ETV Bharat / bharat

चिदंबरम केस : सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई, CBI-ED का लुकआउट सर्कुलर

चिदंबरम. (डिजाइन फोटो)
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 10:19 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 6:12 PM IST

19:01 August 21

सीबीआई-ED ने चिदंबरम के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने चिदंबरम के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. इससे चिदंबरम के देश से भागने पर रोक लगेगी.

अधिकारियों के मुताबिक सीबीआई ने सभी एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी किया है. एयरपोर्ट को निर्देश दिए गए हैं, कि चिदंबरम को किसी भी विमान में न बैठने दिया जाए.

जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी चिदंबरम के खिलाफ नया लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. ये आईएनएक्स मीडिया स्कैम में जारी किया गया है.

17:24 August 21

शुक्रवार को CJI की कोर्ट में सुना जाएगा चिदंबरम का केस

चिदंबरम मामले पर जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

बताया जाता है कि चिदंबरम की याचिका में दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने की मांग की गई है. बता दें कि हाईकोर्ट ने चिदंबरम को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया है.

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने आज रजिस्ट्रार (ज्यूडिशियल) को निर्देश दिया कि इस केस को शुक्रवार को लिस्ट किया जाए.

रजिस्ट्रार ने चिदंबरम के वकीलों को सूचित किया कि इस केस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी. रजिस्ट्रार से सूचना मिलने के बाद कपिल सिब्बल की अगुवाई में चिदंबरम के वकीलों ने परामर्श केंद्र में संक्षिप्त विचार-विमर्श किया. इसके बाद वे सुप्रीम कोर्ट से रवाना हो गए.

16:35 August 21

चिदंबरम के केस को तत्काल लिस्ट कराने की कोशिश फेल, शुक्रवार को सुनवाई

  • जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को चिदंबरम के केस पर सुनवाई होगी.
  • वकीलों ने कहा कि वे केस को आज ही लिस्ट कराने का प्रयास कर रहे हैं.
  • चिदंबरम के वकील सुप्रीम कोर्ट के परामर्श केंद्र में याचिका मेंशन करने से पहले विचार करते रहे.
  • चिदंबरम के वकीलों के केस मेंशन करने से पहले ही सीजेआई गोगोई की कोर्ट ने आज की कार्यवाही खत्म कर दी.
  • सीजेआई की कोर्ट से बाहर आने के बाद चिदंबरम के वकील ने कहा कि वे केस लिस्ट होने के लिए रजिस्ट्रार के संदेश का इंतजार कर रहे हैं.

14:53 August 21

CJI गोगोई की कोर्ट में मौजूद हैं चिदंबरम के वकील

सुप्रीम कोर्ट में चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद और विवेक तन्खा सीजेआई रंजन गोगोई की अदालत में मौजूद हैं.

चिदंबरम के वकील सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम जमानत की याचिका दाखिल करने का प्रयास कर रहे हैं. इससे पहले हाईकोर्ट अंतरिम जमानत से इनकार कर चुकी है.

14:30 August 21

चिदंबरम को झटका, नहीं मिली राहत

जस्टिस रमन्ना ने चिदंबरम की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया. अब बिना सीजेआई के आदेश के मामले पर सुनवाई नहीं होगी. उनकी याचिका की लिस्टिंग को लेकर विवाद था. 
जस्टिस रमन्ना ने कहा कि सीजेआई के आदेश के बाद ही केस की लिस्टिंग होगी. यह बेंच आदेश पारित नहीं कर सकती है. इससे ज्यादा हम कुछ नहीं कर सकते हैं. 
रमन्ना ने कहा कि उन्हें रजिस्ट्रार ने बताया है कि याचिका में कुछ खामियां हैं. चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि इसे दूर कर लिया गया है. 


 

13:40 August 21

चिदंबरम की याचिका में खामी

etvbharat
चिदंबरम की याचिका में निकली खामी

सुप्रीम कोर्ट में पी. चिदंबरम की तरफ से जो याचिका दायर की गई है, उसमें कुछ खामी है. ऐसे में गलत याचिका को सीजेआई के सामने लिस्ट नहीं किया जा सकता है. फिलहाल चिदंबरम के वकील इसे दूर करने में लगे हैं, ताकि सुनवाई में किसी भी तरह की रुकावट न आ पाए.

12:57 August 21

rahul gandhi
राहुल गांधी का ट्वीट

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चिदंबरम की छवि खराब करने के लिए मोदी सरकार ईडी, सीबीआई और मीडिया का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है, वे इसकी कड़ी निंदा करते हैं.

12:41 August 21

सीबीआई ने फाइल की कैविएट

etvbharat cbi
CBI ने कैविएट फाइल किया

सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट फाइल किया है. इसमें सीबीआई ने प्रार्थना की है कि चिदंबरम की याचिका पर फैसला सुनाने से पहले उन्हें भी अपना तथ्य रखने का मौका मिले. यानि अब सुप्रीम कोर्ट सीबीआई का भी पक्ष सुनेगी, तभी चिदंबरम की याचिका पर फैसला सुनाया जाएगा. 

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चिदंबरम की गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाली याचिका के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में विरोध पत्र (कैविएट) दायर किया है. सीबीआई का कहना है कि कोर्ट हमें सुने बिना कोई आदेश पारित नहीं करे.
 

11:56 August 21

11:40 August 21

उच्चतम न्यायालय ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की वह अपील तत्काल सूचीबद्ध करने पर विचार के लिए प्रधान न्यायाधीश के समक्ष रखी जाएगी जिसमें उन्होंने आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तारी से पूर्व जमानत के लिए दी गई, अपनी याचिका खारिज करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती दी है.

न्यायमूर्ति एन वी रमण ने चिदंबरम की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल से कहा कि मामला प्रधान न्यायाधीश के समक्ष रखा जाएगा.

गौरतलब है कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ्तारी से किसी भी तरह का संरक्षण देने से मना कर दिया था.

11:28 August 21

etvbharat ed
ईडी ने जारी किया नोटिस

एक तरफ सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबरम की अर्जी पर तुरंत सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. वहीं समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने चिदंबरम के विदेश भागने की आशंका के बीच उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है.

10:49 August 21

चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू हो चुकी है. जस्टिस रमन्ना ने चिदंबरम मामले को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के पास भेज दिया है. 

मामले की फौरन सुनवाई पर सीजेआई रंजन गोगोई फैसला करेंगे. चिदंबरम के वकीलों की टीम सीजेआई के पास जा रहे हैं. लंच टाइम में सीजेआई चिदंबरम की अर्जी पर फैसला करेंगे. कपिल सिब्बल ने कहा कि सुनवाई होने तक गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए. ये गंभीर मामला है इसलिए जल्द सुनवाई होनी चाहिए.
 

10:43 August 21

कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद, विवेक तनखा सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. ये सभी चिदंबरम केस में पैरवी करेंगे.
 

10:42 August 21

सलमान खुर्शीद की प्रतिक्रिया

चिदंबरम मामले में वकील और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि सीबीआई की कार्रवाई अन्यायपूर्ण है.

10:23 August 21

etvbharat
प्रियंका गांधी का ट्वीट

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम पर आईएनएक्स मीडिया करप्शन मामले में गिरफ्तारी की तलवार लटकी है. कांग्रेस पार्टी बचाव में उनका खुलकर समर्थन कर रही है. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने चिदंबरम के पक्ष में ट्वीट किया और कहा कि पार्टी हर वक्त उनके साथ खड़ी है.

प्रियंका ने ट्वीट में लिखा, 'बहुत योग्य और सम्मानित राज्यसभा सदस्य पी. चिदंबरम जी ने दशकों तक देश की सेवा की है जिनमें वित्त मंत्री और गृह मंत्री के रूप में की गई उनकी सेवा भी शामिल है. वे सरकार की असफलताओं को उजागर करते रहते हैं, लेकिन कायर सचाई से असहज हो जाते हैं, इसलिए शर्मनाक तरीके से उन्हें टारगेट किया जा रहा है. हम उनके साथ खड़े हैं और सचाई के लिए लड़ते रहेंगे, चाहे नतीजे जो भी हों.'
 

10:14 August 21

चिदंबरम लाइव अपडेट

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) आज तड़के कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के आवास पर पहुंची है. मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय ने INX मीडिया मामले के संबंध में उनकी दोनों अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. सीबीआई की टीम एक बार फिर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के घर पहुंची है. बता दें कि सीबीआई और ईडी की टीम मंगलवार की रात से ही चिदंबरम की तलाश में हैं. आज इसी मसले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.

आज सुबह-सुबह सीबीआई की टीम पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के घर पहुंची. सीबीआई और ईडी कल रात से ही चिदंबरम की तलाश में हैं. संभावना है कि चिदंबरम के मसले पर सुप्रीम कोर्ट में सुबह 10.30 बजे सुनवाई होनी है.

आईनेक्स मीडिया मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए चिदंबरम ने दिल्ली उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी. लेकिन न्यायालय ने उनकी याचिका खारिज कर दी. न्यायमूर्ति सुनील गौड़ ने कहा कि इस मामले में जो सबूत अदालत के समक्ष पेश किए गए हैं, उनसे प्रथमदृष्ट्या साबित होता है कि याचिकाकर्ता इस मामले (आईएनएक्स) का मुख्य साजिशकर्ता है.

पढ़ें-पी. चिदंबरम की अग्रिम जमानत पर आज SC में सुनवाई

अदालत ने कहा कि चिदंबरम भले ही पूर्व वित्तमंत्री और मौजूदा सांसद हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं कि अहम पद पर बैठकर गलती नहीं की जा सकती. इसलिए यह जरूरी है कि याचिकाकर्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाए.

बता दें कि उच्च न्यायालय के इस फैसले के बाद चिदंबरम के पास गिरफ्तारी से बचने के लिए अब सिर्फ सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा ही बचा है.

उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय दरवाजा खटखटाया और तत्काल सुनवाई की मांग की. न्यायालय बुधवार सुबह याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया है. संभावना है कि सुबह 10.30 बजे याचिका पर सुनवाई होगी.

19:01 August 21

सीबीआई-ED ने चिदंबरम के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने चिदंबरम के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. इससे चिदंबरम के देश से भागने पर रोक लगेगी.

अधिकारियों के मुताबिक सीबीआई ने सभी एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी किया है. एयरपोर्ट को निर्देश दिए गए हैं, कि चिदंबरम को किसी भी विमान में न बैठने दिया जाए.

जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी चिदंबरम के खिलाफ नया लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. ये आईएनएक्स मीडिया स्कैम में जारी किया गया है.

17:24 August 21

शुक्रवार को CJI की कोर्ट में सुना जाएगा चिदंबरम का केस

चिदंबरम मामले पर जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

बताया जाता है कि चिदंबरम की याचिका में दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने की मांग की गई है. बता दें कि हाईकोर्ट ने चिदंबरम को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया है.

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने आज रजिस्ट्रार (ज्यूडिशियल) को निर्देश दिया कि इस केस को शुक्रवार को लिस्ट किया जाए.

रजिस्ट्रार ने चिदंबरम के वकीलों को सूचित किया कि इस केस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी. रजिस्ट्रार से सूचना मिलने के बाद कपिल सिब्बल की अगुवाई में चिदंबरम के वकीलों ने परामर्श केंद्र में संक्षिप्त विचार-विमर्श किया. इसके बाद वे सुप्रीम कोर्ट से रवाना हो गए.

16:35 August 21

चिदंबरम के केस को तत्काल लिस्ट कराने की कोशिश फेल, शुक्रवार को सुनवाई

  • जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को चिदंबरम के केस पर सुनवाई होगी.
  • वकीलों ने कहा कि वे केस को आज ही लिस्ट कराने का प्रयास कर रहे हैं.
  • चिदंबरम के वकील सुप्रीम कोर्ट के परामर्श केंद्र में याचिका मेंशन करने से पहले विचार करते रहे.
  • चिदंबरम के वकीलों के केस मेंशन करने से पहले ही सीजेआई गोगोई की कोर्ट ने आज की कार्यवाही खत्म कर दी.
  • सीजेआई की कोर्ट से बाहर आने के बाद चिदंबरम के वकील ने कहा कि वे केस लिस्ट होने के लिए रजिस्ट्रार के संदेश का इंतजार कर रहे हैं.

14:53 August 21

CJI गोगोई की कोर्ट में मौजूद हैं चिदंबरम के वकील

सुप्रीम कोर्ट में चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद और विवेक तन्खा सीजेआई रंजन गोगोई की अदालत में मौजूद हैं.

चिदंबरम के वकील सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम जमानत की याचिका दाखिल करने का प्रयास कर रहे हैं. इससे पहले हाईकोर्ट अंतरिम जमानत से इनकार कर चुकी है.

14:30 August 21

चिदंबरम को झटका, नहीं मिली राहत

जस्टिस रमन्ना ने चिदंबरम की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया. अब बिना सीजेआई के आदेश के मामले पर सुनवाई नहीं होगी. उनकी याचिका की लिस्टिंग को लेकर विवाद था. 
जस्टिस रमन्ना ने कहा कि सीजेआई के आदेश के बाद ही केस की लिस्टिंग होगी. यह बेंच आदेश पारित नहीं कर सकती है. इससे ज्यादा हम कुछ नहीं कर सकते हैं. 
रमन्ना ने कहा कि उन्हें रजिस्ट्रार ने बताया है कि याचिका में कुछ खामियां हैं. चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि इसे दूर कर लिया गया है. 


 

13:40 August 21

चिदंबरम की याचिका में खामी

etvbharat
चिदंबरम की याचिका में निकली खामी

सुप्रीम कोर्ट में पी. चिदंबरम की तरफ से जो याचिका दायर की गई है, उसमें कुछ खामी है. ऐसे में गलत याचिका को सीजेआई के सामने लिस्ट नहीं किया जा सकता है. फिलहाल चिदंबरम के वकील इसे दूर करने में लगे हैं, ताकि सुनवाई में किसी भी तरह की रुकावट न आ पाए.

12:57 August 21

rahul gandhi
राहुल गांधी का ट्वीट

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चिदंबरम की छवि खराब करने के लिए मोदी सरकार ईडी, सीबीआई और मीडिया का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है, वे इसकी कड़ी निंदा करते हैं.

12:41 August 21

सीबीआई ने फाइल की कैविएट

etvbharat cbi
CBI ने कैविएट फाइल किया

सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट फाइल किया है. इसमें सीबीआई ने प्रार्थना की है कि चिदंबरम की याचिका पर फैसला सुनाने से पहले उन्हें भी अपना तथ्य रखने का मौका मिले. यानि अब सुप्रीम कोर्ट सीबीआई का भी पक्ष सुनेगी, तभी चिदंबरम की याचिका पर फैसला सुनाया जाएगा. 

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चिदंबरम की गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाली याचिका के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में विरोध पत्र (कैविएट) दायर किया है. सीबीआई का कहना है कि कोर्ट हमें सुने बिना कोई आदेश पारित नहीं करे.
 

11:56 August 21

11:40 August 21

उच्चतम न्यायालय ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की वह अपील तत्काल सूचीबद्ध करने पर विचार के लिए प्रधान न्यायाधीश के समक्ष रखी जाएगी जिसमें उन्होंने आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तारी से पूर्व जमानत के लिए दी गई, अपनी याचिका खारिज करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती दी है.

न्यायमूर्ति एन वी रमण ने चिदंबरम की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल से कहा कि मामला प्रधान न्यायाधीश के समक्ष रखा जाएगा.

गौरतलब है कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ्तारी से किसी भी तरह का संरक्षण देने से मना कर दिया था.

11:28 August 21

etvbharat ed
ईडी ने जारी किया नोटिस

एक तरफ सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबरम की अर्जी पर तुरंत सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. वहीं समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने चिदंबरम के विदेश भागने की आशंका के बीच उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है.

10:49 August 21

चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू हो चुकी है. जस्टिस रमन्ना ने चिदंबरम मामले को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के पास भेज दिया है. 

मामले की फौरन सुनवाई पर सीजेआई रंजन गोगोई फैसला करेंगे. चिदंबरम के वकीलों की टीम सीजेआई के पास जा रहे हैं. लंच टाइम में सीजेआई चिदंबरम की अर्जी पर फैसला करेंगे. कपिल सिब्बल ने कहा कि सुनवाई होने तक गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए. ये गंभीर मामला है इसलिए जल्द सुनवाई होनी चाहिए.
 

10:43 August 21

कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद, विवेक तनखा सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. ये सभी चिदंबरम केस में पैरवी करेंगे.
 

10:42 August 21

सलमान खुर्शीद की प्रतिक्रिया

चिदंबरम मामले में वकील और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि सीबीआई की कार्रवाई अन्यायपूर्ण है.

10:23 August 21

etvbharat
प्रियंका गांधी का ट्वीट

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम पर आईएनएक्स मीडिया करप्शन मामले में गिरफ्तारी की तलवार लटकी है. कांग्रेस पार्टी बचाव में उनका खुलकर समर्थन कर रही है. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने चिदंबरम के पक्ष में ट्वीट किया और कहा कि पार्टी हर वक्त उनके साथ खड़ी है.

प्रियंका ने ट्वीट में लिखा, 'बहुत योग्य और सम्मानित राज्यसभा सदस्य पी. चिदंबरम जी ने दशकों तक देश की सेवा की है जिनमें वित्त मंत्री और गृह मंत्री के रूप में की गई उनकी सेवा भी शामिल है. वे सरकार की असफलताओं को उजागर करते रहते हैं, लेकिन कायर सचाई से असहज हो जाते हैं, इसलिए शर्मनाक तरीके से उन्हें टारगेट किया जा रहा है. हम उनके साथ खड़े हैं और सचाई के लिए लड़ते रहेंगे, चाहे नतीजे जो भी हों.'
 

10:14 August 21

चिदंबरम लाइव अपडेट

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) आज तड़के कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के आवास पर पहुंची है. मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय ने INX मीडिया मामले के संबंध में उनकी दोनों अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. सीबीआई की टीम एक बार फिर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के घर पहुंची है. बता दें कि सीबीआई और ईडी की टीम मंगलवार की रात से ही चिदंबरम की तलाश में हैं. आज इसी मसले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.

आज सुबह-सुबह सीबीआई की टीम पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के घर पहुंची. सीबीआई और ईडी कल रात से ही चिदंबरम की तलाश में हैं. संभावना है कि चिदंबरम के मसले पर सुप्रीम कोर्ट में सुबह 10.30 बजे सुनवाई होनी है.

आईनेक्स मीडिया मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए चिदंबरम ने दिल्ली उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी. लेकिन न्यायालय ने उनकी याचिका खारिज कर दी. न्यायमूर्ति सुनील गौड़ ने कहा कि इस मामले में जो सबूत अदालत के समक्ष पेश किए गए हैं, उनसे प्रथमदृष्ट्या साबित होता है कि याचिकाकर्ता इस मामले (आईएनएक्स) का मुख्य साजिशकर्ता है.

पढ़ें-पी. चिदंबरम की अग्रिम जमानत पर आज SC में सुनवाई

अदालत ने कहा कि चिदंबरम भले ही पूर्व वित्तमंत्री और मौजूदा सांसद हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं कि अहम पद पर बैठकर गलती नहीं की जा सकती. इसलिए यह जरूरी है कि याचिकाकर्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाए.

बता दें कि उच्च न्यायालय के इस फैसले के बाद चिदंबरम के पास गिरफ्तारी से बचने के लिए अब सिर्फ सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा ही बचा है.

उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय दरवाजा खटखटाया और तत्काल सुनवाई की मांग की. न्यायालय बुधवार सुबह याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया है. संभावना है कि सुबह 10.30 बजे याचिका पर सुनवाई होगी.

Intro:Body:

LIVE UPDATE : चिदंबरम के घर पर सीबीआई टीम,10.30 बजे SC में सुनवाई


Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 6:12 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.