नई दिल्ली : कोरोना महामारी के बीच आज संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ. सत्र के पहले ही दिन लोक सभा में हंगामा हो गया. दरअसल, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद सौगत रॉय ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के पहनावे को लेकर टिप्पणी कर दी. इसके बाद सत्ता पक्ष के सांसदों ने टिप्पणी पर आपत्ति जताई और इसे महिलाओं का अपमान बताया. साथी ही टीएमसी सांसद से माफी की मांग की.
टीएमसी सांसद की टिप्पणी पर संसद में हंगामा हो गया, जिसके बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी कहा कि सदन के वरिष्ठ होते हुए व्यक्तिगत पहनावे पर टिप्पणी करना, वह क्या बात कर रहे हैं? उन्हें बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए. यह महिलाओं का अपमान है.
बाद में लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने इसे सदन की कार्यवाही से हटा दिया.
यह भी पढ़ें- संसद का दिखा ऐसा नजारा - मास्क पहने पॉली कार्बन शीट के पीछे बैठे सांसद
हालांकि, इसके बाद भी टीएमसी सांसद बार-बार पूछ रहे थे कि उन्होंने क्या गलत कहा है? उन्हें अपनी गलती का अहसास नहीं हुआ.