ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश : 25 ट्रांसजेंडरों ने फतह की 17 हजार फीट ऊंची चोटी

author img

By

Published : Oct 13, 2020, 9:55 AM IST

पर्यटन नगरी मनाली की 17 हजार फीट से ऊंची चोटी पर 25 ट्रांसजेंडर्स की टीम ने फतह हासिल की है. वहीं अब उनके हौसले को हर कोई सलाम भी कर रहा है. टीम के सदस्यों ने 6 अक्टूबर को फ्रेंडशिप पीक की चढ़ाई शुरू की थी और टीम ने 11 अक्टूबर को अपना मिशन पूरा कर लिया.

25 ट्रांसजेंडर्स ने फतह की ऊंची चोटी
25 ट्रांसजेंडर्स ने फतह की ऊंची चोटी

शिमला : पर्यटन नगरी मनाली की 17 हजार फीट से ऊंची चोटी पर 25 ट्रांसजेंडर्स की टीम ने फतह हासिल कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. वहीं, अब उनके हौसले को हर आदमी सलाम भी कर रहा है. टीम के सदस्यों ने 6 अक्टूबर को फ्रेंडशिप पीक की चढ़ाई शुरू की थी और टीम ने 11 अक्टूबर को अपना मिशन पूरा कर लिया. ऐसे में ट्रांसजेंडर समुदाय को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन अवसर मिला है.

ट्रांसजेंडर्स की टीम ने मिलकर जोश प्रोजेक्ट तैयार किया था. दल में शामिल छत्तीसगढ़ की मिस इंटरनेशनल ट्रांसक्वीन वीणा सेंद्रे और ब्यूटीशियन निकिता बजाज ने अपने दमखम और उत्साह के साथ छत्तीसगढ़ के ट्रांसजेंडर समुदाय को गौरवान्वित किया.

देश के कुल 25 ट्रांसजेंडर्स ने हिमालय की उच्चतम श्रृंखलाओं में से एक माउंट फ्रेंडशिप पीक पर ट्रैकिंग की और ऊंची पर्वतमाला की चोटी पर पहुंचकर अपने देश का तिरंगा फहराया. प्रोजेक्ट की अगुवाई देश के जाने-माने ट्रांसमैन बॉडीबिल्डर आर्यन पाशा और आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने की. इस प्रोजेक्ट में छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश एवं चंडीगढ़ के 25 ट्रांसजेंडर्स ने भाग लिया.

फ्रेंडशिप पीक की चढ़ाई छह अक्टूबर से शुरू की गई जिसे 11 अक्टूबर तक पूरा किया गया. जोश टीम के सभी सदस्य अपनी इस उपलब्धि से बहुत खुश हैं और सभी लोग स्वस्थ हैं. गौर रहे कि 17,348 फीट की ऊंचाई पर फ्रेंडशिप पीक है और इस शिखर की ओर बढ़ना कुछ कम नहीं है.

पढ़ें: गर्भवती महिलाओं के लिए 'अभिशाप' हैं किन्नौर के ये क्षेत्र, जानें आखिर क्या है वजह

वहीं अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान के निदेशक कर्नल नीरज राणा का कहना है कि ट्रांसजेंडर्स के दल ने उनसे चोटी पर चढ़ने का परामर्श लिया था और कुछ उपकरण भी लिए थे. ऊंची चोटी पांच पर चढ़ने वाले पर्वतारोहियों का संस्थान के द्वारा हर सम्भव सहयोग किया जाता है.

शिमला : पर्यटन नगरी मनाली की 17 हजार फीट से ऊंची चोटी पर 25 ट्रांसजेंडर्स की टीम ने फतह हासिल कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. वहीं, अब उनके हौसले को हर आदमी सलाम भी कर रहा है. टीम के सदस्यों ने 6 अक्टूबर को फ्रेंडशिप पीक की चढ़ाई शुरू की थी और टीम ने 11 अक्टूबर को अपना मिशन पूरा कर लिया. ऐसे में ट्रांसजेंडर समुदाय को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन अवसर मिला है.

ट्रांसजेंडर्स की टीम ने मिलकर जोश प्रोजेक्ट तैयार किया था. दल में शामिल छत्तीसगढ़ की मिस इंटरनेशनल ट्रांसक्वीन वीणा सेंद्रे और ब्यूटीशियन निकिता बजाज ने अपने दमखम और उत्साह के साथ छत्तीसगढ़ के ट्रांसजेंडर समुदाय को गौरवान्वित किया.

देश के कुल 25 ट्रांसजेंडर्स ने हिमालय की उच्चतम श्रृंखलाओं में से एक माउंट फ्रेंडशिप पीक पर ट्रैकिंग की और ऊंची पर्वतमाला की चोटी पर पहुंचकर अपने देश का तिरंगा फहराया. प्रोजेक्ट की अगुवाई देश के जाने-माने ट्रांसमैन बॉडीबिल्डर आर्यन पाशा और आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने की. इस प्रोजेक्ट में छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश एवं चंडीगढ़ के 25 ट्रांसजेंडर्स ने भाग लिया.

फ्रेंडशिप पीक की चढ़ाई छह अक्टूबर से शुरू की गई जिसे 11 अक्टूबर तक पूरा किया गया. जोश टीम के सभी सदस्य अपनी इस उपलब्धि से बहुत खुश हैं और सभी लोग स्वस्थ हैं. गौर रहे कि 17,348 फीट की ऊंचाई पर फ्रेंडशिप पीक है और इस शिखर की ओर बढ़ना कुछ कम नहीं है.

पढ़ें: गर्भवती महिलाओं के लिए 'अभिशाप' हैं किन्नौर के ये क्षेत्र, जानें आखिर क्या है वजह

वहीं अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान के निदेशक कर्नल नीरज राणा का कहना है कि ट्रांसजेंडर्स के दल ने उनसे चोटी पर चढ़ने का परामर्श लिया था और कुछ उपकरण भी लिए थे. ऊंची चोटी पांच पर चढ़ने वाले पर्वतारोहियों का संस्थान के द्वारा हर सम्भव सहयोग किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.