नई दिल्ली: लगातार जारी राजनीतिक तनानती के बीच प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिर से ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद बढ़ सकता है. उन्होंने कहा है कि बंगाल में आना है, तो बांग्ला बोलना ही होगा.
ममता ने कहा कि जिस तरह से हम बिहार, यूपी, पंजाब जाते हैं, तो वहां पर हम उनकी भाषा बोलते हैं, ठीक इसी तरह से आप बंगाल में आते हो, तो बांग्ला बोलना ही होगा.
![etvbharat mamata](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3558535_683_3558535_1560507505205.png)
अपराधियों का जिक्र करते हुए ममता ने कहा कि उन्हें किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. वो उन बदमाशों को जो बंगाल में ठहरे हुए हैं और बाइक पर घूमते रहते हैं, उन्हें सबक सिखा कर रहेंगी.