हैदराबाद : असम के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता हिमंत बिस्वा सरमा (Assam CM & BJP leader Himanta Biswa Sarma) ने कहा है कि वह दिन दूर नहीं जब यहां भी निजाम और ओवैसी का नाम हटा दिया जाएगा. जिस प्रकार से अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया गया और राम मंदिर का निर्माण शुरू कर दिया गया. उक्त बातें सीएम सरमा ने वारंगल में बेरोजगार युवाओं के एक कार्यक्रम में कहीं. इस दौरान तेलंगाना के भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय कुमार और भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण मौजूद थे.
वहीं तेलंगाना के वारंगल में सीएम सरमा ने कहा, 'भारत का इतिहास कहता है कि बाबर, औरंगजेब और निजाम ज्यादा दिन नहीं रह सके. मुझे यकीन है कि निजाम की विरासत पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी और भारतीय सभ्यता पर आधारित एक नई संस्कृति का उदय होगा.' उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी जैसे डिक्टेटर को लोगों ने बाहर फेंक दिया था, यहां नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार बनेगी. सरमा ने कहा कि यहां भारतीय जनता पार्टी का अपमान किया गया है, जिसका बदला हम चुनाव में लेकर रहेंगे.
ये भी पढ़ें - लद्दाख और लक्षद्वीप में हुई नए भाजपा प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति
सीएम सरमा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी कोई तानाशाह सीएम या पीएम बनता है तो देश में आपातकाल जैसी स्थिति पैदा हो जाती है. उन्होंने कहा कि हमें लड़ते रहना होगा और इसके परिणामस्वरूप एक नए तेलंगाना का निर्माण होगा.