सिरसा में श्रम अधिकारी के खिलाफ श्रमिकों ने किया प्रदर्शन, फूंका पुतला - sirsa latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
सिरसा: अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को भवन निर्माण कामगार श्रमिक सड़क (workers protest in sirsa) पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया. सबसे पहले श्रमिक डबवाली रोड टाउन पार्क में एकत्रित हुए और वहां से रोष मार्च निकालते हुए बरनाला रोड लघु सचिवालय स्थित श्रम विभाग के कार्यालय पहुंचे. बीच में श्रमिकों ने बरनाला रोड भूमण शाह चौक पर काफी देर रोष प्रदर्शन किया और सड़क को जाम कर दिया. जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई. भवन निर्माण कामगार श्रमिक यूनियन के जिला उप प्रधान नरेश कुमार ने कहा कि पिछले 1 साल से श्रम विभाग का अधिकारी कुर्सी पर बैठा हुआ है लेकिन किसी भी मजदूर की सुनवाई नहीं की जा रही है. हर साल सरकार छात्रवृत्ति देती है लेकिन भ्रष्ट अधिकारी श्रमिकों तक यह लाभ नहीं पहुंचने देते हैं. इसी के विरोध में आज श्रमिक सड़क पर प्रदर्शन करने को मजबूर हुए हैं.