कोलकाता: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की कोलकाता में होने वाली रैली और रोड शो को लेकर विवाद हो गया है. पुलिस ने आयोजकों से परमिशन पत्र सौंपने को कहा है. ऐसा नहीं करने पर मंच तोड़ने की बात कही गई है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. इस बीच वहां पर लगे हुए कई पोस्टर और बैनर हटा लिए गए.
गौरतलब है पश्चिम बंगाल सरकार ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में राज्य सरकार ने आयोग से लोकसभा चुनाव के सांतवे चरण के दौरान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की राज्य में तैनाती की मांग की है.
भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि तृणमूल कांग्रस के समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने शाह के पोस्टर और बैनर हटा दिए हैं. उत्तरी कोलकाता में अमित शाह रैली करने वाले हैं.
इससे पहले शाह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने कहा कि वह कोलकाता के धर्मतल्ला में आज आ रहे हैं. मेरा यहां रोड शो है. धर्मतल्ला के शहीद मीनार मैदान से विवेकानंद हाउस तक कार्यक्रम रखा गया है.
भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा कि शाह की रैली में अडंगेबाजी लगाई जा रही है. ममता ने प्रशासन को भाजपा कार्यकर्ताओं को परेशान करने की खुली छूट दे दी है. पुलिस चाहती है कि यहां पर हम लाउडस्पीकर का उपयोग ना करें. ये चुनाव आचार संहिता है या फिर ममता की हठधर्मिता.