नई दिल्ली : मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल (एमएएचएसआर) कॉरिडोर के तहत वडोदरा और अहमदाबाद के बीच स्टील के 28 पुलों को बनाने के लिए टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड और लार्सन एंड टूब्रो-आईएचआई इंफ्रास्ट्रक्चर समेत आठ कंपनियों ने रुचि जाहिर की है.
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने मुंबई और अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए दो पैकजों के संबंध में शुक्रवार को तकनीकी बोलियों की शुरुआत की.
एनएचएसआरसीएल ने एक बयान में कहा कि निविदा के एक पैकेज में रेलवे लाइनों, नदियों, राजमार्गों, सड़क और अन्य संरचनाओं पर स्टील के 28 पुलों को तैयार किया जाना है.
दूसरा पैकेज गुजरात में वडोदरा और अहमदाबाद के बीच 88 किलोमीटर के खंड के डिजाइन और निर्माण से जुड़ा है. इसके तहत आणंद-नाडियाड में एलिवेटेड हाई स्पीड रेलवे स्टेशन (एचआरएस) और पांच पुल तथा 25 क्रॉसिंग का भी निर्माण किया जाना है.
टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, एफकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड समेत आठ कंपनियों ने 28 पुलों को तैयार करने की निविदा में भागीदारी की है.
लार्सन एंड टूब्रो-आईएचआई इंफ्रास्ट्रक्चर सिस्टम कंसोर्टियम को छोड़कर इसमें शामिल सभी भारतीय कंपनी हैं. लार्सन एंड टूब्रो-आईएचआई इंफ्रास्ट्रक्चर सिस्टम कंसोर्टियम भारतीय और जापानी कंपनियों का समूह है.