चंडीगढ़ में ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने कार चालक से की हाथापाई, वीडियो वायरल होने के बाद हुए लाइन हाजिर - haryana news in hindi
🎬 Watch Now: Feature Video
चंडीगढ़: चंडीगढ़ की ट्रैफिक पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (traffic policeman fighting video in Chandigarh) हो रहा है. इस वायरल वीडियो में ट्रैफिक पुलिस कर्मी और फॉर्च्यूनर चालक आपस में उलझते नजर आ रहे हैं. इस दौरान पुलिसकर्मी और कार चालक के बीच हाथापाई भी होती दिखाई दे रही है. मिली जानकारी के अनुसार कार चालक को कार चलाते समय मोबाइल सुनने के लिए रोका गया था. इसके बाद एएसआई कार चालक के साथ धक्का-मुक्की करता नजर आया. वहीं हेड कांस्टेबल राहुल वीडियो बनाता दिख रहा है. इसके बाद एएसआई गाड़ी में बैठ गया, लेकिन राहुल फॉर्च्यूनर की चाबी को जबरदस्ती निकालने लगा. चालक जब चाबी नहीं छोड़ रहा था तो उसने जबरदस्ती चाबी छीन ली. इस पूरे प्रकरण को पीछे खड़ी कार में सवार एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो बाद में वायरल हो गया. इस वीडियो में जो ट्रैफिक पुलिस कर्मी थे उनकी पहचान हो गई है. वीडियो वायरल होने के बाद डीएसपी पलक गोयल ने एएसआई और सीनियर सिपाही को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही इस मामले में विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. जांच पूरी होने के बाद दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST