लगातार सेवा दे रही है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर भारतीय वायु सेना भी अपने हेलीकॉप्टर भेज रहा है. केंद्र सरकार हिमाचल को दे रही है.

'केंद्र सरकार करेगी दिल खोल कर मदद': शिमला में पैदा हुए गंभीर हालात पर जगत प्रकाश नड्डा यहां स्थिति के बारे में एक्सपर्ट ज्यादा बेहतर तरीके से बता सकते हैं. यह जरूरी नहीं है कि हर बात का जवाब राजनेता ही दें. उन्होंने कहा कि वे मामले में राजनीति नहीं करना चाहते, लेकिन जब जरूरत पड़ने पर कुआं खोदा जाता है तो परेशानी होती ही है. उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश सरकार से कहा है कि जब भी कोई मदद मांगी जाएगी, तो केंद्र सरकार दिल खोलकर मदद करेगी.

ये भी पढ़ें- JP Nadda Visit Himachal: हिमाचल दौरे पर पहुंचे जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर, प्रदेश में मानसून से हुए नुकसान का लिया जायजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.