ETV Bharat / bharat

भारत जाने के बाद अब मैं भीड़ को लेकर कभी उत्साहित नहीं हो सकता : ट्रंप

author img

By

Published : Mar 1, 2020, 11:11 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 2:41 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हाल के गुजरात दौरे से बेहद प्रभावित हैं. उन्होंने अपने गुजरात दौरे का जिक्र अमेरिका की एक रैली में किया. ट्रंप ने कहा कि भारत में जुटे लोगों की संख्या ने उन्हें काफी प्रभावित किया है. जानें, क्या कुछ कहा ट्रंप ने...

डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह भारत की अपनी यात्रा के बाद कभी भी भीड़ को लेकर उत्साहित नहीं होंगे, जहां उन्होंने एक लाख से अधिक लोगों की मौजूदगी वाली एक रैली को संबोधित किया था.

गौरतलब है, गत 24-25 फरवरी को भारत की उनकी पहली यात्रा के दौरान, राष्ट्रपति ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया का गुजरात के अहमदाबाद शहर के मोटेरा स्टेडियम में एक लाख से अधिक लोगों की उपस्थिति में जोरदार स्वागत किया गया था.

शनिवार को साउथ कैरोलिना में एक रैली को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने मोटेरा स्टेडियम में विशाल नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम को याद किया. उन्होंने कहा, 'मैं आपसे यह कहना नहीं चाहता, भारत में उनके पास वास्तव में एक लाख 29 हजार सीटों वाला स्टेडियम है. क्या आपने उसे देखा? पूरी जगह भरी हुई थी और उन्होंने सबसे बेहतर किया.'

ट्रंप ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा किया, जो महान व्यक्ति हैं और भारत के लोग उनसे बहुत प्यार करते हैं.

उन्होंने कहा, 'हमारे लिए एक आश्चर्यजनक बात थी. वह बहुत बड़ी भीड़ थी और आम तौर पर मुझे अपनी भीड़ के बारे में बात करना पसंद है क्योंकि मेरी सभाओं में जितनी भीड़ आती है, उतनी किसी में नहीं आती है. मैं कई लोगों को संबोधित कर यहां आ रहा हूं. उत्साहित होना बहुत मुश्किल है. आप समझ सकते हैं.'

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस के खिलाफ डोनाल्ड ट्रंप ने शुरू की जंग, माइक पेंस को बनाया प्रमुख

तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने समर्थकों से कहा, 'मैं भारत जाने के बाद भीड़ को लेकर फिर कभी उत्साहित नहीं हो सकता. भारत के पास 1.5 अरब लोग हैं. हमारे यहां लगभग 35 करोड़ लोग हैं, इसलिए हम बहुत अच्छा कर रहे हैं. मुझे यह भीड़ भी पसंद है और वह भीड़ भी पसंद है.'

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह भारत की अपनी यात्रा के बाद कभी भी भीड़ को लेकर उत्साहित नहीं होंगे, जहां उन्होंने एक लाख से अधिक लोगों की मौजूदगी वाली एक रैली को संबोधित किया था.

गौरतलब है, गत 24-25 फरवरी को भारत की उनकी पहली यात्रा के दौरान, राष्ट्रपति ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया का गुजरात के अहमदाबाद शहर के मोटेरा स्टेडियम में एक लाख से अधिक लोगों की उपस्थिति में जोरदार स्वागत किया गया था.

शनिवार को साउथ कैरोलिना में एक रैली को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने मोटेरा स्टेडियम में विशाल नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम को याद किया. उन्होंने कहा, 'मैं आपसे यह कहना नहीं चाहता, भारत में उनके पास वास्तव में एक लाख 29 हजार सीटों वाला स्टेडियम है. क्या आपने उसे देखा? पूरी जगह भरी हुई थी और उन्होंने सबसे बेहतर किया.'

ट्रंप ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा किया, जो महान व्यक्ति हैं और भारत के लोग उनसे बहुत प्यार करते हैं.

उन्होंने कहा, 'हमारे लिए एक आश्चर्यजनक बात थी. वह बहुत बड़ी भीड़ थी और आम तौर पर मुझे अपनी भीड़ के बारे में बात करना पसंद है क्योंकि मेरी सभाओं में जितनी भीड़ आती है, उतनी किसी में नहीं आती है. मैं कई लोगों को संबोधित कर यहां आ रहा हूं. उत्साहित होना बहुत मुश्किल है. आप समझ सकते हैं.'

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस के खिलाफ डोनाल्ड ट्रंप ने शुरू की जंग, माइक पेंस को बनाया प्रमुख

तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने समर्थकों से कहा, 'मैं भारत जाने के बाद भीड़ को लेकर फिर कभी उत्साहित नहीं हो सकता. भारत के पास 1.5 अरब लोग हैं. हमारे यहां लगभग 35 करोड़ लोग हैं, इसलिए हम बहुत अच्छा कर रहे हैं. मुझे यह भीड़ भी पसंद है और वह भीड़ भी पसंद है.'

Last Updated : Mar 3, 2020, 2:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.