गोलपाड़ा: असम पुलिस राज्य में इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा की जा रही संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में असम पुलिस ने शुक्रवार रात गोलपाड़ा जिले के कोडलधोवा गांव से एक मस्जिद के इमाम समेत दो लोगों (Assam Police Detained Imam from Goalpara) को गिरफ्तार किया. तिनकोनियापारा मस्जिद के इमाम की पहचान अब्दुस सुब्हान के रूप में हुई है. आरोप है कि इमाम अब्दुस सुब्हान कथित तौर पर इस्लाम के नाम पर स्थानीय युवाओं को कट्टर बनाने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने गोलपाड़ा जिले के मटिया से अब्दुस सुब्हान के करीबी रिश्तेदार जलालुद्दीन को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि खुफिया जानकारी से कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिलने के बाद, असम पुलिस ने गोलपाड़ा सहित नौ से अधिक जिलों की पहचान की और उन्हें निगरानी में रखा गया है.
इससे पहले, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मीडिया को बताया कि इस्लामी कट्टरपंथी संगठन अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) के पांच से छह मॉड्यूल बांग्लादेश से असम में प्रवेश कर चुके हैं और राज्य के विभिन्न मदरसों में शरण लेने वाले मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथ की शिक्षा दे रहे हैं. बता दें, असम पुलिस ने पिछले एक महीने में राज्य के विभिन्न हिस्सों से 25 से अधिक लोगों को उनकी संदिग्ध गतिविधियों के लिए गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- असम 'जिहादी गतिविधियों' का अड्डा बन रहा है : CM सरमा