श्रीनगर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मेहराजउद्दीन मल्ला को पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. जम्मू-कश्मीर के बारामूला में भाजपा नेता को अगवा किए जाने की खबर सामने आई थी. अपहृत की पहचान मेहराज के रूप में की गई थी.
पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा, कि मल्ल को पुलिस द्वारा बचाया गया है. उन्होंने कहा कि जांच और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद आगे का विवरण साझा किया जाएगा.
मेहराज वाटरगाम मुनिसिपल कमेटी के उपाध्यक्ष हैं. इस मामले पर भाजपा प्रवक्ता मनसूर अहमद ने कहा कि ऐसा करके लोकतंत्र को दबाने की कोशिश की जा रही है. वहीं पुलिस ने कहा था कि मेहराज को उनकी कार से अगवा कर लिया गया था. इस पर एक मामला दर्ज करके अज्ञात बदमाशों की तलाश की जा रही है.
इस तरह की घटनाओं से पार्टी के कार्यकर्ताओं में डर है. उत्तर कश्मीर के दो भाजपा नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है. बारामुला से भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के अध्यक्ष मरूफ भट ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
कुपवाड़ा के बीजेपी उपाध्यक्ष आसिफ अहमद ने भी व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर : आतंकियों ने भाजपा नेता को पिता और भाई सहित मौत के घाट उतारा
बता दें कि इसके पहले जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में संदिग्ध आतंकियों ने भाजपा राज्य कार्यकारिणी के सदस्य वसीम बारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आतंकियों ने भाजपा नेता के पिता और भाई को भी गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद सात केंद्रशासित प्रदेश के सात पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया था.
आईजी विजय कुमार ने बताया था कि सेना और सीआरपीएफ अधिकारियों की उपस्थिति में सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान पता चला कि लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों ने हमले को अंजाम दिया था.
पढ़ें :- बांदीपोरा के भाजपा नेता वसीम बारी की हत्या में लश्कर ए तैयबा का हाथ