नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) आज तड़के कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के आवास पर पहुंची है. मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय ने INX मीडिया मामले के संबंध में उनकी दोनों अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. सीबीआई की टीम एक बार फिर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के घर पहुंची है. बता दें कि सीबीआई और ईडी की टीम मंगलवार की रात से ही चिदंबरम की तलाश में हैं. आज इसी मसले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
आज सुबह-सुबह सीबीआई की टीम पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के घर पहुंची. सीबीआई और ईडी कल रात से ही चिदंबरम की तलाश में हैं. संभावना है कि चिदंबरम के मसले पर सुप्रीम कोर्ट में सुबह 10.30 बजे सुनवाई होनी है.
आईनेक्स मीडिया मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए चिदंबरम ने दिल्ली उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी. लेकिन न्यायालय ने उनकी याचिका खारिज कर दी. न्यायमूर्ति सुनील गौड़ ने कहा कि इस मामले में जो सबूत अदालत के समक्ष पेश किए गए हैं, उनसे प्रथमदृष्ट्या साबित होता है कि याचिकाकर्ता इस मामले (आईएनएक्स) का मुख्य साजिशकर्ता है.
पढ़ें-पी. चिदंबरम की अग्रिम जमानत पर आज SC में सुनवाई
अदालत ने कहा कि चिदंबरम भले ही पूर्व वित्तमंत्री और मौजूदा सांसद हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं कि अहम पद पर बैठकर गलती नहीं की जा सकती. इसलिए यह जरूरी है कि याचिकाकर्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाए.
बता दें कि उच्च न्यायालय के इस फैसले के बाद चिदंबरम के पास गिरफ्तारी से बचने के लिए अब सिर्फ सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा ही बचा है.
उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय दरवाजा खटखटाया और तत्काल सुनवाई की मांग की. न्यायालय बुधवार सुबह याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया है. संभावना है कि सुबह 10.30 बजे याचिका पर सुनवाई होगी.