मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और NCP 125-125 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे. 38 सीटों पर अन्य सहयोगी दल के उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे.
सीटों के बंटवारे के बाद NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा, कांग्रेस, राकांपा, शाकप, जोगेंद्र कवाडे, स्वाभिमानी राजू शेट्टी और अन्य वामपंथी दल चुनाव लड़ेंगे. पवार ने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव में नए चेहरों को मौका दिया जाएगा.
2014 में हुए 13वें विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 42, जबकि NCP को 41 सीटें मिली थी.
साल 2014 में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में बीजेपी के 122 विधायक, जबकि शिवसेना के 63 विधायक निर्वाचित हुए थे. इसके बाद देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में बीजेपी ने सरकार बनाई थी.
पिछले पांच साल में कई विधायकों ने अपनी पार्टी छोड़ने का भी एलान किया, जिससे समीकरण में बदलाव हुए. 2019 के विधानसभा चुनाव के ठीक पहले कई निर्वाचित विधायक बीजेपी-कांग्रेस-शिवसेना जैसी पार्टियों में दल बदलते दिखे.