कपड़ा व्यापारी के साथ मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद, गुस्साए व्यापारियों ने किया प्रदर्शन - Etv Bharat Haryana News
🎬 Watch Now: Feature Video
रेवाड़ी: ब्रास मार्केट रेवाड़ी में देर रात कपड़ों की दुकान में करीब 6 बदमाशों ने व्यापारी पर जानलेवा हमला (trader assaulted in rewari) किया. जिसमें व्यापारी घायल हो गया. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. करनावास गांव रेवाड़ी में पवन कुमार और जय भगवान दो सगे भाई रहते हैं. दोनों भाइयों ने ब्रास मार्केट रेवाड़ी में jb कलेक्शन के नाम से रेडीमेंट कपड़े की दुकान खोली हुई है. देर रात दो युवक पवन कुमार की दुकन में आए और कपड़े दिखाने को कहा. कपड़े पसंद करने के बाद युवक बिना पैसे दिए कपडे़ ले जाने लगे. जब व्यापारी ने उनको रुपये देने को कहा तो करीब 6 युवकों ने व्यापारी पर हमला कर दिया. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. व्यापारी के मुताबिक आरोपी युवक अपने आप को भिवाड़ी का गुर्जर बता रहा था. इस घटना के विरोध में बारात मार्केट के व्यापारियों ने बाजार बंद कर प्रदर्शन (traders protest in rewari) किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:16 PM IST