ETV Bharat / bharat

देश में एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत, 24 घंटे में 79,476 नए मामले

corona in india
भारत में कोरोना
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 9:51 AM IST

Updated : Oct 3, 2020, 8:22 PM IST

20:15 October 03

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दान किया प्लाज्मा

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दान किया प्लाज्मा
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दान किया प्लाज्मा

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कोरोना मरीजों के लिए कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में प्लाज्मा दान किया है. 

20:14 October 03

पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती संक्रमण मुक्त

पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती को शुक्रवार को एम्स अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. चिकित्सकों के अनुसार वह अभी कुछ दिन होम आइसोलेशन में रहेंगी. इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को भी संस्थान की ओर से सूचित कर दिया गया है.

गौरतलब है कि बुखार की शिकायत पर उमा भारती का कोविड-19 का जांच करवाया गया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद उन्हें बीते सप्ताह एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था.

संस्थान के मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. ब्रिजेंद्र सिंह ने बताया कि अस्पताल में सभी आवश्यक परीक्षण के बाद उनका उपचार किया गया. उन्होंने बताया कि वर्तमान में उनमें कोविड के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं, लिहाजा पॉलिसी के तहत उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. उन्हें अभी होम आइसोलेशन में रहने का सुझाव दिया गया है. साथ ही इस बारे में स्टेट अथॉरिटी को भी अवगत करा दिया गया है.

बता दें, 24 सितम्बर को पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती बदरीनाथ दर्शन के लिए आईं थीं. उस वक्त बदरीनाथ के अपर मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह एवं धर्माधिकारी बदरीनाथ भुवन चंद्र उनियाल सहित कई मंदिर के कर्मचारी उमा भारती के साथ मौजूद थे, जिस कारण बदरीनाथ धाम में कोरोना संक्रमण का भय बना हुआ है.

इससे पहले 23 सितंबर को उमा भारती ने केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए थे. उस दौरान उन्होंने राज्य मंत्री धन सिंह रावत के मंदिर में पूजा-अर्चना भी की थी. जहां बाद में धन सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उनका भी कोरोना टेस्ट किया गया था. जिसमें वो नेगेटिव आई और बदरीनाथ यात्रा पर निकली थी.

20:08 October 03

पंजाब में 1,106 नए मामले

corona virus
पंजाब में कोरोना के आंकड़े

पंजाब में 1,106 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 61 मौतें हुई है. कुल 1,17,319 मामले हो गए हैं. 3,562 मौतें हो गई हैं और 14,289 एक्टिव केस हैं. 

19:54 October 03

उत्तराखंड : 503 नए मामले

corona virus
उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़े

उत्तराखंड में कोरोना के 503 नए मामले सामने आए हैं. कुल मामलों की संख्या 50,062 हो गई है. 

19:28 October 03

हिमाचल प्रदेश में कोरोना

corona virus
हिमाचल में कोरोना के आंकड़े

हिमाचल प्रदेश में 242 नए मामले सामने आए हैं. कुल 15,542 मामले हो गए हैं. 12,141 लोग ठीक हो गए हैं. 204  मौतें हो गई हैं और 3,172 एक्टिव केस हैं.

19:28 October 03

तमिलनाडु में 5,622 नए मामले 

तमिलनाडु में 5,622 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 5,596 लोग ठीक हुए हैं और 65 मौतें हुई है. कुल 6,14,507 मामले हो गए हैं. 5,58,534 लोग ठीक हो गए हैं. 9,718 मौतें हो गई हैं और 46,255 एक्टिव केस हैं. 

19:27 October 03

आंध्र प्रदेश में कुल 6,51,791 लोग हुए स्वस्थ 

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 6,224 नए मामले सामने आए हैं. 7,798 लोग स्वस्ख हुए हैं और 41 लोगों की मौत हुई है. कुल मामले 7,13,014 हो गए हैं, 6,51,791 लोग ठीक हो गए हैं और 55,282 एक्टिव केस हैं. 5,941 मौतें हो गई हैं. 

19:27 October 03

राजस्थान में कोरोना से गई 1,530 लोगों की जान 

राजस्थान में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 2,150 नए मामले सामने आए हैं. 2,003 लोग स्वस्थ हुए हैं और 14 लोगों की मौत हुई है. कुल मामलों की संख्या 1,41,846 हो गई है. 21,075 सक्रिय मामले हैं. 1,19,241 लोग स्वस्थ हो गए हैं. 1,530 लोग अपनी जान गनां चुके हैं. 

19:27 October 03

चंड़ीगढ़ में 1,792 सक्रिय मामले

corona virus
चंड़ीगढ़ में कोरोना के आंकड़े

चंड़ीगढ़ में 148 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा 12,360 हो गया है. 1,792 सक्रिय मामले हैं, 172 लोगों की मौत हो गई है और 10,396 लोग स्वस्थ हो गए हैं. 

19:27 October 03

दिल्ली में 2,258 नए मामले

corona virus
दिल्ली में कोरोना के आंकड़े

दिल्ली में 2,258 नए मामले सामने आए हैं. 3,440 लोग स्वस्थ हुए हैं. 34 लोगों की मौत हुई है. कुल मामले 2,87,930 हो गए हैं. वहीं 2,57,224 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और कुल 5,472 लोगों की मौत हो गई है. 25,234 सक्रिय मामले हैं. 

19:26 October 03

मणिपुर में 24 सीएपीएफ के जवान संक्रमित 

मणिपुर में कोरोना के 252 नए मामले सामने आए हैं. इसमें से 24 सीएपीएफ के जवान हैं. कुल संक्रमितों की संख्या 11,649 हो गई है. इसमें से 2,497 एक्टिव केस हैं. 9,081 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 72 लोगों की मौत हो गई है. रिकवरी रेट 77.95 % हो गया है. 

15:14 October 03

दिल्ली में सकारात्मकता दर घटकर 5.19% हुई

दिल्ली में कोरोना के नए मामले
दिल्ली में कोरोना के नए मामले

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड जांच के लिए किए गए 56,258 नमूनों में से 2,920 पॉजिटिव पाए गए. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना सकारात्मकता दर घटकर 5.19% हो गई है.

15:08 October 03

कोरोना से संक्रमित हुए एथलीट्स की निगरानी के निर्देश

कोरोना से संक्रमित हुए एथलीट्स की निगरानी के निर्देश
कोरोना से संक्रमित हुए एथलीट्स की निगरानी के निर्देश

केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय ने भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) के सभी अधिकारियों और केंद्रों को उन एथलीट्स की प्रगति की निगरानी करने के लिए कहा है, जो कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे और वर्तमान में एसएआई के केंद्रों में प्रशिक्षण ले रहे हैं.

10:20 October 03

24 घंटों में 11,32,675 नमूनों का हुआ परीक्षण

corona in india
भारत में हुए अब तक कुल कोरोना परीक्षण

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार दो अक्टूबर तक कोविड-19 के लिए कुल 7,78,50,403 नमूनों का परीक्षण किए गए हैं, इनमें से 11,32,675 नमूनों का कल परीक्षण किए गए थे. 

09:21 October 03

भारत में कोरोना वायरस लाइव

नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 के 79,476 नए मामले सामने आने के बाद शनिवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 64 लाख से अधिक हो गई, जबकि 54,27,707 लोग अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 64,73,545 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से और 1,069 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,00,842 हो गई है.

आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कोरोना वायरस संक्रमण के 9,44,996 मरीज उपचाराधीन हैं.

20:15 October 03

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दान किया प्लाज्मा

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दान किया प्लाज्मा
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दान किया प्लाज्मा

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कोरोना मरीजों के लिए कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में प्लाज्मा दान किया है. 

20:14 October 03

पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती संक्रमण मुक्त

पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती को शुक्रवार को एम्स अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. चिकित्सकों के अनुसार वह अभी कुछ दिन होम आइसोलेशन में रहेंगी. इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को भी संस्थान की ओर से सूचित कर दिया गया है.

गौरतलब है कि बुखार की शिकायत पर उमा भारती का कोविड-19 का जांच करवाया गया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद उन्हें बीते सप्ताह एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था.

संस्थान के मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. ब्रिजेंद्र सिंह ने बताया कि अस्पताल में सभी आवश्यक परीक्षण के बाद उनका उपचार किया गया. उन्होंने बताया कि वर्तमान में उनमें कोविड के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं, लिहाजा पॉलिसी के तहत उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. उन्हें अभी होम आइसोलेशन में रहने का सुझाव दिया गया है. साथ ही इस बारे में स्टेट अथॉरिटी को भी अवगत करा दिया गया है.

बता दें, 24 सितम्बर को पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती बदरीनाथ दर्शन के लिए आईं थीं. उस वक्त बदरीनाथ के अपर मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह एवं धर्माधिकारी बदरीनाथ भुवन चंद्र उनियाल सहित कई मंदिर के कर्मचारी उमा भारती के साथ मौजूद थे, जिस कारण बदरीनाथ धाम में कोरोना संक्रमण का भय बना हुआ है.

इससे पहले 23 सितंबर को उमा भारती ने केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए थे. उस दौरान उन्होंने राज्य मंत्री धन सिंह रावत के मंदिर में पूजा-अर्चना भी की थी. जहां बाद में धन सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उनका भी कोरोना टेस्ट किया गया था. जिसमें वो नेगेटिव आई और बदरीनाथ यात्रा पर निकली थी.

20:08 October 03

पंजाब में 1,106 नए मामले

corona virus
पंजाब में कोरोना के आंकड़े

पंजाब में 1,106 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 61 मौतें हुई है. कुल 1,17,319 मामले हो गए हैं. 3,562 मौतें हो गई हैं और 14,289 एक्टिव केस हैं. 

19:54 October 03

उत्तराखंड : 503 नए मामले

corona virus
उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़े

उत्तराखंड में कोरोना के 503 नए मामले सामने आए हैं. कुल मामलों की संख्या 50,062 हो गई है. 

19:28 October 03

हिमाचल प्रदेश में कोरोना

corona virus
हिमाचल में कोरोना के आंकड़े

हिमाचल प्रदेश में 242 नए मामले सामने आए हैं. कुल 15,542 मामले हो गए हैं. 12,141 लोग ठीक हो गए हैं. 204  मौतें हो गई हैं और 3,172 एक्टिव केस हैं.

19:28 October 03

तमिलनाडु में 5,622 नए मामले 

तमिलनाडु में 5,622 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 5,596 लोग ठीक हुए हैं और 65 मौतें हुई है. कुल 6,14,507 मामले हो गए हैं. 5,58,534 लोग ठीक हो गए हैं. 9,718 मौतें हो गई हैं और 46,255 एक्टिव केस हैं. 

19:27 October 03

आंध्र प्रदेश में कुल 6,51,791 लोग हुए स्वस्थ 

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 6,224 नए मामले सामने आए हैं. 7,798 लोग स्वस्ख हुए हैं और 41 लोगों की मौत हुई है. कुल मामले 7,13,014 हो गए हैं, 6,51,791 लोग ठीक हो गए हैं और 55,282 एक्टिव केस हैं. 5,941 मौतें हो गई हैं. 

19:27 October 03

राजस्थान में कोरोना से गई 1,530 लोगों की जान 

राजस्थान में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 2,150 नए मामले सामने आए हैं. 2,003 लोग स्वस्थ हुए हैं और 14 लोगों की मौत हुई है. कुल मामलों की संख्या 1,41,846 हो गई है. 21,075 सक्रिय मामले हैं. 1,19,241 लोग स्वस्थ हो गए हैं. 1,530 लोग अपनी जान गनां चुके हैं. 

19:27 October 03

चंड़ीगढ़ में 1,792 सक्रिय मामले

corona virus
चंड़ीगढ़ में कोरोना के आंकड़े

चंड़ीगढ़ में 148 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा 12,360 हो गया है. 1,792 सक्रिय मामले हैं, 172 लोगों की मौत हो गई है और 10,396 लोग स्वस्थ हो गए हैं. 

19:27 October 03

दिल्ली में 2,258 नए मामले

corona virus
दिल्ली में कोरोना के आंकड़े

दिल्ली में 2,258 नए मामले सामने आए हैं. 3,440 लोग स्वस्थ हुए हैं. 34 लोगों की मौत हुई है. कुल मामले 2,87,930 हो गए हैं. वहीं 2,57,224 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और कुल 5,472 लोगों की मौत हो गई है. 25,234 सक्रिय मामले हैं. 

19:26 October 03

मणिपुर में 24 सीएपीएफ के जवान संक्रमित 

मणिपुर में कोरोना के 252 नए मामले सामने आए हैं. इसमें से 24 सीएपीएफ के जवान हैं. कुल संक्रमितों की संख्या 11,649 हो गई है. इसमें से 2,497 एक्टिव केस हैं. 9,081 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 72 लोगों की मौत हो गई है. रिकवरी रेट 77.95 % हो गया है. 

15:14 October 03

दिल्ली में सकारात्मकता दर घटकर 5.19% हुई

दिल्ली में कोरोना के नए मामले
दिल्ली में कोरोना के नए मामले

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड जांच के लिए किए गए 56,258 नमूनों में से 2,920 पॉजिटिव पाए गए. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना सकारात्मकता दर घटकर 5.19% हो गई है.

15:08 October 03

कोरोना से संक्रमित हुए एथलीट्स की निगरानी के निर्देश

कोरोना से संक्रमित हुए एथलीट्स की निगरानी के निर्देश
कोरोना से संक्रमित हुए एथलीट्स की निगरानी के निर्देश

केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय ने भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) के सभी अधिकारियों और केंद्रों को उन एथलीट्स की प्रगति की निगरानी करने के लिए कहा है, जो कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे और वर्तमान में एसएआई के केंद्रों में प्रशिक्षण ले रहे हैं.

10:20 October 03

24 घंटों में 11,32,675 नमूनों का हुआ परीक्षण

corona in india
भारत में हुए अब तक कुल कोरोना परीक्षण

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार दो अक्टूबर तक कोविड-19 के लिए कुल 7,78,50,403 नमूनों का परीक्षण किए गए हैं, इनमें से 11,32,675 नमूनों का कल परीक्षण किए गए थे. 

09:21 October 03

भारत में कोरोना वायरस लाइव

नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 के 79,476 नए मामले सामने आने के बाद शनिवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 64 लाख से अधिक हो गई, जबकि 54,27,707 लोग अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 64,73,545 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से और 1,069 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,00,842 हो गई है.

आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कोरोना वायरस संक्रमण के 9,44,996 मरीज उपचाराधीन हैं.

Last Updated : Oct 3, 2020, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.